Headlines

    Yograj Singh ने शुभमन गिल और रोहित शर्मा को लेकर कही बड़ी बात

    yograj singh
    Spread the love

    Yograj Singh : भारतीय पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर अपने इंटरव्यू के ज़रिए सुर्खियों में आते रहते हैं। योगराज सिंह (Yograj Singh) अधिकतर महेंद्र सिंह धोनी को लेकर की गई उनकी टिप्पणियों की वजह से चर्चाओं में रहते हैं। लेकिन इस बार योगराज सिंह रोहित शर्मा और शुभमन गिल को लेकर सुर्खियों में हैं।

    शुभमन गिल को लेकर Yograj Singh ने क्या कहा

    yograj singh ne shubhman gill par kya kaha

    अगले महीने की 2 तारीख से पुरुषों का टी20 विश्व कप 2024 शुरु होने जा रहा है। और इस बार भारतीय टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है। भारतीय टीम का स्क्वाड काफी अच्छा लग रहा है, लेकिन इस स्क्वाड मे बल्लेबाज शुभमन गिल को जगह

    नहीं दी गई है। शुभमन गिल की जगह यशस्वी जेसवाल को टीम में शामिल किया गया है और शुभमन को रिज़र्व खिलाड़ियों में रखा गया है। और अब शुभमन गिल को लेकर ही योगराज सिंह ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू अपनी बात रखी है। Yograj

    Singh ने अपने इंटरव्यू में शुभमन गिल को लेकर कहा कि, “शुभमन अपने करियर में टी20 क्रिकेट में काफी अच्छा कर रहा है और आईपीएल में भी काफी अच्छा कर रहा है। और वह पिछले कुछ समय से लगातार भारत के लिए खेल रहे हैं और उनमे

    क्रिकेट बोर्ड को भविष्य का कप्तान भी दिखाई दे रहा है। लेकिन इस सब के बावजूद भी सलेक्टर्स अचानक उन्हे टी20 विश्व कप के लिए नहीं चुनते, सही बताऊँ तो मुझे तो कुछ समझ नहीं आया। हालाँकि ऐसा पहले भी खिलाड़ियों के साथ होता था और आज भी होता है।

    रोहित शर्मा पर क्या बोले YOGRAJ SINGH

    yograj singh ne rohit sharma ko lekar kya kaha

    37 वर्ष के हो चले रोहित शर्मा इस टी20 विश्व कप मे कप्तानी करेंगे और रोहित शर्मा को लेकर कहा जाने लगा है कि उन्हे इस विश्व कप के बात टी20 क्रिकेट से सन्यास ले लेना चाहिए। और रोहित की उम्र को लेकर योगराज सिंह ने

    अपने इंटरव्यू मे बात की। दरअसल इंटरव्यू ले रहे पत्रकार ने योगराज सिंह से कहा कि 2024 चल रहा है और रोहित की उम्र भी बढ़ती जा रही है, तो क्या उन्हे इस विश्व कप के बाद टी20 क्रिकेट से सन्यास ले लेना चाहिए। रोहित शर्मा के सन्यास की बात

    पर योगराज सिंह ने कहा कि, ” उम्र के ऊपर जब बात होती है, तो मुझे सब बकवास लगता है। अगर 40-45 की उम्र मे कोई खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है तो उसकी उम्र से क्या लेना। दरअसल हमारे यहाँ जैसे ही खिलाड़ी 40 साल का होता है,

    वह सोचने लग जाता है कि बस अब उम्र हो गई, बच्चे हो गए”। योगराज ने अपनी बात में आगे कहा कि, “मोहिन्दर अमरनाथ 38 साल की उम्र में विश्व कप में मेन ऑफ द प्लेयर बने, मेन ऑफ द सीरीज़ बने और भारत को विश्व कप जिताके

    लाए। लेकिन विश्व कप के बाद उन्हे उम्र की वजह से टीम से निकाल दिया गया। इसलिए हमारे देश में ये जो एज फैक्टर है इसको निकाल देना सही होगा। रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग मेरी नज़र में महान खिलाड़ी हैं, इन दोनों खिलाड़ियों ने कभी

    अपनी फ़िटनस को लेकर ज्यादा सोचा ही नहीं। अगर ये दोनों खिलाड़ी अपनी फ़िटनस पर काम करते, तो ये ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कि 50 वर्ष की उम्र तक भारत के लिए खेलते। इसलिए किसी भी खिलाड़ी की उम्र मायने नहीं रखती, अगर कुछ मायने रखता है तो वह खिलाड़ियों की फ़िटनस है”।

    ये भी पढ़ें : Ishant Sharma और विराट कोहली के बीच मैदान पर दिखा मज़ाकिया अंदाज़

    ये भी पढ़ें : Yuvraj Singh को टी20 विश्व कप 2024 के लिए ICC ने बनाया ब्रांड एंबेस्डर

    FAQ

    Q : पहला टी20 विश्व कप कब और कहाँ हुआ था?

    Ans : पहला टी20 विश्व कप वर्ष 2007 में साउथ अफ़्रीका में हुआ था।

    Q : T20 वर्ल्ड कप 2024 में कितने मैच हैं?

    Ans : टी20 विश्व कप 2024 में कुल 55 मैच खेले जाएंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *