Headlines

    Shoaib Akhtar के एक पुराने बयान पर अभिनेत्री Sonali Bendre ने कई वर्षों बाद दिया जवाब

    shoaib akhtar
    Spread the love

    Shoaib Akhtar : अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भारतीय सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। 90s में सोनाली की खूबसूरती के कई लोग दिवाने थे। और इनकी खूबसूरती के दिवाने आम लोग ही नहीं बल्कि कई सेलेब्रिटी भी थे। और उन सेलेब्रिटी में एक नाम पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर का भी था। और एक बार सोनाली बेंद्रे को लेकर अपने एक इंटरव्यू में सोनाली का अपहरण करने तक की बात शोएब ने की थी, जिसका जवाब अब जाकर सोनाली बेंद्रे ने दिया है।

    Shoaib Akhtar थे अभिनेत्री Sonali Bendre पर फ़िदा

    sonali bendre shoaib akhtar news

    90s की बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों का नाम जब भी आता है, तो उनमे एक नाम Sonali Bendre का भी आता है। उस ज़माने में सोनाली कई युवा लड़कों का क्रश थीं। और कुछ वर्षों पहले मीडिया मे काफी खबरे चली थीं कि सोनाली,

    पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज Shoaib Akhtar का भी क्रश थीं। और यहाँ तक कि मज़ाक-मज़ाक में Shoaib Akhtar ने एक बार अपने एक इंटरव्यू में ये तक कह दिया था कि वह सोनाली बेंद्रे से शादी करना चाहेंगे। और अगर सोनाली उनके

    प्रपोज़ल को ठुकरा देंगी, तो वह सोनाली को किड्नैप कर लेंगे। मीडिया मे उस वक्त शोएब को जो बयान सुर्खियों में था उस पर अब हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में, अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अब जाकर प्रीतिक्रिया दी है।

    Sonali Bendre ने अपहरण की बात पर दी प्रतिक्रिया

    इंटरव्यू ले रहे होस्ट ने अभिनेत्री Sonali Bendre से कहा कि, “शोएब अख्तर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं Sonali को प्रपोज करूँगा। और अगर सोनाली ने मेरा प्रोपोजल नहीं स्वीकार किया तो मैं सोनाली का अपहरण कर लूँगा”। इस बात पर सोनाली बेंद्रे ने कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि शोएब अख्तर ने ऐसा कहा है, और उस वक्त भी काफी फेक न्यूज चलती थीं”।

    शोएब अख्तर कभी नहीं रहे सोनाली बेंद्रे के फ़ैन

    कुछ साल पहले जब ये खबरे मीडिया में चली थीं कि Shoaib Akhtar अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के काफी बड़े फ़ैन रहे हैं। तो इस खबर को शोएब अख्तर ने पूरी तरह से फ़ेक बताया था। दरअसल शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपना एक विडिओ शेयर

    किया था, जिसमे उन्होंने बताया था कि वह सोनाली बेंद्रे के कभी भी फ़ैन नहीं रहे हैं। शोएब ने विडिओ में कहा था कि, “कुछ समय से मीडिया में खबरे चल रही हैं कि सोनाली मेरा क्रश रही हैं और मैं उनकी फोटो जेब में लेके घूमता हूँ। लेकिन सच्चाई

    ये है कि मैं ज़िंदगी में कभी सोनाली बेंद्रे से मिला ही नहीं हूँ। और यहाँ तक मैं उनका कभी प्रशंसक रहा ही नहीं, हालाँकि मैंने उनको सिनेमा में ज़रूर देखा है और काफी खूबसूरत महिला भी हैं। लेकिन मैं उनका फ़ैन कभी नहीं रहा, हालाँकि जब उनकी

    बीमारी की खबर मैंने सुनी और जिस तरह से वह बड़ी बीमारी से हिम्मत के साथ लड़ी, तब मैं उनका फ़ैन ज़रूर बना।

    ये भी पढ़ें : Shaheen Shah Afridi के साथ आयरलैंड में अफ़ग़ानी फ़ैन ने किया दुर्व्यवहार

    ये भी पढ़ें : Yograj Singh ने शुभमन गिल और रोहित शर्मा को लेकर कही बड़ी बात

    FAQ

    Q : सोनाली बेंद्रे के कितने बच्चे हैं?

    Ans : अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे का एक बेटा है, जिसका नाम रणवीर बहल है।

    Q : सोनाली बेंद्रे के पति का क्या नाम है?

    Ans : सोनली बेंद्रे के पति का नाम गोल्डी बहल है।

    Q : सोनाली बेंद्रे का पति क्या करता है?

    Ans : अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल एक फिल्ममेकर हैं।

    Q : शोएब अख्तर की पत्नी का क्या नाम है?

    Ans : शोएब अख्तर की पत्नी का नाम रुबाब ख़ान है।

    Q : शोएब अख्तर का निक नेम क्या है?

    Ans : शोएब अख्तर को रावलपिंडी एक्स्प्रेस के नाम से भी जाना जाता है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *