Headlines

    कल MI vs LSG मैच मे मुंबई इंडियंस हारी तो प्लेऑफ़ खेलना हो जाएगा लगभग नामुमकिन

    MI vs LSG
    Spread the love

    MI vs LSG : कल लखनऊ मे MI vs LSG के बीच IPL 2024 का 48वां मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये वाला मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। और खासकर ये मैच मुंबई इंडियंस के लिए काफी अहम है, क्योंकि अगर ये मैच मुंबई इंडियंस हारती है, तो रॉयल चेलेंज की तरह उनका भी प्लेऑफ मे जगह बनाना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

    मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को दिखाना होगा दम

    mumbai indians

    लगभग आधा आईपीएल बीत चुका है, लेकिन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 की तालिका अंक मे नौवें पायदान पर है। और ये बात किसी को भी हजम नहीं हो रही है। क्योंकि मुंबई इंडियंस काफी अच्छी टीम है बेशक गेंदबाजी मे MI उतनी मजबूत नहीं

    लग रही है, लेकिन ये भी कहना ठीक होगा कि MI की गेंदबाजी उतनी भी बुरी नहीं है। इसलिए मुंबई इंडियनस के खिलाड़ियों को अपने फैंस के लिए अच्छा खेल दिखाना होगा। और अगर MI कल का मैच भी हार जाती है, तो इस टीम का प्लेऑफ खेलना

    मुश्किल हो जाएगा। जो इस टीम के लिए और इस टीम के फैंस के लिए काफी निराशाजनक बात रहेगी।

    कल MI vs LSG मैच मे MI को करनी होगी अच्छी गेंदबाजी

    jasprit bumrah and piyush chawla

    मुंबई इंडियंस इस सीज़न मे अभी तक तीन मैच ही जीतने मे कामयाब हो सकी है। और इन तीन मैचों मे MI के बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई, लेकिन MI का गेंदबाजी अटैक अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका है। मुंबई इंडियंस की

    गेंदबाजी मे सिर्फ दो गेंदबाजों ने अपनी छाप छोड़ी है। और उन दो गेंदबाजों मे हैं तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा कोई भी गेंदबाज IPL 2024 में कुछ खास नहीं कर पाया है। इसलिए

    गेंदबाजों को अपनी गेंदबाजी का स्तर ऊपर करना होगा। क्योंकि अगर गेंदबाज अच्छा परफ़ॉर्म करते हैं, तो मुंबई इंडियंस के पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो मैच को जीता सकते हैं।

    पिछले मैच मे कप्तान हार्दिक पाण्ड्या की बल्लेबाजी से खुश होगा MI

    hardik pandya

    पिछले मैच मे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक बड़े चेज़ मे MI की टीम सिर्फ 10 रनों से पीछे रह गई थी। और उस मैच मे मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। हार्दिक ने उस मैच मे 24 गेंदों मे 46 रन बनाए थे,

    और अपनी इस पारी मे उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे। पिछले मैच मे जिस तरह से हार्दिक बल्लेबाजी कर रहे थे, आईपीएल 2024 मे पहली बार ऐसा लगा कि हार्दिक को जिस तरह की बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, उन्होंने उस तरह की

    बल्लेबाजी की। इसलिए उनके फॉर्म मे आने की वजह से मुंबई इंडियंस के आत्मविश्वास मे कहीं ना कहीं बढ़ोतरी तो हुई ही होगी। हार्दिक के साथ ही पिछले मैच मे तिलक वर्मा ने भी काफी शानदार बल्लेबाजी की थी। उनकी फॉर्म से भी मुंबई इंडियंस

    को एक आत्मविश्वास मिला होगा। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तिलक ने 32 गेंदों मे 63 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली थी। जिसमे चार चौके और चार छक्के शामिल थे।

    MI की तरह LSG के लिए भी है कल का मैच काफी अहम

    lsg bowler mayank yadav

    हालाँकि LSG की टीम अंकों के मामले मे MI से चार अंक आगे है। लेकिन इसके बावजूद भी LSG के लिए भी कल का मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि LSG के फ़िलहाल 10 अंक हैं, और अगर ये टीम कल मैच हारती है, तो उनके दस मैचों

    मे दस अंक ही रह जायेगें। और ये इस टीम के लिए अच्छा नहीं होगा, क्योंकि CSK, DC और SRH के भी फ़िलहाल दस अंक ही हैं। और कल के बाद LSG मैच खेलने के मामले मे CSK और SRH से आगे हो जाएगी। क्योंकि इन दोनों ही टीमों ने अभी नौ

    मैच खेले हैं। इसलिए लखनऊ सुपर जायएंट्स के लिए कल का मैच काफी महतपूर्ण होने वाला है।

    कल खेल सकते हैं LSG के युवा तेज़ गेंदबाज मयंक यादव

    LSG के युवा तेज़ गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी तेज़ गेंदबाजी से आईपीएल 2024 मे हर किसी को प्रभावित किया है। लेकिन मयंक काफी लंबे समय से अपनी चोट की वजह नहीं खेल पा रहे हैं। और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मयंक यादव कल MI

    के खिलाफ खेल सकते हैं। जो कि LSG के लिए बहुत अच्छी बात होगी, क्योंकि मयंक अपनी गेंदों की गति से ही सामने वाली टीम के बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। और अगर मयंक कल खेलते हैं, तो देखना होगा कि MI के बल्लेबाज उनकी तेज़ रफ्तार से आने वाली गेंदों को कैसे खेलते हैं।

    MI और LSG के बीच Head To Head मे कौन आगे

    अगर Mumbai Indians और Lucknow Super Giants के हेड टू हेड की बात करें कि इन दोनों टीमों मे कौन सी टीम एक दूसरे पर भारी पड़ी है। तो आपको बता दें कि इन दोनों ही टीमों के बीच अभी तक चार मैच खेले गए हैं। और उन चार मैचों मे लखनऊ सुपर जायएंट्स पूरी तरह से MI से आगे है। क्योंकि लखनऊ सुपर जायएंट्स ने चार मैचों मे से 3 मैचों मे MI के खिलाफ जीत हासिल की है।

    ये भी पढ़ें : Rajasthan Royals ने IPL 2024 के प्लेऑफ़ मे अपनी जगह लगभग पक्की की

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *