PAK vs USA T20 : कल टी20 विश्व कप 2024 का 11वां मैच खेला गया, जो कि पाकिस्तान और यूएसए के बीच खेला गया। और इस मैच मे पाकिस्तान टीम को यूएसए जैसे छोटी टीम के खिलाफ एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की इस हार के बाद, पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तान की इस हार से काफी निराश हैं और गुस्सा भी हैं। और इन पूर्व क्रिकेटर्स मे एक नाम रमीज़ राजा का भी, जिन्होंने इस हार के बाद पाकिस्तान को तगड़ी लताड़ लगाई है।
Pak vs USA T20 के रिजल्ट पर रमीज़ ने पाक टीम को लताड़ा

कल T20 World Cup मे Pak और USA की टीम के बीच मैच खेला गया था, जिसका रिजल्ट सुपर ओवर के द्वारा निकला और इस मैच मे यूएसए की टीम ने पाकिस्तान टीम के खिलाफ जीत दर्ज की। पाकिस्तान की इस हार के बाद हर जगह पाक
टीम का मज़ाक बनाया जा रहा है। क्योंकि यूएसए एक ऐसी टीम है जो कि पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट मे हिस्सा ले रही है। और एक अनुभवहीन टीम से हार जाने के बाद पाकिस्तान मे कई पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तान टीम से काफी नाराज़ और गुस्से मे
दिखाई दे रहे हैं। और इन पूर्व क्रिकेटर्स मे रमीज़ राजा भी हैं, जिन्होंने अपने यूट्यूब चेनल पर पाकिस्तान टीम को खरी खोटी सुनाई। हालाँकि रमीज़ ने पाकिस्तान की टीम को आने वाले अगले मैचों मे मजबूती से लड़ने की भी सलाह दी।
क्या कहा रमीज़ राजा ने
रमीज़ राजा ने अपने यूट्यूब चैनल ‘रमीज़ स्पीक’ पर कहा कि, “जब लगता है कि चीज़े पाकिस्तान क्रिकेट टीम के काबू मे हैं, लेकिन हक़ीक़त मे ऐसा होता नहीं है। और जब पाक टीम का प्रदर्शन काफी नीचे गिरता है, तो ऐसा लगता है कि इससे नीचे तो
बिल्कुल नहीं जा सकते। लेकिन तभी आप एक यूएसए जैसी छोटी टीम से हार जाते हैं। और ये हार माफ करने के लायक तो बिल्कुल नहीं है, क्योंकि पूरा पाकिस्तान और प्रशंसक बहुत दुखी हैं और नाखुश हैं। क्योंकि ये मैच तो पाकिस्तान की जेब मे
होना चाहिए था, क्योंकि एक अच्छी पिच थी। हालाँकि हम मानते हैं कि शुरु के कुछ ओवर्स मे गेंद स्विंग हो रही थी। लेकिन पाकिस्तान की टीम एक बड़ी टीम है यूएसए की तुलना मे, इसलिए घबहराहट तो उस टीम को होनी चाहिए थी। लेकिन
पाकिस्तान की टीम ग़लतियाँ करती ही जाती है, चाहे वह प्लेइंग इलेवन चुनने की बात हो या फिर रणनीतियों की”।
रमीज़ ने की Saurabh Netravalkar की तारीफ की

आपको बता दें कि कल Pak vs USA का मैच सुपर ओवर तक गया था। जिसमे USA के तेज़ गेंदबाज सौरभ नेटरावल्कर ने लाजवाब गेंदबाजी की थी। पाक टीम को सुपर ओवर मे जीत के लिए 19 रन बनाने थे, लेकिन सौरभ की शानदार गेंदबाजी के
चलते पाक टीम सिर्फ 12 रन ही बना सकी। और रमीज़ ने भी सौरभ नेटरावल्कर की तारीफ की। रमीज़ ने कहा कि, ” मेरा मानना है कि सौरभ नेटरावल्कर ने बेहतरीन बॉलिंग की और जो सुपर ओवर किया वह काफी शानदार किया था। उन्होंने ज़्यादा
कुछ करने की कोशिश नहीं की, बस एक एंगल बनाकर गेंद की और पाक बल्लेबाजों को चेलेंज किया कि बाहर की गेंदों पर छक्का मारकर दिखाएं। और पाकिस्तान (Pakistan) के बल्लेबाजी ने भी उन गेंदों पर कुछ अलग करने की कोशिश नहीं की।
पाक बल्लेबाज बस सामने हिट मारने की कोशिश कर रहे थे। और जबकि गेंदबाज एक एंगल से गेंदबाजी कर रहा था और उन्होंने उसके लिए फील्ड भी सेट की हुई थी। इसलिए सौरभ नेटरावल्कर (Saurabh Netravalkar) ने अपनी अक्ल का बहुत ही अच्छा इस्तेमाल किया”।
ये भी पढ़ें : KKR के बल्लेबाज रिंकू सिंह क्यों अच्छे फिनिशर है, ये उनकी सकारात्मकता से पता चलता है
ये भी पढ़ें : Shikhar Dhawan ने Mithali Raj से शादी करने की अफवाह पर लगाया पूर्ण विराम