Noor Malabika : मनोरंजन की दुनिया से आज एक दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। और वह दुखद खबर ये है कि अभिनेत्री नूर मालाबिका (Noor Malabika) अब इस दुनिया को छोड़ कर जा चुकी हैं। नूर ने अपने मुंबई के फ्लैट मे पंखे से लटककर आत्महत्या कर की है। और कल 9 जून को पुलिस के द्वारा उनका अंतिम संस्कार किया गया।
Noor Malabika ने की आत्महत्या

कई वेब सीरीज़ मे काम कर चुकी 31 वर्षीय अभिनेत्री नूर मालाबिका (Noor Malabika) के प्रशंसकों के लिए आज एक बुरी खबर सामने निकलकर आई। दरअसल अभिनेत्री नूर मालाबिका ने आत्महत्या कर ली है, पुलिस को उनके मुंबई के फ्लैट से
उनका शव पंखे से लटका मिला। पुलिस का मानना है कि नूर मालाबिका ने आत्महत्या की है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नूर मालाबिका गुरुवार 6 जून को अपने फ्लैट मे मृत पाई गईं थीं। दरअसल नूर के फ्लैट से बदबू आने की जानकारी उनके
पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस को फ्लैट मे नूर मालाबिका का शव पंखे से लटका मिला था।
पुलिस को करना पड़ा अंतिम संस्कार
मीडिया रिपोर्ट की माने तो पुलिस ने नूर मालाबिका के परिवार से संपर्क करने की पूरी कोशिश की। लेकिन इस सब के बावजूद भी किसी भी ऐसे इंसान से संपर्क नहीं हो पाया, जो कि नूर मालाबिका के शव को लेकर दावेदारी करता। और तब इस स्थिति मे पुलिस ने एक NGO की हेल्प से, कल रविवार 9 जून को नूर के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
Noor Malabika Acting Career

31 वर्षीय अभिनेत्री नूर मालाबिका ने वैसे तो कई वेब सीरीज़ मे काम किया है। जिसमे चरमसुख, अदला बदली और वॉकमेन जैसी पोपुलर वेब सीरीज़ शामिल हैं। लेकिन नूर के करियर मे जो सबसे बड़ी वेब सीरीज़ रही, वह थी ‘द ट्रायल’। इस सीरीज़ मे
अभिनेत्री काजोल एक मुख्य भूमिका मे थीं। आपको बता दें कि नूर असम की रहने वाली थीं और इन्होंने वेब सीरीज़ के अलावा कई हिंदी फिल्मों मे भी काम किया था।
ये भी पढ़ें : Anurag Kashyap ने बताया कि क्यों नहीं की अभी तक शाहरुख खान के साथ कोई फ़िल्म
ये भी पढ़ें : Kangana Ranaut को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला कर्मचारी ने मारा थप्पड़
FAQ
Q : नूर मालबिका ने किन फिल्मों में अभिनय किया?
Ans : नूर मालाबिका ने द ट्रायल, चरमसुख, अदला बदली और वॉकमें जैसी वेब सीरीज़ मे काम किया है।
Q : नूर मालाबिका कौन है?
Ans : नूर मालाबिका एक अभिनेत्री थीं, जिन्होंने 6 जून 2024 को अपने फ्लैट मे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी।
Q : नूर मालाबिका कहाँ की रहने वाली थीं?
Ans : नूर मालाबिका असम की रहने वाली थीं।