Headlines

    Rajasthan Royals ने IPL 2024 के प्लेऑफ़ मे अपनी जगह लगभग पक्की की

    rajasthan royals
    Spread the love

    Rajasthan Royals : संजु सैमसन की कप्तानी में खेल रही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) आईपीएल 2024 की शुरुआत से शानदार प्रदर्शन करती आ रही है। और कल इस टीम ने लखनऊ सुपर जायएंट्स को हराकर IPL 2024 के प्लेऑफ़ मे अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।

    Rajasthan Royals आईपीएल 2024 की पॉइंट टेबल पर 1 नंबर पर बरकरार

    sanju samson

    आईपीएल 2024 मे राजस्थान रॉयल्स को हराना ना मुमकिन से लग रहा है। क्योंकि इस सीज़न मे अभी तक इस टीम ने एक ही मैच हारा है और वो एक मैच राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटन्स के सामने हारा था। उस मैच के अलावा ये टीम हर मैच को

    बड़ी ही आसानी से जीतती आई है। और कल भी लखनऊ सुपर जायएंट्स को इस टीम ने बड़ी ही आसानी से हरा दिया। कल के मैच मे लखनऊ सुपर जायएंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 197 का लक्ष्य दिया था। जिसे राजस्थान रॉयल्स ने एक ओवर पहले

    ही 7 विकेट से जीत लिया। और इस मैच को जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कुल 16 अंक हो गए हैं। इसलिए इस टीम का प्लेऑफ़ खेलना लगभग तय लग रहा है। क्योंकि इस टीम को बाकी बचे 5 मैचों मे से एक मैच को जीतना है और जिस तरह से

    टीम खेल रही है, उसे देखकर लगता नहीं है कि इस टीम को एक और मैच जीतने मे कोई परेशानी होगी।

    गेंदबाजी और बल्लेबाजी मे धाकड़ Rajasthan Royals टीम

    rajasthan royals important players 2024

    इस सीज़न मे राजस्थान रॉयल्स एकलौती एक ऐसी टीम है, जिसे हराना बाकी टीमों के लिए काफी मुश्किल हो चला है। और इसकी वजह है इस टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी। उसमे भी खासकर गेंदबाजी, इस टीम का तेज़ गेंदबाजी अटैक भी

    लाजवाब है और स्पिन गेंदबाजी अटैक भी शानदार है। तेज़ गेंदबाज के तौर पर इस टीम मे ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश ख़ान, नंदरे बर्गर, कुलदीप सेन और नवदीप सैनी जैसे अच्छे गेंदबाज हैं। जिसमे से नवदीप सैनी को तो अभी तक इस सीज़न मे एक

    भी मैच खेलना का मौका नहीं मिला है। और स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा इस टीम मे आर आश्विन और यूज़वेन्द्र चहल ने संभाल रखा है, जिनकी गिनती दुनिया के अच्छे स्पिन गेंदबाजों मे होती है। तेज़ गेंदबाजी हो या फिर स्पिन गेंदबाजी, दोनों मे ही टीम

    एक नंबर है। काफी समय से संदीप शर्मा चोट की वजह से मैच नहीं खेल रहे थे। लेकिन अब वह बिल्कुल ठीक हैं और उन्होंने दो मैच खेल भी लिए हैं। और दोनों ही मैचों मे संदीप ने अपनी छाप छोड़ी है और वही ट्रेंट बोल्ट दूसरी टीमों को शुरुआती

    झटके दे रहे हैं। अगर तेज़ गेंदबाज अच्छा ना करें तो आर आश्विन और यूज़वेन्द्र चहल दूसरी टीम पर भारी पड़ जाते हैं। गेंदबाजी के साथ ये टीम बल्लेबाजी मे भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। और कल ही इस टीम ने एक बड़ा टोटल भी चेज़ किया,

    इस टीम के सभी बल्लेबाज अब फॉर्म मे नज़र आ रहे हैं। हालाँकि शुरु मे जोस बटलर और यशस्वी जेसवाल अच्छी फॉर्म मे नहीं दिख रहे थे। लेकिन अब ये दोनों ही बल्लेबाज फॉर्म मे आ गए हैं। और संजु और रियान पराग तो पहले से ही फॉर्म मे हैं,

    ध्रुव जुरेल की फॉर्म राजस्थान रॉयल्स के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी। लेकिन कल उन्होंने 52 रनों की नॉट आउट और मैच जिताऊ पारी खेली। यानि कि कह सकते हैं कि राजस्थान रॉयल्स के सभी बल्लेबाज अब फॉर्म मे हैं, क्योंकि शिमरॉन हेटमाएर

    और रोवमन पॉवेल को जितना भी मौका मिला है, उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है। अगर इस टीम को किसी एक खिलाड़ी की फॉर्म को लेकर चिंता होगी तो वह हैं आर आश्विन, हालाँकि जिस स्तर के आश्विन गेंदबाज हैं। उन्हे फॉर्म मे आने मे ज़्यादा देर

    नहीं लगेगी, इसलिए देखा जाए तो राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 की विजेता बनने के लिए प्रबल दावेदार है।

    कल RR vs LSG मैच मे क्या हुआ

    sanju samson and dhruv jurel

    कल RR vs LSG के बीच खेले गए मैच की बात करें तो इस मैच मे संजु सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। और पहले दो ओवर मे ही राजस्थान रॉयल के गेंदबाजों ने एलएसजी के दो विकेट गिरा दिए। एक विकेट ट्रेंट

    बोल्ट ने लिया तो दूसरा संदीप शर्मा ने, एलएसजी के पिछले मैच के हीरो मार्कस स्टॉइनिस को संदीप शर्मा ने शून्य पर आउट किया। और वहीं बोल्ट ने सलामी बल्लेबाज डिकॉक को आउट किया। इसके बाद केएल राहुल और दीपक हूडा के बीच 115

    रनों की अहम साझेदारी हुई। इन दोनों की साझेदारी के चलते ही एलएसजी की टीम 20 ओवर मे 196 रन बनाने मे कामयाब हो सकी। कप्तान केएल राहुल ने 48 गेंदों मे 76 रनों की पारी खेली, उनकी इस पारी मे 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। और

    वहीं दीपक हूडा ने 31 गेंदों मे 50 रनों की पारी खेली, जिसमे 7 चौके शामिल थे। RR की तरफ़ से सबसे सफल गेंदबाज संदीप शर्मा रहे, उन्होंने 4 ओवर्स मे 31 रन देकर 2 विकेट लिए। 197 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए राजस्थान

    रॉयल्स की सलामी जोड़ी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जोस बटलर और यशस्वी जेसवाल के बीच 35 गेंदों मे 60 रनों की साझेदार हुई। हालाँकि लगातार ओवर्स मे राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज बटलर और जेसवाल आउट हो गए। बटलर

    को यश ठाकुर ने आउट किया, बटलर ने 18 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमे 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। और जेसवाल को स्टॉइनिस ने आउट किया, जेसवाल ने 18 गेंदों मे 24 रन बनाए, जिसमे 3 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके बाद रियान

    पराग कुछ खास नहीं कर सके, वह अमित मिश्रा का शिकार हुए। राजस्थान रॉयल्स के तीन विकेट गिरने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजु सैमसन और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के बीच 62 गेंदों मे 121 रनों की साझेदारी हुई और इस मैच मे

    अपनी टीम को विजयी बनाया। ये दोनों ही बल्लेबाज नॉट आउट गए, संजु सैमसन ने 33 गेंदों मे 71 रन बनाए, जिसमे 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली, जिसमे 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच संजु सैमसन बने।

    ये भी पढ़ें : Abhishek Sharma और Travis Head ने DC के खिलाफ की छक्कों और चौकों की बारिश

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *