Headlines

    Travis Head करना चाहते हैं सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर फोकस

    Travis Head
    Spread the love

    Travis Head : आईपीएल 2024 मे अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों का पसीना निकालने वाले SRH के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) बेशक सफ़ेद बॉल की क्रिकेट मे लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हों, लेकिन इसके बावजूद हेड टेस्ट क्रिकेट को ज़्यादा तवज्जो देना चाहते हैं। दरअसल ये बात ट्रेविस हेड ने पीटीआई से बात करते हुए कही।

    टेस्ट क्रिकेट को रखना चाहते हैं आगे Travis Head

    travis head news hindi

    किसी भी बल्लेबाज से पूछा जाए कि वह क्रिकेट के किस फॉर्मैट को ज़्यादा पसंद करते हैं, तो हर कोई क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट को ही अपनी पहली पसंद बताएगा है। और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड की भी पहली पसंद टेस्ट क्रिकेट ही है। दरअसल

    पीटीआई से बात करते हुए Travis Head ने अपनी पहली पसंद टेस्ट क्रिकेट को बताया। हेड ने कहा, “मैंने आईपीएल में काफी लंबे समय बाद वापसी की, लेकिन फ़िलहाल मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखूँगा। टेस्ट क्रिकेट के बाद ही मैं फॉर्मैट चुनूँगा और

    खुद को अलग अलग तरह से चयन के लिए उपलब्ध रखूँगा”। हेड ने अपनी बात में आगे कहा, “मैं अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग खेलना चाहूँगा। इस टी20 विश्व कप के बाद यूएसए मे लीग खेलूँगा, हालाँकि अगले वर्ष शायद बहुत कुछ अलग हो सकता

    है। हर वर्ष आप सोचते हैं कि आप क्या कर सकते हैं और क्या नहीं। और अगले वर्ष हमारी टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जहाँ पर हमें टेस्ट क्रिकेट खेलनी है। और हो सकता है कि इसी वजह से मैं अन्य लीग्स मैं खेलता हुआ नज़र नहीं आऊँ।

    कुछ सालों के बाद जब मैं टेस्ट क्रिकेट में 100 प्रतिशत नहीं दे पाऊँगा, उस वक्त शायद मेरे पास कुछ और भी लीग्स में खेलने का मौका होगा। लेकिन फ़िलहाल तो मैं सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर ही फोकस करना चाहता हूं और कुछ ही टी20 लीग्स में खेलना चाहता हूँ।

    IPL 2024 मे शानदार रहा है Travis Head का प्रदर्शन

    अगर आईपीएल 2024 मे ट्रेविस हेड के प्रदर्शन की बात करें तो हेड ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता है। ट्रेविस हेड ने अपने ओपनिंग जोड़ीदार अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर अपनी टीम को इस आईपीएल सीज़न मे कई मैच में शानदार

    शुरुआत दिलाई है। हेड की बल्लेबाजी की सबसे अच्छी बात ये रही कि उन्होंने तेज़ गेंदबाजों के साथ-साथ, स्पिन गेंदबाजों पर भी खूब रन बनाए हैं। Travis Head ने इस साल आईपीएल में अभी तक 13 मैच खेलें और इन मैचों में हेड ने 44.42 के औसत

    से 533 रन बनाए हैं। हेड की बल्लेबाजी की सबसे खास बात रही उनका स्ट्राइक रेट, उन्होंने आईपीएल 2024 में 199.62 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हेड ने इस वर्ष आईपीएल में 4 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है। और उन्होंने 61 चौके और 31 छक्के लगाए हैं।

    ये भी पढ़ें : Abhishek Sharma और Travis Head ने DC के खिलाफ की छक्कों और चौकों की बारिश

    ये भी पढ़ें : Dwayne Bravo टी20 विश्व कप के लिए अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाजी सलाहकार बने, इंस्टा पोस्ट के ज़रिए बताया

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *