Shikhar Dhawan : काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर कुछ महीनों पहले अफवाह फैली थी कि वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिथाली राज (Mithali Raj) के साथ रिलेशनशिप मे हैं। और धवन बहुल जल्द ही मिथाली राज से शादी करने वाले हैं, लेकिन अब धवन ने इशारों-इशारों में इस अफवाह को झूठा ठहरा दिया है।
Shikhar Dhawan और Mithali Raj ने शादी की अफवाह पर लगाए ठहाके

भारतीय टीम के बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन और पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पार आए दिन अफवाहे फैलती रहती है। जिस पर अब खुद शिखर धवन
ने फुल स्टॉप लगा दिया है। दरअसल धवन का एक टॉक शो जिओ सिनेमा पर आया है और इस शो का नाम है ‘धवन करेंगे’।
जिओ सिनेमा के इस शो मे गेस्ट के तौर पर मिताली राज पहुँची हुई थीं। शो मे शिखर धवन ने मिताली के साथ क्रिकेट के साथ-
साथ और कई चीजों पर बात की। और इस बातचीत के दौरान ही Shikhar Dhawan ने अपनी और मिताली के साथ शादी
वाली अफवाहों पर भी बात छेड़ी। धवन ने शो मे मिताली से कहा कि, “मैंने कुछ ऐसा सुना है कि मेरी शादी मिताली राज से होने जा रही है’। धवन के ये लाइन कहते ही दोनों जोड़-जोड़ से हँसने लगे, जिससे अंदाज़ा लग गया कि दोनों की शादी को लेकर जो अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, वह दरअसल बिल्कुल झूठी थी।
Shikhar Dhawan का हो चुका है तलाक़

आपको बता दें कि शिखर धवन ने साल 2008 मे आयशा मुखर्जी के साथ सगाई की थी। और साल 2012 मे शिखर और आयशा शादी के बंधन में बंध गए थे। आयशा की ये दूसरी शादी थी, पहली शादी से वह दो बेटियों की माँ थीं। और साल 2014
मे Shikhar Dhawan और आयशा का बेटा हुआ, जिसका नाम ज़ोरावर है। साल 2019 मे इन दोनों के रिश्ते मे दरार आ गई थी और साल 2023 मे दोनों के बीच तलाक़ हो गया। शिखर और आयशा का बेटा अपनी माँ आयशा मुखर्जी के साथ रहता है।
और शिखर अपने बेटे ज़ोरावर के साथ विडिओ कॉल पर बात करते रहते हैं, जिसके स्क्रीनशॉट कभी-कभी शिखर धवन अपनी इंस्टा स्टोरी में भी लगाते हैं।
ये भी अवश्य पढ़ें : ICC T20 World Cup मे कौन कौन से पूर्व क्रिकेटर करेंगे कमेंटरी, ICC ने जारी की सूची
ये भी अवश्य पढ़ें : Tushar Deshpande ने इंस्टा स्टोरी से मचाया हड़कंप, RCB के फैंस के जख्मों पर छिड़का नमक
ये भी अवश्य पढ़ें : Dwayne Bravo टी20 विश्व कप के लिए अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाजी सलाहकार बने, इंस्टा पोस्ट के ज़रिए बताया
FAQ
Q : शिखर धवन की पत्नी का नाम क्या है?
Ans : शिखर धवन की पत्नी का नाम आयशा मुखर्जी है, लेकिन दोनों के बीच अब तलाक़ हो चुका है।
Q : शिखर धवन ने कितनी शादियाँ की हैं?
Ans : शिखर धवन ने फ़िलहाल तो एक ही बार शादी की है।