Headlines

    अभिनेत्री Priyanka Chopra के जेठ केविन जोनस को हुआ स्किन कैंसर

    priyanka chopra
    Spread the love

    बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका (Priyanka Chopra) चोपड़ा के जेठ केविन जोनस को स्किन कैंसर हो गया है। और इसकी जानकारी खुद केविन जोनस ने दी है, दरअसल उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट से अपनी एक पोस्ट के द्वारा अपनी बीमारी की जानकारी अपने फैंस साथ शेयर की है। और जब से केविन ने अपनी विडिओ शेयर की है, तब से उनका ये विडिओ काफी वायरल हो रहा है।

    Priyanka Chopra के जेठ केविन ने बीमारी की जानकारी

    केविन जोनस, प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के बड़े भाई हैं। और निक जोनस की तरह ही केविन जोनस भी एक गायक हैं। केविन आज काफी सुर्खियों मे बने हुए हैं और इसकी वजह है उनका एक विडिओ और उनकी बीमारी। दरअसल बात ये है

    कि प्रियंका चोपड़ा के जेठ निक जोनस को स्किन कैंसर हो गया है। केविन ने इसकी जानकारी अपनी एक इंस्टाग्राम विडिओ पोस्ट के ज़रिए दी है।

    केविन ने विडिओ मे क्या कहा

    केविन ने विडिओ मे कहा कि, ‘आज के दिन अपने सिर से मैं बेसल सेल कार्सिनोमा को रिमूव कर रहा हूँ। सही बताऊँ तो ये छोटा सा मस्सा दिखने वाला मस्सा, केवल मस्सा नहीं है बल्कि एक कैंसर है, जिसकी मुझे अब एक सर्जरी करवानी पड़ेगी। और

    आप सभी लोगों को भी नियमित रूप से मस्सों की जाँच करवानी चाहिए, ताकि बीमारी का पता लगाया जा सके। आपसे यही कहूँगा कि अपनी सेहत के प्रति हमेशा से एक जागरूक इंसान रहें’।

    केविन जोनस के फैंस ने किये पोस्ट पर कमेन्ट

    केविन जोनस के विडिओ शेयर करने के बाद, उनके फैंस ने उनके लिए दुआएं और प्रार्थना वाले कमेंट्स उनकी इस पोस्ट पर किए। एक फ़ैन ने लिखा, ‘आपने तो हमें बहुत डरा दिया, यह जानकर मुझे बहुत खुशी हुई कि आप ठीक हो रहे हैं। मैं आपसे

    बहुत प्यार करती हूँ और आपके स्वास्थ्य की कामना करती हूँ’। एक दूसरे फ़ैन लिखा, ‘ओह केविन, अपनी ओर से बहुत सारा प्यार भेज रहा हूँ। बहुत खुशी है कि आप इस बीमारी को इतनी जल्दी पकड़ने मे कामयाब रहे। आशा है आप जल्दी ठीक हो

    जाएंगे’। एक अन्य फ़ैन ने लिखा, ‘आपको और आपके परिवार को ढेर सारा प्यार भेजते हुए हम आपके जल्द स्वस्थ होने और हमेशा सभी के लिए स्वास्थ्य की कामना करते हैं’।

    ये भी पढ़ें : 31 वर्षीय अभिनेत्री Noor Malabika ने अपने फ्लैट मे पंखे से लटककर की आत्महत्या

    ये भी पढ़ें : Kangana Ranaut को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला कर्मचारी ने मारा थप्पड़

    Q : निक जोनस का भाई कौन है?

    Ans : निक जोनस के भाई का नाम केविन जोनस है।

    Q : निक जोनस का भाई क्या करता है?

    Ans : निक जोनस के भाई केविन जोनस भी निक की तरह एक गायक हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *