Headlines

    Yuvraj Singh को टी20 विश्व कप 2024 के लिए ICC ने बनाया ब्रांड एंबेस्डर

    yuvraj singh
    Spread the love

    Yuvraj Singh: अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से 2007 के टी20 विश्व कप मे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भारत के पूर्व ऑल राउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को आईसीसी ने 2024 के टी20 विश्व कप के लिए ब्रांड एंबेस्डर बनाया है। युवराज ने इस मौके पर क्या कहा आइए जानते हैं।

    Yuvraj Singh बने T20 World Cup 2024 के ब्रांड एंबेस्डर

    भारतीय टीम ने अभी तक एक ही टी20 वर्ल्ड कप जीता है, और उस वर्ल्ड कप मे Yuvraj Singh ने अपना एक महत्वपूर्ण योगदान दिया था। और उसी वर्ल्ड कप मे इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड के ओवर मे युवराज सिंह के द्वारा लगाये हुए 6

    छक्के कौन भूल सकता है। आज भी हर भारतीय को एक ही ओवर मे लगाए युवराज के वो 6 छक्के याद हैं। टी20 क्रिकेट मे छक्कों की बरसात करने वाले युवराज सिंह की अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मे एक तरह से वापसी हुई है। दरअसल आईसीसी

    (ICC) ने युवराज सिंह को T20 World Cup 2024 के लिए ब्रांड एंबेस्डर बनाया है। युवराज ने कहा कि “टी20 विश्व कप को लेकर बहुत सारी अच्छी यादें हैं, और उन यादों मे एक ओवर मे 6 छक्के लगाना भी है। इसलिए टी20 विश्व कप 2024 का

    हिस्सा बनना मेरे लिए एक अच्छी बात है”। आपको बता दें कि इस मौके पर युवराज ने भारत के कुछ खिलाड़ियों को लेकर अपनी अपनी बात रखी।

    Yuvraj Singh ने सूर्याकुमार यादव पर रखी अपनी बात

    अपनी बल्लेबाजी से सब लोगों का दिल जीतने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव को Yuvraj Singh भारतीय टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी मानते हैं। युवराज ने कहा कि, “सूर्याकुमार यादव भारतीय टीम के एक अहम बल्लेबाज हैं, सूर्या

    जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं और मैदान मे आते ही जिस तरह से चौके और छक्के लगाते हैं, वह 15 गेंदों के अंदर ही, हारे हुए मैच को जीत मे तब्दील कर सकते हैं। इसलिए मेरे ख्याल से तो सूर्याकुमार यादव इस टी20 विश्व कप का हिस्सा होंगे और

    भारतीय टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे”। युवराज ने आगे कहा, “गेंदबाजी मे जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित होंगे। और भारतीय टीम मे एक लेग स्पिनर को भी देखना चाहता हूँ, यूज़वेन्द्र चहल अच्छी

    गेंदबाजी कर रहे हैं। लेकिन एक बल्लेबाज होने के नाते मैं कहना चाहूँगा कि सूर्याकुमार यादव भारतीय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।

    टी20 वर्ल्ड कप मे Yuvraj Singh चाहते हैं शिवम दुबे को टीम मे

    पिछले दो सीज़न से आईपीएल मे छक्कों की बरसात करने वाले चेन्नई सुपर किंग के बल्लेबाज शिवम दुबे को भी युवराज सिंह आने वाले T20 World Cup मे भारतीय टीम मे देखना चाहते हैं। युवराज ने शिवम दुबे को लेकर कहा, “शिवम दुबे भी एक ऐसे

    खिलाड़ी हैं, जिन्हे मे भारतीय टीम मे देखना चाहूँगा। हालाँकि वह भारतीय टीम मे अंदर बाहर हुए हैं, लेकिन इस आईपीएल मे बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनका स्ट्राइक रेट कमाल का है। और वह भी एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो कि भारतीय टीम के

    लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। हालाँकि उन्ही की तरह और भी खिलाड़ी हैं, जो कि कुछ समय से काफी अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन मैं शिवम दुबे को टीम मे देखना चाहूँगा।

    दिनेश कार्तिक को लेकर युवराज सिंह ने रखी अपनी राय

    yuvraj singh on dinesh kathik

    रॉयल चेलेंज बंगलोर मे एक फिनिशर की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक को लेकर भी Yuvraj Singh ने अपने राय रखी। दिनेश कार्तिक को लेकर युवराज सिंह ने कहा कि, “मैं दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम मे तभी देखना चाहूँगा, अगर इस बात

    कि गारंटी हो कि दिनेश प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। क्योंकि दिनेश को 2022 के विश्व कप मे लिया गया था लेकिन उन्हे खेलने का मौका नहीं मिला था। इसलिए अगर दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन मे शामिल नहीं किया जाता है, तो मुझे नहीं

    लगता है कि उन्हे T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम मे शामिल किया जाना चाहिए। मैं दिनेश को टीम मे देखना चाहूँगा, लेकिन वह मैच नहीं खेलते हैं, तो ऐसे युवा खिलाड़ी को टीम शामिल किया जाए जो कि मैच मे अंतर पैदा कर सके”।

    युवराज सिंह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर क्या कहा

    yuvraj singh on virat and rohit

    ऐसी उम्मीद कि जा रही है कि 2024 का टी20 वर्ल्ड कप रोहित शर्मा और विराट कोहली का आखिरी टी20 विश्व कप हो। और हो सकता है कि इस वर्ल्ड कप के बाद दोनों टी20 क्रिकेट से सन्यास भी लेलें। और इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को लेकर भी

    युवराज सिंह का कुछ ऐसा ही मानना है। युवराज ने रोहित और विराट को लेकर कहा कि, “रोहित शर्मा और विराट कोहली को T20 World Cup 2024 के खत्म हो जाने के बाद टी20 क्रिकेट से सन्यास ले लेना चाहिए और ओडीआई क्रिकेट और टेस्ट

    क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि एक समय के बाद लोग आपकी फॉर्म को भूल जाते हैं और आपकी उम्र के बारे मे बात करने लगते हैं”। Yuvraj Singh ने अपनी बात मे आगे कहा कि, “मैं टी20 क्रिकेट मे अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को टीम

    मे देखना चाहता हूँ। और इस टी20 विश्व कप के समाप्त हो जाने के बाद मैं चाहूँगा कि अधिक युवा खिलाड़ी भारतीय टीम मे शामिल हों और 2026 के टी20 वर्ल्ड कप तक अपनी जगह टीम मे बनाएं।

    T20 World Cup 2024 कितनी टीमें

    गौरतलब है कि टी20 विश्व कप मे पहली बार कई देशों की टीमें होंगी। और इस बार टी20 विश्व कप मे दुनिया की 20 टीमें हिस्सा लेंगी। और ये विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका मे खेला जाएगा और इस दौरान कुल 55 मैच खेले जाएंगे। 1 जून 2024

    को यूएसए और कनाडा के मैच से T20 World Cup 2024 की शुरुआत होगी। और 29 जून को बारबाडोस मे इस विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप मे भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच होने वाले मैच को लेकर भी क्रिकेट

    फैंस मे अभी से काफी उत्साह देखा जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून 2024 को न्यूयॉर्क मे मैच खेला जाएगा।

    ये भी पढ़ें : GT vs DC मैच मे ऋषभ पंत की टीम ने शुभमन गिल की टीम को आसानी से हराया

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *