Headlines

    Ishant Sharma और विराट कोहली के बीच मैदान पर दिखा मज़ाकिया अंदाज़

    ishant sharma
    Spread the love

    Ishant Sharma (इशान्त शर्मा) और विराट कोहली कै बीच कैसी दोस्ती है, ये हर क्रिकेट फ़ैन जानता है। ये दोनों ही खिलाड़ी अपने -अपने इंटरव्यू में एक दूसरे के बारे में बात करते हुए दिख जाते हैं। और विराट कोहली ने तो कई इंटरव्यू में इशान्त शर्मा की मिमिक्री भी की है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच किस तरह की दोस्ती है, इसका नमूना कल DC vs RCB मैच मे भी देखने को मिला।

    Ishant Sharma ने विराट कोहली को मारा धक्का

    कल जब रॉयल चेलेंजर्स बंगलोर बल्लेबाजी करने के लिए आई, तो शुरु से ही विराट कोहली और इशान्त शर्मा के बीच मज़ाकिया अंदाज़ में नोकझोंक देखने को मिली। इशान्त शर्मा की गेंदों पर बाउंड्री लगाने के बाद, विराट कोहली मुसकुराते हुए

    इशान्त शर्मा को कुछ बोलते हुए दिखाई दिए, तो कभी-कभी इशारों में इशान्त को देखते हुए दिखाई दिए। यहाँ तक विराट कोहली, इशान्त शर्मा को उनकी वाइड गेंद पर भी टोकते हुए दिखाई दिए। विराट को देखकर लग रहा था कि जैसे कि वह

    इशान्त शर्मा से कह रहे हों कि भाई वाइड क्यों डाल रहा है, आगे डाल ना। विराट कोहली ने इशान्त शर्मा की गेंदों पर 1 चौका और 2 छक्के लगाए थे। कल मैदान पर लगातार दोनों के बीच नोकझोंक देखी जा रही थी। और मैच का चौथा और अपना

    दूसरा ओवर फेंकने आए Ishant Sharma की पहली दो गेंदों पर विराट ने चौका और छक्का लगाया। और उसी ओवर की चौथी गेंद पर इशान्त शर्मा ने विराट कोहली को आउट कर दिया। और आउट होने के बाद विराट, पवेलियन जा ही रह थे कि

    इशान्त शर्मा भागते हुए, विराट कोहली के आगे आए और उन्हे अपने कंधे से पीछे की तरह तरफ़ मज़ाकिया अंदाज में धक्का देने लगे। जिसके बाद विराट कोहली भी मुसकुराते हुए दिखाई दिए और इन दोनों को ये विडिओ सोशल मीडिया पर खूब

    वायरल हो रहा है और क्रिकेट फैंस इस विडिओ को खूब पसंद भी कर रहे हैं।

    IPL में पहली बार ISHANT SHARMA ने विराट कोहली को आउट किया

    Ishant Sharma ne out kiya virat kohli ko

    कल से पहले इंडियन प्रीमियर लीग में Ishant Sharma ने विराट कोहली को आउट नहीं किया था। ये दोनों ही खिलाड़ी 2008 से ही IPL खेल रहे हैं। और ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में कई बार मैदान पर एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। लेकिन हर

    बार विराट कोहली ही इशान्त शर्मा पर हावी दिखाई देते थे। और वहीं इशान्त शर्मा कि कोशिश रहती थी कि एक बार तो वह अपने दोस्त विराट कोहली का विकेट लें। लेकिन इशान्त की कोशिश लगातार कई वर्षों से बेकार जा रही थी। और इसी वजह

    से कहीं ना कहीं कल के मैच में इन दोनों के बीच एक नोकझोंक दिखाई दे रही थी। लेकिन कल के मैच में इशान्त शर्मा ने आखिरकार विराट कोहली को 17 साल बाद, पहली बार IPL में आउट कर ही दिया। और यही वजह थी कि विराट कोहली,

    इशान्त शर्मा की गेंद पर आउट होने के बाद चुपचाप पवेलियन जाते दिखे, लेकिन इशान्त ने अपना ये खास पल तब और यादगार बना दिया। जब वह पीछे से दौड़ते हुए विराट के आगे आए और उन्हे हँसते हुए पीछे धकेला।

    ये भी पढ़ें : कोलकत्ता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी Ramandeep Singh पर BCCI ने मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *