Headlines

    Tushar Deshpande ने इंस्टा स्टोरी से मचाया हड़कंप, RCB के फैंस के जख्मों पर छिड़का नमक

    tushar deshpande rcb post
    Spread the love

    Tushar Deshpande : एलिमिनेटर मे आरआर के खिलाफ हार जाने के बाद, हर आरसीबी फैंस को दुख हुआ है। और RCB की हार के बाद आईपीएल 2024 के चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल गेंदबाज तुषार देशपांडे ने आरसीबी को लेकर ऐसी इंस्टा स्टोरी लगाई, जिससे सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया और तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) को आखिरकार वो स्टोरी डिलीट करनी पड़ गई।

    Tushar Deshpande Instagram Story

    हर बार की तरह इस बार भी आरसीबी के फैंस अपनी टीम से उम्मीद कर रहे थे कि इस बार तो कम से कम रॉयल चेलेंजर्स बंगलोर आईपीएल की ट्रॉफी उठाएगी। लेकिन एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से हार जाने के बाद आरसीबी का और उनके

    फैंस का सपना इस बार भी अधूरा रह गया। आईपीएल से बाहर हो जाने के बाद आरसीबी का हर फ़ैन दुखी है। लेकिन आरसीबी की हार से जो लोग खुश हैं, उनमे चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस की गिनती ज़्यादा है। और इसकी वजह है लीग मैच में

    आरसीबी के द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स को मिली शिकस्त। लेकिन बात जब तक फैंस के बीच तक रहती है तो ठीक रहता है। लेकिन किसी भी टीम का कोई खिलाड़ी इसमे कूद पड़े तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों के दिलों में एक खटास पैदा हो जाती है।

    और इस खटास को पैदा करने की ग़लती की है चेन्नई सुपर किंग्स के तेज़ गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने। दरअसल तुषार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी मे एक स्टेशन की फोटो शेयर की, जिसमे लिखा हुआ था बेंगलुरू छावनी

    (Bengaluru Cant)। और तुषार द्वारा शेयर की गई फोटो को इस तरह से देखा गया Bengaluru Cant यानि कि रॉयल्स चेलेंजर्स बंगलोर नहीं कर सकती। तुषार देशपांडे के द्वारा ये फोटो शेयर करने के बाद, सोशल मीडिया पर उन्हे ट्रोल किया जाने

    लगा। जिसके बाद तुषार देशपांडे को अपनी वह इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट करनी पड़ गई, हालाँकि कई इंस्टा यूजर्स उस तस्वीर का स्क्रीनशॉट ले चुके थे। जिसके बाद ही वह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई और तुषार को ट्रोल किया गया।

    IPL 2024 मे CSK के लिए Tushar Deshpande ने किया अच्छा प्रदर्शन

    tushar deshpande ipl 2024 performance

    आईपीएल 2024 में अगर तुषार देशपांडे के प्रदर्शन की बात करें, तो तुषार ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है। खासकर दीपक चहर, मथीशा पथिराना और मुस्ताफिज़ूर रहमान जैसे गेंदबाजो के आईपीएल से बाहर हो जाने के बाद तुषार

    देशपांडे ने पेस अटैक की बागडोर संभाली, वह लाजवाब था। तुषार ने इस सीज़न में 13 मैचों में 17 विकेट्स लिए और इस दौरान उनका इक्नॉमि 8.83 का रहा। और उनका बेस्ट बोलिंग फिगर रहा 27 रन देकर 4 विकेट। तुषार की गेंदबाजी की

    अच्छी बात ये रही कि पिछले सीज़न के मुक़ाबले इस बात उनके इक्नॉमि मे सुधार देखने को मिला। पिछले सीज़न में उनका इक्नॉमि 9.92 था तो वहीं इस बार उनका इक्नॉमि 8.83 रहा। तुषार अधिकतर मैचों में काफी महँगे साबित होते हैं, लेकिन

    इसके साथ-साथ वह विकेट्स लेने मे भी कामयाब रहते हैं। और यही वजह है कि तुषार देशपांडे को सीएसके का स्टाफ काफी बैक करता है। और अगली आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है, देखना होगा कि सीएसके तुषार देशपांडे को रिटेन करती है या नहीं।

    ये भी अवश्य पढ़ें : Dinesh Karthik ने एलिमिनेटर में RR के खिलाफ RCB की हार के बाद लिया IPL से संन्यास

    ये भी अवश्य पढ़ें : MS Dhoni के अगले IPL सीज़न खेलने पर क्या बोले सीएसके के बेटिंग कोच माइक हस्सी

    ये भी अवश्य पढ़ें : Rohit Sharma डेल स्टेन का सामना करने से पहले उनकी गेंदबाजी के विडिओ देखते थे 100 बार

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *