Headlines

    नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी राष्ट्रगान ना गाने की वजह से हुए ट्रोल | Nawazuddin Siddiqui National Anthem

    nawazuddin siddiqui national anthem
    Spread the love

    Nawazuddin Siddiqui National Anthem : वर्तमान मे बॉलीवुड के दिग्गज और बेहतरीन अभिनेताओं की गिनती मे गिने जाने वाले अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूज़र्स नवाज़ की काफी आलोचना कर रहे हैं। आखिर नवाज़द्दीन सिद्दीक़ी को क्यों ट्रोल किया जा रहा है, आइए विस्तार से इस बारे मे जानते हैं।

    नवाज़ुद्दीन हुए ट्रोल (Nawazuddin Siddiqui National Anthem)

    nawazuddin siddiqui today news hindi

    बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी आगामी फ़िल्म ‘रौतू का राज़’ की वजह से काफी सुर्खियों मे हैं। अपनी इस फ़िल्म के लिए नवाज़ हर दूसरे तीसरे दिन एक नया इंटरव्यू दे रहे हैं। अपनी आने

    वाली फ़िल्म ‘रौतू का राज़’ की वजह से तो नवाज़ सुर्खियों मे हैं ही, लेकिन इसके साथ-साथ नवाजुद्दीन अब एक और वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का एक विडिओ काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमे

    नवाज़ कुछ लोगों के साथ एक स्टेज पर खड़े हैं। और उस दौरान स्टेज पर राष्ट्रगान बज रहा है और स्टेज पर खड़े लोग राष्ट्रगान गा रहे हैं। लेकिन अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी राष्ट्रगान नहीं गा रहे हैं और ये सब देखकर ही कई सोशल मीडिया यूज़र्स नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

    लोगों ने क्या कहा Nawazuddin Siddiqui के बारे मे

    नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी की ये विडिओ वायरल होने के बाद काफी लोग नवाज़ से नाराज़ दिखाई दे रहे हैं। यहाँ तक की एक यूज़र ने नवाज़ के खड़े होने के स्टाइल पर भी सवाल किया, क्योंकि नवाज़ राष्ट्रगान के दौरान सावधान की पोजीशन मे नहीं खड़े थे।

    इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा, ‘इसे पता ही नहीं की पोजिशन क्या होती है, हाथ भी देखो इसके, ये राष्ट्रगान का अपमान है। एक दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘सुधार जाओ रे, फैंस अच्छाइयाँ पसंद करते हैं और देश का सम्मान सिर्फ खड़ा होकर अटेंडेंस देना ही

    नहीं होता। अगर ग़लती से बॉयकोट कर दिया तो कांड हो जाएगा करियर का। एक अन्य यूज़र ने लिखा, ‘कुछ बोलने के लिए अब क्या रहा है। कोई ईमानदारी नहीं देश के प्रति, अच्छा है सामने से बता रहे हैं हम ईमानदार नहीं हैं’।

    ये भी पढ़ें : Anurag Kashyap ने कहा, सच कहूँगा तो अभय मुँह दिखाने लायक नहीं रहेगा | Anurag Kashyap On Abhay Deol

    नवाज़ की नई फ़िल्म ओटीटी पर होगी रिलीज़

    अगर अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी (Nawazuddin Siddiqui) की आने वाली नई फिल्म ‘रौतू का राज’ की रिलीज़ डेट की बात करें तो ये फिल्म 28 जून 2024 को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ज़ी5 पर रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म मे अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी

    एक पोलिस ऑफिसर की भूमिका मे नज़र आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन आनंद सुरापुर ने किया है, आनंद सुरापुर, गायक कैलाश खैर की अल्बम ‘तेरी दीवानी’ का निर्देशन कर चुके हैं।

    ये भी पढ़ें : Anurag Kashyap ने बताया कि क्यों नहीं की अभी तक शाहरुख खान के साथ कोई फ़िल्म

    ये भी पढ़ें : अभिनेत्री Priyanka Chopra के जेठ केविन जोनस को हुआ स्किन कैंसर

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *