MI vs RR : आज आईपीएल 2024 को 38वां मैच खेला जाना है, और ये मैच खेला जाएगा MI और RR के बीच। MI की टीम RR को उन्हीं के घर पर कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगी, क्योंकि ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम मे खेला जाएगा। आईपीएल (IPL) मे मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हमेशा से एक तगड़ी राइवलरी देखी जाती है। और आज के मैच मे इन दोनों ही टीमों के खिलाड़ी सामने वाली टीम पर भारी पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं ये खिलाड़ी कौन-कौन हैं।
आज MI vs RR मैच मे दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों पर होगी सबकी नज़र

चेन्नई सुपर किंग के बाद, मुंबई इंडियंस को कोई टीम कड़ी टक्कर देती है, तो वह टीम है राजस्थान रॉयल्स। अक्सर देखा जाता है कि MI vs RR मे दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अपनी टीम को जिताने मे पूरी कोशिश करते हैं। और यही वजह है कि मैच के
आखिरी ओवर्स मे काफी रोमांच देखने को मिलता है। बल्लेबाज हो, गेंदबाज हो या फिर फील्डर हो, हर कोई अपना 100 प्रतिशत देने के लिए तैयार होता है। और ऐसा ही आज भी देखने को मिल सकता है, क्योंकि दोनों टीमें काफी संतुलित दिखाई
दे रही है, हालाँकि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम का संतुलन, मुंबई इंडियंस के मुक़ाबले बेहतर नज़र आ रहा है। और आज के मैच मे इन दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ियों पर होगी, सामने वाली टीम की नज़र।
RR के इन खिलाड़ियों से रहना होगा MI को सावधान

आज का मैच भी हो सकता है कि आखिरी ओवर तक जाए, क्योंकि दोनों ही टीमें काफी अच्छी हैं। दोनों ही टीमों के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कि कभी भी मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। और मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स के जिन
खिलाड़ियों से सावधान रहने कि ज़रूरत है, उनमे सबसे पहले तो RR की सलामी जोड़ी है, यानि कि यशस्वी जेसवाल और जॉस बटलर। ये दोनों ही बल्लेबाज अपनी टीम को एक धाकड़ शुरुआत दे सकते हैं। हालाँकि जेसवाल अभी उस फॉर्म मे नहीं लग
रहे हैं, जिस फॉर्म मे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे लग रहे थे। लेकिन वह जितने अच्छे बल्लेबाज हैं, उन्हे फॉर्म मे आने मे ज़्यादा टाइम नहीं लगेगा। बटलर और जेसवाल के बाद RR के कप्तान संजु सैमसन भी MI के गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं। और
आज MI के गेंदबाजों को खासतौर से RR के जिस बल्लेबाज पर कड़ी नज़र रखनी होगी, वह हैं रियान पराग। रियान IPL 2024 मे जिस फॉर्म मे नज़र आ रहे हैं, वह 2-3 ओवर्स मे ही मैच का रुख बदल सकते हैं। रियान इस सीज़न मे जब भी बल्लेबाजी
करने आ रहे हैं, वह आते ही चौकों और छक्कों से अपने रन बनाते हैं। बल्लेबाजों के बाद MI को RR के गेंदबाजी अटैक से भी सावधान रहना होगा, क्योंकि RR का बोलिंग अटैक इस सीज़न मे सभी टीमों से काफी बेहतर नज़र आ रहा है। अनुभवी तेज़
गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपनी स्विंग गेंदबाजी से पावर प्ले मे ही MI के 2-3 विकेट गिराने की क्षमता रखते हैं। और अगर बोल्ट को मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज अच्छे से खेल लेते हैं और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देते हैं । तो तेज़ गेंदबाज कुलदीप सेन भी
मुंबई इंडियंस को झटके दे सकते हैं। कुलदीप एक अच्छी गति पर गेंद को स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं, जो कि किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकती है, इसलिए कुलदीप सेन से भी MI को खतरा हो सकता है। और अगर इन दोनों तेज़ गेंदबाजों
को मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज झेल लेते हैं, तो फिर ऑफ स्पिनर आर आश्विन और लेग स्पिनर यूज़वेन्द्र चहल से MI के बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा। क्योंकि आश्विन और चहल की जोड़ी कभी भी 3-4 ओवर्स मे ही विकेट्स लेकर MI की कमर तोड़ सकती है।
MI के इन खिलाड़ियों से मिल सकती है RR को कड़ी चुनौती
अगर RR के पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं, तो MI भी RR से कुछ कम नहीं है, क्योंकि इस टीम के पास भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कि अपने दम पर ही अपनी टीम MI को मैच जिता सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस के जिन खिलाड़ियों से
कड़ी चुनौती मिल सकती हैं, उसमे सबसे पहले तो MI की सलामी जोड़ी है। ईशान किशन और रोहित शर्मा अपनी टीम को इस सीज़न मे एक पावरफुल शुरुआत दे रहे हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज जब गेंदबाजों पर अटैक करते हैं, तो सामने वाली टीम एक
दम अस्त व्यस्त नज़र आती है। ईशान और रोहित पावर प्ले मे ही अपनी टीम को ऐसी शुरुआत देते हैं, जिससे आने वाले बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने मे आसानी हो जाती है। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा RR को MI के जिस बल्लेबाज से सबसे
ज़्यादा सतर्क रहना होगा, वह हैं सूर्या कुमार यादव। सूर्या ऐसे बल्लेबाज हैं जो कि 2-3 ओवर्स मे ही हारे हुए मैच को जीत मे तब्दील कर सकते हैं। इनको रोकने के लिए RR के गेंदबाजों को एक अच्छी प्लानिंग के साथ मैदान पर आना ही होगा, नहीं तो
राजस्थान रॉयल्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ईशान, रोहित और सूर्या के अलावा जिस बल्लेबाज से संजु की टीम को सावधान रहना होगा, वह हैं तिलक वर्मा। तिलक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि तेज़ गेंदबाजों को भी अच्छा खेलते हैं
और स्पिन गेंदबाजों को भी। कई बार सामने वाली टीम रोहित, ईशान और सूर्या पर ध्यान देती है। लेकिन तभी तिलक वर्मा अपना काम कर जाते हैं, तिलक भी एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कि एक ही ओवर मे 3-4 सिक्स लगाने की क्षमता रखते हैं। MI के
निचले क्रम के बल्लेबाजों को रोकने के लिए RR के पास एक अच्छा स्पिन अटैक है। लेकिन RR के गेंदबाजों को MI के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या से सतर्क रहना होगा। हालाँकि हार्दिक अभी तक इस सीज़न मे उस तरह कि बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं, जिस
तरह कि बल्लेबाजी के लिए उन्हे जाना जाता है। लेकिन हार्दिक कब और किस दिन एक लंबी पारी खेल जाएं, ये कोई नहीं बता सकता। MI का बल्लेबाजी क्रम जितना मज़बूत नज़र आता है, उतना ही बोलिंग अटैक कमज़ोर नज़र आता है। लेकिन MI के
पास जसप्रीत बुमराह के रूप मे दुनिया का एक ऐसा तेज़ गेंदबाज है, जो कि एक ही ओवर मैच का रुख बदलने की क्षमता रखता है। RR की बल्लेबाजी कितनी ही अच्छी क्यों ना चल रही हो, लेकिन बुमराह को उनके बल्लेबाजों को बहुत ध्यान से
खेलना ही होगा। बुमराह के अलावा मुंबई इंडियंस का कोई गेंदबाज RR के लिए घातक साबित हो सकता है तो वह गेंदबाज है गेराल्ड कोएट्ज़ी, ये भी ऐसे गेंदबाज हैं जो की राजस्थान रॉयल्स को शुरुआत मे 2-3 झटके दे सकते हैं। इसके अलावा MI
स्पिन गेंदबाजी मे उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। लेकिन जब से मुंबई इंडियंस ने श्रेयस गोपाल को प्लेइंग 11 मे शामिल किया है, तब से स्पिन गेंदबाजी पहले से बेहतर नज़र आ रही है। इसलिए श्रेयस गोपाल भी अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : आरसीबी केकेआर के रोमांचक मैच मे RCB को 1 रन से हार का मुँह देखना पड़ा
FAQ
Q : मुंबई इंडियंस का शुरु मे क्या नाम था?
Ans : मुंबई इंडियंस का शुरु मे नाम ‘मुंबई रेज़र’ था, लेकिन सचिन तेंडुलकर ने इसे बदलवाकर ‘मुंबई इंडियंस’ करवा दिया था।
Q : IPL के पहले सीज़न मे मुंबई इंडियंस का हेड कोच कौन था?
Ans : आईपीएल के पहले सीज़न मे MI के हेड कोच थे लालचंद राजपूत।