Headlines

    Swara Bhaskar शाकाहारी लोगों पर कटाक्ष करने पर हुईं ट्रोल

    swara bhaskar today news in hindi
    Spread the love

    Swara Bhaskar : कई मुद्दों पर अपनी बात रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी बातों से कई बार सुर्खियों मे रही हैं। और अब एक बार फिर स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों मे हैं। और इसकी वजह है उनका एक ट्वीट, दरअसल स्वरा ने वेजिटेरियन्स को लेकर एक ट्वीट किया। और अपने इस ट्वीट की वजह से स्वरा को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।

    Swara Bhaskar अपने ट्वीट की वजह से हुई ट्रोल

    swara bhaskar ne kya tweet kiya

    अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटती हैं। चाहें भारतीय राजनीति पर अपनी बात रखनी हो या फिर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर कुछ कहना हो। और यही वजह है कि स्वरा अपनी बातों की वजह से

    अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। और अब स्वरा अपने एक नए ट्वीट के कारण सुर्खियों मे हैं और सोशल मीडिया यूज़र्स के द्वारा स्वरा भास्कर को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। दरअसल नलिनी उनागर नाम की एक फ़ूड ब्लॉगर ने अपने खाने की एक प्लेट

    की फोटो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की और तस्वीर के साथ नलिनी ने कैप्शन मे लिखा, ‘मुझे शाकाहारी होने पर गर्व है, मेरी थाली आँसुओं की क्रूरता और पाप से मुक्त है’। नलिनी के इस ट्वीट को स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने रिट्वीट किया और शाकाहारी लोगों के खिलाफ लिखा।

    Swara Bhaskar ने ट्वीट मे क्या लिखा

    ईमानदारी से कहूँ तो… मुझे शाकाहारी इंसानों की एक बात बिल्कुल समझ नहीं आती। आप लोगों की सारी डाइट गाय के बछड़े को उसकी माँ के दूध से वंचित करके, गायों को जबरन गर्भवती करने और फिर उनके बच्चों से उन्हे अलग करने और

    उनका मिल्क चुराने से बनती है। और क्या आप जड़ वाली सब्जियाँ खाते हैं, जिससे पूरा का पूरा पौधा नष्ट हो जाता है। कृप्या रीलैक्स करें, क्योंकि आज बकरीद है।

    Swara Bhaskar की ये बात नहीं आई पसंद कुछ यूज़र्स को

    स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने जो कहा उससे कुछ एक्स यूज़र्स ना खुश दिखे। एक यूज़र ने लिखा, ‘मैम शाकाहारी लोगों के बारे मे आपकी जानकारी कम है। मैं एक जैन हूँ जो कि 1000% शाकाहारी लाइफस्टाइल जीने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। मैं जड़ें

    नहीं खाता हूँ और किसी डेयरी आइटम का उपयोग भी नहीं करता। इसलिए मैं इस बार ज़ोर देता हूँ कि बकरी ईद 2024 पर जानवरों को ना मारा जाए। आपको हिन्दू के रूप मे पैदा होने पर गर्व होना चाहिए, लेकिन आपके कार्यों ने आपको मुस्लिम बना

    दिया है, यहाँ तक कि एक भारतीय मुस्लिम भी नहीं, ये वाकई शर्मनाक है’। एक दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘लॉजिक को ये नाश्ते में खाकर डकार चुकी हैं। इसलिए लॉजिक खोजने से भी आपको मिलने वाला नहीं है। मेरा सिर्फ एक सवाल है ये कॉकरोच भी खाती है क्या??? और अगर खाती है तो कच्चा खाती है पकाकर खाती है?

    ये भी पढ़ें : Sunny Leone का डांस शो विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने करवाया रद्द

    ये भी पढ़ें : अभिनेत्री Priyanka Chopra के जेठ केविन जोनस को हुआ स्किन कैंसर

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *