Headlines

    KKR के बल्लेबाज रिंकू सिंह क्यों अच्छे फिनिशर है, ये उनकी सकारात्मकता से पता चलता है

    kkr batsman rinku singh
    Spread the love

    KKR की टीम से आईपीएल मे कदम रखने वाले केकेआर के फिनिशर रिंकू सिंह को बेशक टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम मे जगह ना मिली हो, लेकिन रिंकू, भारतीय टीम को लेकर पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हैं, कि भारतीय टीम इस बार विश्व कप जीतेगी। दरअसल रिंकू ने जिओ सिनेमा से बात करते हुए कहा कि वह इस बार विश्व कप की ट्रॉफी उठायेंगे।

    KKR के फिनिशर रिंकू सिंह उठायेंगे टी20 विश्व कप

    KKR टीम से आईपीएल मे कदम रखने वाले रिंकू सिंह ने कुछ ही समय मे अपनी बल्लेबाजी से कई लोगों को अपना दिवाना बनाया है। यहाँ तक कि बहुत से लोग तो उनमे महेंद्र सिंह धोनी जैसा फिनिशर बनने की काबलियत देखते हैं। और रिंकू ने

    अभी तक जितने भी अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, उनमे भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। और इसी वजह से उम्मीद की जा रही थी कि उन्हे आगामी टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड मे जगह दी जाएगी, हालाँकि ऐसा हुआ नहीं।

    सलेक्टर्स के इस निर्णय ने से हर कोई क्रिकेट फ़ैन और क्रिकेट एक्सपर्ट निराश था। खैर रिंकू सिंह को बेशक विश्व कप के स्क्वाड मे जगह ना मिली हो, लेकिन उन्हे पूरी उम्मीद है कि इस बार भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी उठाएगी।

    और रिज़र्व खिलाड़ियों मे शामिल रिंकू सिंह का मानना है कि वह भी उस ट्रॉफी को उठायेंगे। दरअसल रिंकू सिंह ने अपने दिल की बात जिओ सिनेमा से बात करते हुए कही।

    Rinku Singh ने क्या कहा

    आईपीएल 2024 का फाइनल जीतने के बाद, रिंकू सिंह ने जिओ सिनेमा से बात करते हुए कहा कि, “फिलहाल मैं पहले नोएडा जाऊँगा, और वहाँ से यूएसए के लिए रवाना हूँगा। और आप लोग देखना, मैं वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी उठाऊँगा”। रिंकू ने इस

    बातचीत के दौरान KKR की सफलता का राज़ भी बताया, उन्होंने जीत का श्रेय पूरी टीम को ही दिया। रिंकू ने कहा कि, “आप जीत का श्रेय सिर्फ एक ही इंसान को नहीं दे सकते, क्योंकि हर व्यक्ति ने ही काफी मेहनत की है। और जब से गौतम सर आए

    हैं, काफी चीज़े बदली हैं, सुनील नारायण से ओपनिंग कराई गई। और उन्होंने भी शानदार बल्लेबाजी की, टीम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और गेंदबाजों ने भी अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाई। और वेंकटेश अय्यर ने भी अंतिम 5-6

    मैचों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की। इसलिए कहना होगा कि सभी ने सही मायने में अच्छा प्रदर्शन किया है।

    KKR के लिए 2024 मे कैसा रहा Rinku Singh का प्रदर्शन

    rinku singh 2024 ipl performance

    अगर बात करें कि रिंकू सिंह का आईपीएल 2024 मे KKR के लिय किस तरह का प्रदर्शन रहा। तो आपको बता दें कि रिंकू को आईपीएल 2024 मे ज़्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। इस सीज़न रिंकू ने 14 मैच खेलें जिसमे उन्होंने 18.67 की

    औसत से कुल 168 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 26 रहा और उनका स्ट्राइक रेट 148.67 का रहा। रिंकू ने इस सीज़न 13 चौके और 8 छक्के लगाए और 7 कैचे भी पकड़ीं।

    ये भी पढ़ें : Shikhar Dhawan ने Mithali Raj से शादी करने की अफवाह पर लगाया पूर्ण विराम

    ये भी पढ़ें : ICC T20 World Cup मे कौन कौन से पूर्व क्रिकेटर करेंगे कमेंटरी, ICC ने जारी की सूची

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *