Ramandeep Singh : बीते शनिवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया, जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 रन से जीत लिया। और इसी मैच के लिए BCCI ने कोलकता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) पर मैच फीस का 20 प्रतिशत को जुर्माना लगा दिया है।
Ramandeep Singh पर लगा जुर्माना

हाल ही में हुए MI vs KKR मैच में केकेआर टीम के ऑल राउंडर रमनदीप सिंह पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। दरअसल Ramandeep Singh पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जो जुर्माना लगाया है, वह
IPL की आचार संहिता का उल्लंघन करने की वजह से लगाया है। रमनदीप सिंह ने अनुच्छेद 2.20 के हिसाब से लेवल 1 का अपराध किया है। वैसे रमनदीप सिंह ने क्या ग़लती की या क्या अपराध किया है, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
MI vs KKR मैच में रमनदीप सिंह ने खेली थी अहम पारी

आपको बता दें कि कल MI vs KKR के बीच जो मुक़ाबला खेला गया था, वह बारिश के चलते 16 ओवर्स का हो गया था। और इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने फ़ैसला किया था। केकेआर की
पारी के आखिरी ओवर्स में आंद्रे रस्सल और रिंकू सिंह के आउट हो जाने के बाद, ऐसा लग रहा था कि KKR की टीम 16 ओवर्स में 150 रन का आँकड़ा नहीं छू पाएगी। लेकिन Ramandeep Singh की बल्लेबाजी की बदौलत कोलकता नाइट राइडर्स की
टीम 16 ओवर्स में 157 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब हो सकी। रमनदीप सिंह ने 212.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, उन्होंने 8 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल था। और मैच के आखिर में इन्ही की पारी ने एक अहम भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें : KL Rahul पर भड़के LSG के मालिक Sanjeev Goenka, नहीं कर सके SRH के खिलाफ़ हार बर्दास्त
ये भी पढ़ें : Sunil Narine के ऑल राउंडर प्रदर्शन की वजह से KKR ने LSG के खिलाफ़ हासिल की बड़ी जीत