Headlines

    Shashank Singh और जॉनी बेयरस्टो की छक्कों की बारिश से Punjab Kings ने चेज़ किया 262 का लक्ष्य

    shashank singh
    Spread the love

    Shashank Singh : पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह और जॉनी बेयरस्टो की धुआँधार पारियों ने कल आईपीएल (IPL) मे इतिहास रच दिया। इन दोनों खिलाड़ियों ने कल केकेआर (KKR) के खिलाफ छक्कों की ऐसी बारिश की, जिससे 262 रनों का लक्ष्य भी छोटा लगने लगा था।

    कल IPL 2024 मे Punjab Kings को एक यादगार जीत मिली

    punjab kings won vs kkr

    कल PBKS vs KKR मैच मे जो हुआ, वह टी20 क्रिकेट के इतिहास मे कभी नहीं हुआ था। IPL 2024 का कल का मैच आईपीएल के इतिहास मे हमेशा याद रखा जाएगा। कल के मैच मे पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बल्लेबाजों ने जिस तरह से

    बल्लेबाजी की, वह वाकई मे अद्भुत था। पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। और जब केकेआर ने अपनी पारी की शुरुआत की, तो ऐसा लगा कि सैम करन ने पहले गेंदबाजी कर के बहुत बड़ी

    ग़लती कर दी है। क्योंकि केकेआर की सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण और फिलिप सॉल्ट ने अपनी टीम को एक ज़बरदस्त शुरुआत दी। दोनों ही खिलाड़ियों ने 10 ओवर मे अपनी टीम का स्कोर 137 कर दिया था। और केकेआर का जो भी बल्लेबाज

    आया, उसने एक अच्छे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जिसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर मे 261 रन लगा दिए। इतना बड़ा लक्ष्य मिलने के बाद किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि पंजाब किंग्स इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी। क्योंकि इस टीम

    के अधिकतर बल्लेबाजों ने अभी तक IPL 2024 मे कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन इसके बावजूद 262 जैसे बड़े लक्ष्य को हासिल कर के Punjab Kings ने कल कमाल ही कर दिया। पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन

    सिंह की फॉर्म कल के मैच तक काफी खराब चल रही थी। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने जिस तरह से कल अपनी टीम को दमदार शुरुआत दिलाई, उसी की वजह से कहीं ना कहीं PBKS की टीम मे उम्मीद बढ़ी कि वह इस मैच को जीत सकते हैं।

    बेयरस्टो और प्रभसिमरन ने पावर प्ले मे बोर्ड पर 93 रन लगा दिए थे। और पावर प्ले की आखिरी गेंद पर ही प्रभसिमरन रन आउट हो गए। उनको सुनील नारायण ने रन आउट किया और उनके रन आउट होने के बाद ऐसा लगा कि केकेआर अब मैच

    मे वापसी कर सकती है। लेकिन उसके बाद बेयरस्टो और रिली रोसो के बीच भी 39 गेंदों मे 85 रनों की साझेदार हुई। रोसो 16 गेंदों मे 26 रन बनाकर आउट हुए, रोसो के आउट होने के बाद शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने ऊपर बल्लेबाजी करने मौका

    दिया। और इस मौके को शशांक सिंह ने एक शानदार तरीके से भुनाया। शशांक सिंह ने बेयरस्टो के साथ 37 गेंदों मे 84 रनों की एक मैच जिताऊ साझेदारी की। इन दोनों की साझेदारी के चलते पंजाब किंग्स की टीम ये मैच 8 गेंदे पहले रहते जीत गई।

    Shashank Singh प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो की बल्लेबाजी से PBKS ने रचा इतिहास

    punjab kings batsman prabhsimran shashank singh johny bairstow

    Shashank Singh, प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो की बल्लेबाजी की बदौलत ही कल PBKS ने इतिहास रचा। प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो ने अपनी टीम को एक तेज़ तर्रार शुरुआत दिलाई। 262 जैसा बड़ा लक्ष्य मिलने के बाद,

    पंजाब किंग्स को एक बेहद अच्छी शुरुआत की ज़रूरत थी। और ये शुरुआत पंजाब किंग्स, बेयरस्टो और प्रभसिमरन की बल्लेबाजी की बदौलत पाने मे कामयाब भी हुआ। दोनों ही बल्लेबाजों ने पवार प्ले मे चौकों और छक्कों की बारिश कर दी थी।

    इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पावर प्ले मे 93 रन जोड़ दिए थे, हालाँकि बेयरस्टो की ग़लती की वजह से प्रभसिमरन सिंह रन आउट हो गए। प्रभसिमरन ने 20 गेंदों मे 54 रन बनाए, जिसमे 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। प्रभसिमरन के आउट होने के बाद

    रिली रोसो बल्लेबाजी करने आए, और एक अच्छे स्ट्राइक रेट से छोटी सी पारी खेल कर आउट हो गए। हालाँकि सबसे अच्छी बात ये रही कि उन्होंने बेयरस्टो के साथ एक बड़ी साझेदारी की। बेयरस्टो और रोसो के बीच 39 गेंदों मे 85 रनों की पार्टनरशिप

    हुई। रोसों ने 26 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 16 गेंदे खेली, उनकी इस पारी मे 1 चौका और 2 छक्के शामिल थे। रोसो को आउट सुनील नारायण ने किया और उनके आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए Shashank Singh। और

    फिर उन्होंने जिस तरह से छक्कों की बारिश की, उससे पूरा ईडन गार्डन शांत पड़ गया। इस सीज़न मे अभी तक अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीतने वाले शशांक सिंह ने कल के मैच मे भी वही किया, जो वह अभी तक इस सीज़न मे करते आ

    रहे थे। जॉनी बेयरस्टो और शशांक सिंह के बीच 37 गेंदों मे 84 रनों की साझेदारी हुई और ये दोनों ही खिलाड़ी नोट आउट रहे। जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंदों मे 108 रनों की एक यादगार शतकीय पारी खेली, उन्होंने अपनी इस पारी मे 8 चौके और 9

    छक्के लगाए। और वहीं Shashank Singh ने 28 गेंदों मे 68 रनों की एक अहम पारी खेली, जिसमे 2 चौके और 8 छक्के शामिल थे।

    सुनील नारायण और फिलिप सॉल्ट ने दिलाई KKR को धाकड़ शुरुआत

    पंजाब किंग्स को 262 जैसा बड़ा लक्ष्य देने मे KKR की सलामी जोड़ी की सबसे बड़ी भूमिका रही। सुनील नारायण और फिलिप सॉल्ट के बीच ऑपनिंग साझेदारी 139 रनों की हुई, जिसके लिए इन दोनों खिलाड़ियों ने मात्र 63 गेंदें ली। सुनील और सॉल्ट ने

    सिर्फ 10 ओवर्स मे 137 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। सुनील नारायण ने 32 गेंदों मे 71 रन बनाए, अपनी पारी मे उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए। और वहीं फिलिप सॉल्ट ने 37 गेंदों मे 75 रनों की पारी खेली, जिसमे 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

    इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने 23 गेंदों मे 39 रन बनाए, जिसमे 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। दो विकेट गिर जाने के बाद आंद्रे रस्सल बल्लेबाजी करने लिए आए, उन्होंने 12 गेंदों मे 24 रन बनाए, जिसमे रस्सल ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके

    बाद केकेआर के कप्तान श्रेयश अय्यर ने 10 गेंदों मे 28 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली, जिसमे 1 चौका और 3 छक्के शामिल थे।

    ये भी पढ़ें : Yuvraj Singh को टी20 विश्व कप 2024 के लिए ICC ने बनाया ब्रांड एंबेस्डर

    FAQ

    Q : एक टी20 मैच मे सबसे ज़्यादा कितने छक्के लगें हैं?

    Ans : एक टी20 मैच मे सबसे ज़्यादा छक्के IPL 2024 मे PBKS vs KKR मैच मे लगे हैं, उस मैच मे कुल 42 छक्के लगे थे।

    Q : टी20 मे सबसे ज़्यादा चेस क्या है?

    Ans : IPL 2024 मे पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ 262 का लक्ष्य चेस किया, जो कि टी20 क्रिकेट के इतिहास मे सबसे बड़ा चेस है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *