Kangana Ranaut : सुर्खियों मे रहने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मंडी की सीट से चुनाव जीतने के बाद तो सुर्खियों मे थी ही, लेकिन आज एक और वजह से कंगना सुर्खियों मे हैं। दरअसल चंडीगढ़ के एयरपोर्ट पर, एक सीआईएसएफ की महिला सुरक्षाकर्मी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया, क्या था पूरा मामला विस्तार से जानते हैं।
Kangana Ranaut मारा थप्पड़
कंगना रनौत लोकसभा चुनाव के ज़रिए, राजनीति में उतरीं और हिमाचल की मंडी सीट से विजयी भी बनी। जीत के बाद कंगना काफी खुश दिख रही हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक के बाद एक नई स्टोरी शेयर कर रही हैं। और आज कुछ देर
पहले ही कंगना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नई स्टोरी शेयर की, जिसमे उन्होंने बताया कि उन्हे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ की महिला कर्मचारी ने उन्हे थप्पड़ मारा। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी मे कहा कि, “ये जो हादसा हुआ वह
सिक्युरिटी चैक के दौरान हुआ। वहाँ पर मैं जब सिक्युरिटी चैक से जैसे ही निकली, तो दूसरे कैबिन मे जो एक सीआईएसएफ की महिला सुरक्षाकर्मी थी। उन्होंने साइड से आकर मेरे चेहरे पर थप्पड़ मारा और मुझे गलियाँ देने लगीं। और जब मैंने पूछा कि
उन्होंने मुझे थप्पड़ क्यों मारा, तो उन्होंने कहा कि वह किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं। मैं ठीक हूँ, लेकिन मुझे जो चिंता है, वह ये है, कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब मे बढ़ रहा है उसे कैसे संभालें। आपको बता दें कि ये घटना उस वक्त हुई, जब कंगना रनौत दिल्ली आने वाले हवाई जहाज़ मे बैठने के लिए आ रही थीं।
महिला सुरक्षाकर्मी ने क्या कहा

कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने कहा कि, “कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान ये बयान दिया था कि महिलाएं 100-100 रुपए के लिए प्रोटेस्ट मे बैठती हैं ये बैठेगी वहाँ पर, मेरी माँ बैठी थी वहाँ पर।
ये भी अवश्य पढ़ें : Anurag Kashyap ने बताया कि क्यों नहीं की अभी तक शाहरुख खान के साथ कोई फ़िल्म