Headlines

    Rajasthan Royals vs Gujarat Titans मैच मे GT ने RR को 2024 IPL मे लगातार 5वीं जीत दर्ज करने से रोक

    rajasthan royals vs gujarat titans
    Spread the love

    Rajasthan Royals vs Gujarat Titans : कल बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले गए मैच मे गुजरात टाइटन्स ने एक रोमांचक जीत हासिल की। शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने गुजरात टाइटन्स (Gujarat Taitans) के सामने 197 का लक्ष्य रखा। और इस लक्ष्य को पीछा करने मे गिल की टीम कामयाब रही।

    Rajasthan Royals vs Gujarat Titans

    rr vs gt 2024

    आईपीएल 2024 मे विजयी रथ पर सवार राजस्थान रॉयल्स के विजयी रथ को रोकने मे गुजरात टाइटन्स कामयाब हुई। एक रोमांचक और दिल थामने वाले मैच मे Gujarat Titans ने Rajasthan Royals के खिलाफ़ शानदार जीत दर्ज की। एक समय

    ऐसा लग रहा था कि इस सीज़न मे RR लगातार पाँचवी जीत दर्ज करने जा रही है। लेकिन GT के कप्तान शुभमन गिल की एक अच्छी पारी और निचले क्रम के बल्लेबाजों की छोटी, लेकिन विस्फोटक पारियों ने राजस्थान रॉयल्स को सीज़न की लगातार पाँचवी जीत दर्ज करने से रोक लिया।

    शुभमन गिल और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

    197 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स ने एक सदी हुई पारी की शुरुआत की। हालाँकि GT की जो रन गति थी, वह लक्ष्य के हिसाब से धीमी थी, गुजरात टाइटन्स का पहला विकेट 64 रन के स्कोर पर साई सुदर्शन के रूप मे गिरा। सुदर्शन

    ने 29 गेंदों मे 35 रन की पारी खेली, जिसमे 3 चौके और 1 छक्का शामिल था, सुदर्शन को राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज कुलदीप सेन ने LBW के ज़रिये आउट किया। साई सुदर्शन के आउट होने के बाद GT के तीन विकेट्स थोड़ी-थोड़ी देर के

    अंतराल पर गिरे, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने एक छोर बखूबी संभाला। Gujarat Titans का पहला विकेट 9वें ओवर मे गिरा, जिसके बाद इस सीज़न का अपना पहला मैच खेल रहे मैथियु वेड के रूप मे GT का दूसरा विकेट गिरा। वेड 6 गेंदों मे

    सिर्फ 4 रन बना सके, वेड को भी कुलदीप सेन आउट किया। वेड के बाद बल्लेबाजी करने आए अभिनव मनोहर भी फीके साबित हुए, मनोहर 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हुए, वह कुलदीप सेन की गेंद पर आउट होकर चलते बने। गुजरात

    टाइटन्स के लगातार विकेट्स गिरने के चलते कप्तान शुभमन गिल की पारी भी धीमी पड़ी, मनोहर के बाद बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर ने शानदार तीन चौके लगाए, उन्हे देखकर लग रहा था कि वह इस मैच मे एक मैच जिताऊ पारी खेलेंगे।

    लेकिन उनकी पारी को एक बड़ी पारी मे तब्दील होने से RR के लेग स्पिन गेंदबाज यूज़वेन्द्र चहल ने रोका। विजय शंकर 3 चौकों की मदद से 10 गेंदों मे 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। GT के चार विकेट्स के गिर जाने के बाद अब सारा बोझ कप्तान

    गिल और फिनिशर राहुल तेवतिया पर आ गया। 16वें ओवर को करने आए RR के गेंदबाज चहल के ओवर को शुभमन गिल ने एक बड़े ओवर मे तब्दील करने के सोची, गिल ने चहल के ओवर की पहली 2 गेंद पर 2 चौके लगाए, लेकिन तीसरी गेंद पर

    चहल ने गिल को चलता किया। और इस तरह गिल की एक अच्छी पारी मे ब्रेक लगा, गिल 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 गेंदों पर 72 रन बनाकर आउट हुए। गिल के आउट होने के बाद भी GT को उम्मीदें थी कि वह इस मैच को जीतेगी, क्योंकि

    अभी भी राहुल तेवतिया, शाहरुख ख़ान और राशिद ख़ान जैसे विस्फोटक बल्लेबाज बल्लेबाजी करने के लिए बचे थे, जिसमे राहुल पहले से ही क्रीच पर थे। बल्लेबाजी करने आए शाहरुख ख़ान ने एक छोटी लेकिन मैच जिताऊ पारी खेली। शाहरुख 1

    चौके और 1 छक्के की मदद से 8 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए। शाहरुख के आउट होने के बाद, अब सारी जिम्मेदारी राहुल तेवतिया और ऑल राउंडर राशिद ख़ान पर आ गई थी। जिसको दोनों ने बखूबी निभाया, तेवतिया पारी की सेकंड लास्ट

    बॉल पर रन आउट हुए, उन्होंने 3 चौकों की मदद से 11 गेंदों मे 22 रन की एक लाजवाब पारी खेली। पारी की अंतिम गेंद पर Gujarat Titans को 2 रनों की ज़रूरत थी, जिस पर राशिद ख़ान ने चौका लगाकर को अपनी टीम को एक शानदार और यादगार जीत दिलाई। राशिद ख़ान ने 4 चौकों की मदद से 11 गेंदों मे 24 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

    ऑल राउंडर Rashid Khan बने प्लेयर ऑफ द मैच

    अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और एक शानदार और यादगार बल्लेबाजी के बदौलत गुजरात टाइटन्स के ऑल राउंडर राशिद खान, प्लेयर ऑफ द मैच बने। राशिद ने 4 ओवरों मे 18 रन देकर 1 विकेट लिया, और ये विकेट था RR के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का। इसके बाद बल्लेबाजी मे राशिद ने 11 गेंदों में 24 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

    संजु और रियान पराग की बल्लेबाजी की बदौलत RR ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

    बल्लेबाजी करने उतरी Rajasthan Royals टीम की शुरुआत खास नहीं रही। कुछ ग़ज़ब के शॉट्स खेलने के बाद, एक खराब शॉट खेलने की कोशिश मे यशस्वी जेसवाल अपना विकेट गंवा बैठे। जेसवाल ने 5 चौकों की मदद से 19 गेंदों पर 24 रन

    बनाए। जेसवाल के आउट होने के कुछ देर बाद ही टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर भी आउट हो गए। बटलर राशिद खान का शिकार हुए, बटलर ने 10 गेंदों मे मात्र 8 रन की पारी खेली। सलामी बल्लेबाजों के जल्दी आउट हो जाने

    के बाद अब सारा दारोमदार RR के कप्तान संजु सैमसन और इस सीज़न बेहतरीन पारी खेलने वाले बल्लेबाज रियान पराग पर था। और दोनों ने ही अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाया, जहाँ संजु सैमसन ने 7 चौकों और 2 छक्कों की सहायता से 38 गेंदों

    पर 68 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं रियान पराग ने 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 48 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। पराग को GT के गेंदबाज मोहित शर्मा ने, विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराया। रियान के आउट हो जाने के बाद

    बल्लेबाजी करने आए सेमरॉन हेटमाएर ने भी अपना रोल बखूबी निभाया, हेटमाएर ने 1 चौके और 1 छक्के की मदद 5 गेंदों पर 13 रनों की नाबाद पारी खेली।

    Point Table पर RR और GT की पायदान पर

    मैच हारने के बाद भी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अब भी IPL 2024 के अंक तालिक मे नंबर 1 की पोजीशन पर बरकरार है। और वहीं गुजरात टाइटन्स (Gujarat Taitans) अंक तालिका मे, छठी पोजीशन पर आ गई है।

    ये भी पढ़ें : RR vs GT के बीच आज मुक़ाबला, Gujarat Titans को जीत के लिए करनी पड़ेगी कड़ी मेहनत

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *