Headlines

    Royal Challengers Bangalore के कप्तान फ़ाफ़ डू प्लेससीस ने GT के खिलाफ़ खेली धमाकेदार पारी

    royal challengers bangalore
    Spread the love

    Royal Challengers Bangalore : रॉयल चेलेंजर्स बंगलोर, जीते हुए मैचों को हारने के लिए जानी जाती है। और ऐसा ही आज गुजरात टाइटन्स के खिलाफ़ भी हो सकता था कि एक जीता हुआ मैच RCB हार जाती। वो तो बाद मे दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने एक अहम साझेदारी की, जिसकी वजह से RCB ये मैच मे जीतने मे कामयाब हो सकी। और इस मैच मे रॉयल चेलेंजर्स बंगलोर के कप्तान फ़ाफ़ डू प्लेससीस ने एक शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी ने RCB की इस जीत मे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

    कप्तान Faf Du Plessis ने खेली आक्रामक पारी

    faf du plessis

    आज के मैच मे ऐसा लगा कि रॉयल चेलेंज बंगलोर मैच को जल्दी खत्म कर के अपने रन रेट मे तेज़ी से सुधार लाना चाह रही है। क्योंकि कप्तान फ़ाफ़ डू प्लेससीस और विराट कोहली ने जिस तरह से अपनी पारियों की शुरुआत की, वह वाकई लाजवाब

    था। खासकर फ़ाफ़ तो सिर्फ चौकों और छक्कों मे ही बात कर रहे थे। उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों मे 64 रनों की पारी खेली, फ़ाफ़ ने अपनी पारी मे 10 चौके और 3 छक्के लगाए। यानि कि उन्होंने अपने 64 रनों मे से 58 रन तो चौकों और छक्कों से ही बनाए।

    फ़ाफ़ छठे ओवर की पाँचवी गेंद पर आउट हुए, उन्हे लिटल जोशुआ ने आउट किया। लेकिन फ़ाफ़ आउट होने से पहले, विराट कोहली के साथ अपनी टीम को एक दमदार शुरुआत दे चुके थे। विराट और फ़ाफ़ ने अपनी टीम के लिए पावर प्ले मे 92 रन बोर्ड पर लगा दिए थे।

    विकेट गिरते देख Virat Kohli ने लगाई अपनी पारी की गति मे ब्रेक

    virat kohli batting vs gt

    Royal Challengers Bangalore की 92 रन की ओपनिंग साझेदारी मे विराट कोहली के 28 रन थे, जिसके लिए उन्होंने 12 गेंदे खेली। यानि कि फ़ाफ़ डू प्लेससीस की तरह विराट कोहली ने भी अपनी पारी की शुरुआत अच्छे स्ट्राइक रेट से की। लेकिन

    RCB के लगातार विकेट गिरने के बाद, विराट कोहली को अपने रनों की गति मे ब्रेक लगानी पड़ी। ओपनिंग साझेदारी के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी पारी मे 14 रन और जोड़े, जिसके लिए उन्होंने 15 गेंदे ली। यानि कि उनका स्ट्राइक रेट

    100 से भी कम चला गया, लेकिन विराट के रनों की गति जो धीमापन आया, वह RCB के लगातार 5 विकेट्स गिरने की वजह से आया। विराट ने 27 गेंदों मे 42 रनों की पारी खेली, जिसमे 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

    डीके और स्वप्निल ने Royal Challengers Bangalore को हारने से बचाया

    dinesh kartik and swapnil singh batting vs gt

    जिस तरह से फ़ाफ़ डू प्लेससीस और विराट कोहली ने अपनी टीम को शुरुआत दिलाई थी। उसे देखकर तो ऐसा लग रहा था कि Royal Challengers Bangalore इस मैच को 7-8 विकेट से जीत लेगी। लेकिन जैसा सब जानते हैं कि क्रिकेट मे कब

    क्या हो जाए ये कोई नहीं जानता। और ऐसा ही आज के मैच मे भी देखने को मिला, जब RCB बहुत ही अच्छी स्थिति मे थी। लेकिन एकदम से 6 विकेट्स गिर जाने के बाद एक समय ऐसा लगा कि RCB ने जीता जिताया मैच गंवा दिया। लेकिन अनुभवी

    दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर अपनी टीम RCB के लिए एक फिनिशर की भूमिका निभाई। और उनका साथ दिया ऑल राउंडर स्वप्निल सिंह ने। दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह के बीच 18 गेंदों में 35 रनों की साझेदार हुई। दिनेश कार्तिक ने 12

    गेंदों में 21 रन बनाए, उनकी पारी मे 3 चौके शामिल थे। और वहीं स्वप्निल सिंह ने 9 गेंदों मे 15 रन बनाए, जिसमे 2 चौके और 1 छक्का शामिल था।

    RCB ने रनों की गति को धीमा नहीं पड़ने दिया

    Royal Challengers Bangalore ने जो अच्छी चीज़ कि वह ये थी कि लगातार विकेट गिरने के बावजूद भी RCB ने रनों की गति मे ब्रेक नहीं लगने दिया। और इसकी एक मुख्य वजह ये रही कि जो भी बल्लेबाज आउट हुआ उसने ज़्यादा गेंद नहीं खेली। तीन बल्लेबाजों ने 3-3 गेंदे खेलीं और एक बल्लेबाज ने 2 गेंदें खेली। इसी वजह से RCB के रनों की गति धीमी नहीं पड़ी, और इस मैच को फ़ाफ़ की टीम ने सिर्फ 13.4 ओवर मे जीत लिया।

    GT के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने अपनी टीम की डूबती नैया को बचाया

    गुजरात टाइटन्स के 3 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद डेविड मिलर और शाहरुख ख़ान के बीच 37 गेंदों मे 61 रनों की एक अहम साझेदारी हुई। मिलर ने 20 गेंदों मे 30 रन बनाए, जिसमे 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। शाहरुख ख़ान ने 24 गेंदों मे

    37 रन बनाए, जिसमे 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। इन दोनों के बाद राहुल तेवतिया और राशिद ख़ान के बीच एक महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। राहुल तेवतिया ने 21 गेंदों मे 35 रन बनाए, जिसमे 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। और राशिद

    ख़ान ने 14 गेंदों मे 18 रन बनाए, जिसमे 2 चौके और 1 छक्का शामिल था। इन दोनों की साझेदारी की बदौलत ही GT 147 रन बनाए मे कामयाब हो सकी।

    ये भी पढ़ें : Mustafizur Rahman ने धोनी से ली उनकी साइन की हुई CSK की टी शर्ट

    ये भी पढ़ें : कल MI vs LSG मैच मे मुंबई इंडियंस हारी तो प्लेऑफ़ खेलना हो जाएगा लगभग नामुमकिन

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *