Headlines

    KL Rahul पर भड़के LSG के मालिक Sanjeev Goenka, नहीं कर सके SRH के खिलाफ़ हार बर्दास्त

    sajeev goenka on kl rahul
    Spread the love

    KL Rahul : कल LSG और SRH के बीच मैच खेला गया था, जिसे SRH की टीम ने बड़ी ही आसानी से जीत लिया। लखनऊ सुपर जायएंट्स ने संराइजर्स हैदराबाद को 166 का लक्ष्य दिया था, जिसे संराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकेट्स से अपने नाम कर लिया। LSG को मिली हार, टीम के मालिक संजीव गोयनका को हजम नहीं हुई, जिसके बाद संजीव गोयनका मैदान पर LSG के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के साथ गुस्से में बात करते हुए दिखाई दिए, जिसका विडिओ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

    संजीव गोयनका ने मैदान पर लताड़ा KL Rahul को

    sanjeev goenka on kl rahul

    IPL मे हार किसी को भी बर्दास्त नहीं होती है, चाहे वह टीम का कप्तान हो, खिलाड़ी हो, कोच हो या फिर टीम का मालिक ही क्यों ना हो। और कल के दिन एक टीम के मालिक को गुस्सा होते हुए पूरे भारत ने देखा, और ये मालिक थे लखनऊ सुपर

    जायएंट्स के संजीव गोयनका (Sanjeev Goenka)। संजीव गोयनका, उन्ही की टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पर मैच के बाद मैदान पर गुस्सा होते हुए दिखाई दिए। जिसका विडिओ सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल भी हो रहा है। विडिओ

    मे साफ देखा जा सकता है कि संजीव गोयनका, गुस्से में केएल राहुल से बात कर रहे हैं। और वहीं केएल राहुल काफी दबे-दबे से दिख रहे हैं और खुद की बात रखने की कोशिक कर रहे हैं। संजीव गोयनका का टीम के कप्तान पर इस तरह से गुस्सा

    करना, क्रिकेट फैंस और केएल राहुल के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। संजीव गोयनका और केएल राहुल का ये विडिओ सामने आने के बाद फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, और संजीव गोयनका को पूरी तरह से ग़लत बता रहे हैं।

    सोशल मीडिया पर KL Rahul के सपोर्ट मे उतरे फैंस

    केएल राहुल के सपोर्ट मे एक फ़ैन ने लिखा, “ये केएल राहुल की उदारता है कि वह चुप रहे, वर्ना हार्दिक पाण्ड्या या विराट कोहली होते तो वह मिस्टर गोयनका को तुरंत जवाब दे देते। वैसे भी केएल राहुल, लखनऊ सुपर जायएंट्स को छोड़ सकते हैं और आरसीबी जैसी किसी टीम के लिए कप्तानी कर सकते हैं। क्योंकि फ़ाफ़ डू प्लेससीस की भी उम्र हो रही है और IPL ट्रॉफी नहीं जीत रहा है।

    एक दूसरे सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, “संजीव गोयनका ने बिल्कुल ग़लत किया, किसी भी क्रिकेटर के साथ आप ऐसा बर्ताव नहीं कर सकते हैं। आपको KL Rahul से माफ़ी माँगनी चाहिए, वह बेस्ट क्रिकेटर हैं।

    एक अन्य यूज़र ने लिखा, “केएल राहुल को ऐसे मालिक की बात नहीं सुननी चाहिए जो आपको शर्मसार कर रहे हैं। जितना राहुल ने लखनऊ सुपर जायएंट्स के लिए प्रदर्शन किया है, वो किसी भी खिलाड़ी नहीं दिया है। एक तरफ विकेट गिरती है, तो वही खिलाड़ी पारी को आगे ले जाता है। कोई भी खिलाड़ी अपना बेस्ट नहीं दे पा रहा है तो उसमे केएल राहुल की क्या ग़लती है, जिसके लिए लखनऊ सुपर जायएंट्स के ओनर संजीव गोयनका उन्हे इतना कुछ बोल रहे हैं।

    न्यूज़ीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने भी संजीव गोयनका को ग़लत बताया

    आपको बता दें कि केएल राहुल और संजीव गोयनका की इस बातचीत को जब लाइव दिखाया जा रहा था, तो उस वक़्त कमेन्टटेटर ने भी इस विडिओ पर अपनी बात रखी। और उस दौरान न्यूज़ीलैंड के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिश ने कहा,

    “टीम के मालिक और टीम के कप्तान के बीच इस तरह की बातचीत को हमेशा एक कमरे मे होनी चाहिए। वर्तमान मे मैदान पर बहुत सारे कैमरे होते हैं, जो कि कुछ भी कैप्चर करना नहीं छोड़ते हैं। और अब KL Rahul जब भी प्राइज़ सेरेमनी या प्रेस

    कॉन्फ्रेंस में जाएंगे, तो हो सकता है कि वहाँ वह बताएंगे कि क्या बातचीत हो रही थी। वैसे इस बातचीत के दौरान सबसे अच्छी बात ये रही कि केएल राहुल ने स्वयं को पूरी तरह से शांत रखा।

    कल के मैच मे क्या हुआ

    ayush badoni and nicolas pooran

    आपको बता दें कि कल के मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया। लेकिन केएल राहुल का ये फैसला थोड़ी ही देर मे ग़लत साबित हो गया। क्योंकि LSG के दो विकेट बहुत जल्दी गिर गए। पहले डी कॉक 5 गेंदों मे 2

    रन बनाकर आउट हुए और फिर मार्कस स्टॉइनिस 5 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान केएल राहुल और क्रुणाल पाण्ड्या के बीच 34 गेंदों में 36 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद केएल राहुल को, SRH के कप्तान पैट कमिन्स ने

    आउट किया। राहुल ने 33 गेंदों में 29 रन बनाए। राहुल के आउट होने के थोड़ी देर बाद ही, क्रुणाल पाण्ड्या, कमिन्स के द्वारा रन आउट हुए। क्रुणाल ने 21 गेंदों में 24 रन बनाए। 66 के स्कोर पर LSG के 4 विकेट गिर जाने के बाद, ऐसा लग रहा था कि

    LSG की टीम 150 रन तक भी नहीं पहुँच पाएगी। लेकिन फिर निकोलस पूरन और आयुष बडोनी के बीच 52 गेंदों में 99 रन की साझेदारी हुई। ये दोनों ही बल्लेबाज नोट आउट गए, पूरन ने 26 गेंदों में 48 रन बनाए, जिसमे 6 चौके और 1 छक्का शामिल

    था। और वहीं आयुष बडोनी ने 30 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल थे। पूरन और आयुष बडोनी की महत्वपूर्ण साझेदारी के बदौलत लखनऊ सुपर जायएंट्स ने संराइजर्स हैदराबाद के सामने 166 का लक्ष्य रखा।

    ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने 166 के लक्ष्य को बनाया मज़ाक

    TRAVIS HEAD AND ABHISHEK SHARMA

    LSG ने जब SRH के सामने 166 का लक्ष्य रखा, तो कमेन्टटेटर्स से लेकर क्रिकेट फैंस तक को लगा कि LSG इस स्कोर पर SRH को एक कड़ी टक्कर देगी। क्योंकि जब LSG के बल्लेबाज, बल्लेबाजी कर रहे थे, तो पिच का मिजाज़ थोड़ा सा धीमा लग

    रहा था। लेकिन SRH के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने सभी को ग़लत ठहराया। क्योंकि इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी टीम को एक तेज़ तर्रार शुरुआत दिलाई और यहाँ तक कि ये दोनों ही नोट आउट गए। अभिषेक शर्मा ने

    28 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमे 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। और वहीं ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 89 रन बनाए, जिसमे 8 चौके और 8 छक्के शामिल थे। SRH ने इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत 166 के लक्ष्य को सिर्फ 9.4 ओवर्स मे ही हासिल कर लिया। और ट्रेविस हेड को उनकी बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    ये भी पढ़ें : Mustafizur Rahman ने धोनी से ली उनकी साइन की हुई CSK की टी शर्ट

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *