Sunny Leone : बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक सनी लियोन (Sunny Leone) वैसे तो पूरे भारत मे काफी फ़ेमस हैं, लेकिन सनी लियॉन को लेकर भारत के केरल राज्य मे युवाओं में काफी क्रेज देखा जाता है। और केरल के ही विश्वविद्यालय मे सनी का डांस शो होना था। लेकिन विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने सनी लियॉन का शो रद्द करवा दिया। सनी लियोन का शो आखिरकार क्यों रद्द करवाया, आइए इसकी वजह जानते हैं।
Sunny Leone का शो हुआ रद्द

जिस्म 2, रागिनी एमएमएस 2 और हेट स्टोरी 2 जैसी फिल्मों के साथ कई पॉपुलर आइटम सॉन्ग्स करने वाली अभिनेत्री सन्नी लियोन (Sunny Leone) का एक डांस शो रद्द हो गया। दरअसल सन्नी का डांस शो केरल के विश्वविद्यालय मे होना था। और
सनी को लेकर विश्वविद्यालय के छात्र भी काफी उत्साहित थे। लेकिन इसी बीच ख़बर निकलकर आई कि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने सनी लियोन के शो को अनुमति देने से मना कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो अभिनेत्री सनी लियोन का शो
अगले महीने 5 जुलाई को होना था। लेकिन वाइस चांसलर डॉ कुन्नुमल ने रजिस्ट्रार से कहा कि कॉलेज यूनियन के प्रोग्राम मे सनी लियोन का डांस ना हो।
क्यों नहीं दी अनुमति
आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर के महीने मे कोचीन विज्ञान और प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय मे एक म्यूज़िक कार्यक्रम हुआ था। और उस कार्यक्रम के दौरान काफी भगदड़ मच गई थी, जिसकी वजह से कुछ लोगों की मौत हो गई थी और काफी लोग
घायल भी हो गए थे। और इस घटना के बाद केरल हाईकोर्ट ने कहा था कि म्यूज़िक फ़ैस्ट मे हुई भगदड़ विफलता के कारण हुई है। और ऐसे मे केरल सरकार ने इस तरह के किसी भी शो पर बैन लगा दिया था।
Sunny Leone पहली फिल्म से ही छा गई थीं

अभिनेत्री सनी लियोन के अभिनय करियर की बात करें तो इन्होंने बॉलीवुड मे अपना पहला कदम फिल्म जिस्म 2 से रखा था, जो की साल 2012 मे रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को प्रडूस अभिनेता डीनो मोरिया और डायरेक्ट पूजा भट्ट ने किया था। और
इस फिल्म मे सनी लियोन के साथ अभिनेता रणदीप हुड्डा और अरुणोदय सिंह नज़र आए थे। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, जिसकी वजह से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर काफी अच्छा बिजनस किया था। इस फिल्म के बाद सनी काफी फिल्में कर चुकी हैं और कई फिल्मों मे आइटम सॉन्ग्स भी किए हैं।
ये भी अवश्य पढ़ें : Kangana Ranaut को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला कर्मचारी ने मारा थप्पड़
ये भी अवश्य पढ़ें : अभिनेत्री Priyanka Chopra के जेठ केविन जोनस को हुआ स्किन कैंसर
FAQ
Q : सनी लियोन की शादी कब हुई थी।
Ans : सनी लियोन की शादी 20 जनवरी 2011 को हुई थी।
Q : सनी लियोन के पति का क्या नाम है?
Ans : सनी लियोन के पति का नाम डेनियल है।
Q : सनी लियोन के कितने बच्चे हैं?
Ans : सनी लियोन के तीन बच्चे हैं।