Sunil Narine इस साल आईपीएल मे एक अलग ही फॉर्म मे नज़र आ रहे हैं। इस साल सुनील नारायण ने एक बल्लेबाज के तौर पर अधिकतर मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है। और कल भी लखनऊ सुपर जायएंट्स के खिलाफ़ सुनील ने एल मैच जिताऊ पारी खेली। बल्लेबाजी से तो सुनील ने, अपनी टीम KKR के लिए एक अहम भूमिका निभाई ही, लेकिन इसके साथ-साथ उन्होंने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया।
Sunil Narine अकेले ही भारी पड़े LSG पर

कल आईपीएल मे रात का मैच KKR आर LSG के बीच खेला गया, जिसे KKR ने 98 रन से जीत लिया। केकेआर की इस जीत मे उनके सबसे अनुभवी खिलाड़ी सुनील नारायण (Sunil Narine) ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सुनील ने पहले तो अपने
ओपनिंग पार्टनर फिलिप सॉल्ट के साथ अपनी टीम को तेज़ तर्रार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 26 गेंदों 61 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई। इस साझेदारी के बाद सुनील ने अंगकृष रघुवंशी के साथ मिलकर 46 गेंदों मे 79 रनों की साझेदारी की। सुनील
नारायण ने 39 गेंदों मे 81 रन बनाए, जिसमे 6 चौके और 7 छक्के शामिल थे। बल्लेबाजी से दमदार प्रदर्शन करने के बाद, सुनील ने गेंदबाजी से भी अपनी टीम केकेआर के लिए एक अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने 4 ओवर्स मे सिर्फ 22 रन दिए
और 1 विकेट लिया। ऑल राउंडर प्रदर्शन की वजह से सुनील नारायण प्लेयर ऑफ द मैच बने।
KKR के गेंदबाजों ने दिखाया दम

कल के मैच मे KKR के गेंदबाजों मे बस वैभव अरोड़ा ही विकेट लेने मे कामयाब नहीं हो सके। वैभव के अलावा केकेआर के सभी गेंदबाज विकेट लेने मे कामयाब रहे। और सबसे अच्छी गेंदबाजी की हर्षित राणा (Harshit Rana) ने की, उन्होंने अपने
3.1 ओवर्स मे 24 देकर 3 विकेट लिए। हर्षित राणा के बाद स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने अपने 3 ओवर्स मे 3 विकेट्स लिए। और वहीं मिशेल स्टार्क ने अपने 2 ओवर्स में 22 रन देकर 1 विकेट झटका, हालाँकि हर बार की
तरह ही वह इस मैच मे भी महँगे साबित हुए, उन्होंने अपने दो ओवर मे 22 रन दिए। आंद्रे रस्सल कल के मैच मे अपने बल्ले से तो कोई कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन अपनी गेंदबाजी से उन्होंने कमाल कर दिया। उन्होंने अपने 2 ओवर मे 2 विकेट लिए,
और ये दोनों विकेट काफी महत्वपूर्ण बल्लेबाजों के थे,, उन्होंने मार्कस स्टॉइनिस और निकोलस पूरन को आउट किया। इसके अलावा सुनील नारायण ने अपने 4 ओवर मे 1 विकेट लिया।
LSG के बल्लेबाज दिखे बेदम
KKR के द्वारा मिले 236 का लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी लखनऊ सुपर जायएंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। क्योंकि 20 रन के स्कोर पर LSG का पहला विकेट अरशिन कुलकर्णी के रूप मे गिरा। अरशिन को मिचेल स्टार्क ने आउट
किया, इसके बाद कप्तान केएल राहुल और मार्कस स्टॉइनिस के बीच 33 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन फिर 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर KKR के गेंदाबज हर्षित राणा ने, LSG के कप्तान केएल राहुल को आउट कर दिया। केएल राहुल
ने 21 गेंदों मे 25 रन बनाए, जिसमे तीन चौके भी शामिल थे। इसके बाद दीपक हूडा बल्लेबाजी करने आए और एकदम फीके नज़र आए, उन्होंने 5 रन बनाए, उन्हे वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया। कल के मैच मे मार्कस स्टॉइनिस की बल्लेबाजी देखकर
लग रहा था कि सीएसके की तरह ही केकेआर को भी स्टॉइनिस अपने बल्लेबाजी से एक गहरी चोट पहुँचा सकते हैं। लेकिन अपना पहला ओवर करने के आए आंद्रे रस्सल ने उन्हे अपनी पहली गेंद पर ही आउट कर दिया। मार्कस स्टॉइनिस ने 21 गेंदों
मे 36 रन बनाए, उनकी इस पारी मे 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। एक बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी LSG की टीम को कल के मैच मे निकोलस पूरन से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने ने भी अपनी टीम को कल के मैच मे निराश किया। उन्होंने 8
गेंदों मे 10 रन बनाए, जिसमे एक छक्का शामिल था, निकोलस पूरन को आंद्रे रस्सल ने आउट किया। इसके बाद आयुष बदोनी ने 15 रन बनाए, उन्हे सुनील नारायण ने आउट किया। और ऐशटोन टर्नर ने 16 रन बनाए उन्हे, वरुण चक्रवर्ती ने
आउट किया। और फिर क्रुणाल पाण्ड्या 5 रन बनाकर, हर्षित राणा का शिकार हुए।
KKR पॉइंट टेबल पर अब कहाँ पर
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट टेबल पर शुरु से ही एक नंबर पर जगह बनाई हुई थी। लेकिन कल के मैच में लखनऊ सुपर जायएंट्स को हराकर KKR पॉइंट टेबल पर नंबर एक पर आ गई है। केकेआर के अब 11 मैचों में 16
पॉइंट्स हो गए हैं, हालाँकि राजस्थान रॉयल्स के भी 16 पॉइंट्स हैं, लेकिन RR ने KKR से एक मैच ज़्यादा खेला है। टॉप 2 मे जगह बनाने वाली टीमों मे अब KKR और राजस्थान रॉयल्स के ही ज़्यादा चांस लग रहे हैं। क्योंकि इन दोनों ही टीमों के 16 पॉइंट्स हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें : Royal Challengers Bangalore के कप्तान फ़ाफ़ डू प्लेससीस ने GT के खिलाफ़ खेली धमाकेदार पारी