Headlines

    GT vs DC मैच मे ऋषभ पंत की टीम ने शुभमन गिल की टीम को आसानी से हराया

    GT vs DC
    Spread the love

    GT vs DC : कल के मैच मे दिल्ली कैपिटल्स की टीम पूरी तरह से गुजरात टाइटन्स पर हावी रही। कल IPL 2024 का 32वां मैच खेला गया, इस मैच मे ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटन्स को बड़ी ही आसानी से हरा दिया। इस मैच को जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने टॉप 4 के लिए अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं।

    GT vs DC मैच मे Delhi Capitals का रहा दबदबा

    dv vs gt match

    दिल्ली कैपिटल्स ने कल गुजरात टाइटन्स के खिलाफ़ मैच जीतकर दिखा दिया कि वह भी IPL 2024 की ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी कोशिश करने वाली है। क्योंकि जिस तरह से कल ऋषभ पंत की टीम ने GT को हराया है, उसे देखकर लगता है कि DC

    को हल्के मे लेना किसी भी टीम के लिए भारी पड़ सकता है। कल खेले गए GT vs DC मैच मे पहले तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को महज 89 रन पर ऑल आउट कर दिया। और फिर इस लक्ष्य को सिर्फ 8.5 ओवर मे हासिल कर लिया।

    Delhi Capitals के गेंदबाजों ने Gujarat Titans के बल्लेबाजों पर कसा शिकंजा

    कल के मैच मे DC के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर, शुभमन गिल की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। और अपने कप्तान के इस फैसले को DC के गेंदबाजों ने सही भी ठहराया। क्योंकि शुरुआत से ही DC की टीम GT की टीम पर

    भारी पड़ती दिखाई दी। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सबसे अनुभवी गेंदबाज इशान्त शर्मा ने, शुभमन गिल के रूप मे दिल्ली कैपिटल्स को पहली सफलता दिलाई। और इसके बाद तो ऐसा लगा कि गुजरात टाइटन्स का कोई भी बल्लेबाज पिच पर

    टिकना ही ना चाह रहा हो। क्योंकि कप्तान शुभमन गिल के आउट होने के बाद GT के सभी बल्लेबाज एक के बाद एक अपना विकेट गंवाते चले गए। GT के जिस बल्लेबाज ने लड़ने का जज़्बा दिखाया, वह थे ऑल राउंडर राशिद ख़ान, उन्होंने 24 गेंदों पर

    31 रनों की पारी खेली, जिसमे 2 चौके और 1 छक्का शामिल था। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जिस गेंदबाज ने सबसे ज़्यादा विकेट्स लिए, वह थे मुकेश कुमार। उन्होंने 2.3 ओवर मे GT के तीन खिलाड़ियों को आउट किया, मुकेश ने जिन्ह तीन

    खिलाड़ियों को आउट किया वह थे ऋद्धिमन साह, राशिद ख़ान और नूर अहमद।

    गेंदबाजों के बाद Delhi Capitals के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

    जिस तरह से दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी निभाया, उसी तरह DC के बल्लेबाजों ने भी अपनी ज़िम्मेदारी को ध्यान मे रखते हुए अपनी टीम को एक आसान जीत दिलाई। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने अपनी टीम को एक ऐसा मौका

    दिया जिससे कि वह अपने रन रेट को सुधार सकें। और इस मौके को टीम के बल्लेबाजों ने भी भुनाने मे कोई कसर नहीं छोड़ी, क्योंकि टीम ने मात्र 8.5 ओवर मे लक्ष्य को हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स का जो भी बल्लेबाज, बल्लेबाजी करने के लिए

    आ रहा था, उसे देखकर साफ पता चल रहा था कि टीम इस मैच को जल्दी खत्म कर के अपना रन रेट सुधारना चाहती है। क्योंकि डीसी के हर बल्लेबाज ने छोटी-छोटी पारी खेली, लेकिन स्ट्राइक रेट सभी का काफी अच्छा रहा। डीसी की तरफ से

    जिस बल्लेबाज ने सबसे ज़्यादा रन बनाए, वह थे जैक फ्रेजर, उन्होंने 10 गेंदों पर 20 रनों की छोटी और तेज़ तर्रार पारी खेली। उनकी इस छोटी सी पारी मे 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे। डीसी को जीत की दहलीज तक कप्तान ऋषभ पंत और

    बल्लेबाज सुमित कुमार ने पहुँचाया। ऋषभ पंत ने 11 गेंदों मे नाबाद 16 रनों की पारी खेली, जिसमे 1 चौक और 1 छक्का शामिल था। और वहीं सुमित कुमार ने 9 गेंदों मे 9 रनों की पारी खेली, जिसमे 2 चौके शामिल थे।

    कप्तान Rishabh Pant बने प्लेयर ऑफ द मैच

    कप्तान ऋषभ पंत ने कल के मैच मे कप्तानी के साथ-साथ, एक विकेट कीपर के तौर पर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। और यही वजह रही कि मैच रैफ़री ने उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच चुना। ऋषभ पंत ने विकटों के पीछे 2 कैच पकड़े, जिसमे एक कैच तो

    काफी शानदार थी। और इसके अलावा ऋषभ ने 2 स्टमपिंग भी की और कप्तान के तौर पर DRS का भी उन्होंने बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया। और बाद मे एक नाबाद पारी तो खेली ही, इस ऑल राउंडर प्रदर्शन की वजह से ही वह प्लेयर ऑफ द मैच बने।

    GT के ना बल्लेबाजों ने दिखाया दम और ना ही गेंदबाजों ने

    कल का मैच हर तरह से गुजरात टाइटन्स के लिए एक बुरा मैच साबित हुआ। और GT की टीम भी इस मैच को जल्द से जल्द भुलाना चाहेगी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी GT की टीम की शुरुआत काफी खराब रही, क्योंकि दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर

    ही इशान्त शर्मा ने, GT के कप्तान शुभमन गिल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। और बाद मे तो गुजरात टाइटन्स के ऑल राउंडर राशिद ख़ान के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने लड़ने का जज़्बा नहीं दिखाया। पूरी टीम सिर्फ 17.3 ओवर मे ही 89 रनों

    पर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, गुजरात टाइटन्स के फैंस को उम्मीद थी कि गेंदबाज इस मैच मे GT को हारने से तो नहीं बचा पाएंगे। लेकिन कम से कम मैच को थोड़ा लंबा तो खिचेंगे, जिससे GT का रन रेट ज़्यादा

    खराब नहीं होगा। लेकिन बल्लेबाजों की तरह ही GT के गेंदबाजों की तरफ से भी एक निचले स्तर का प्रदर्शन देखने को मिला। क्योंकि गेंदबाजों की खराब गेंदबाजी के चलते ही डीसी ने अपने 4 विकेट्स खोकर, मात्र 8.5 ओवर्स मे ही लक्ष्य को हासिल कर

    लिया। जीटी की तरफ से सबसे ज़्यादा विकेट्स जिस गेंदबाज ने लिए, वह थे संदीप वॉर्यर, उन्होंने 2 विकेट झटके। हालाँकि इस दौरान संदीप काफी महँगे भी साबित हुए, उन्होंने 3 ओवर मे 40 रन दिए और उनका इक्नॉमि 13.30 रहा। गुजरात टाइटन्स

    इस मैच को थोड़ा लंबा खींच सकती थी, अगर टीम अपने सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज राशिद ख़ान को जल्दी गेंदबाजी के लिए लाती। लेकिन कप्तान शुभमन गिल राशिद ख़ान (Rashid Khan) को 6वें ओवर मे लेके आए। और उसी ओवर मे ही राशिद ने

    शाई होप को आउट भी कर दिया। राशिद ख़ान ने 2 ओवर डाले, जिसमे उन्होंने 12 रन देकर एक विकेट लिया।

    पॉइंट टेबल पर GT और DC अब किस पायदान पर है

    इस मैच को जीतकर, खासकर जिस तरह से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने ये मैच जीता है, उससे टीम को काफी फायेदा हुआ है। ये मैच जीतकर डीसी की टीम अंक तालिका मे 7 मैचों मे से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ 9वें पायदान से

    सीधे 6वें पायदान पर आ गई है। और वहीं गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) की टीम 7 मे से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ 7वें पायदान पर है।

    ये भी पढ़ें : IPL 2024 मे SRH vs RCB मैच मे लगा रनों का अंबार, और SRH ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

    ये भी पढ़ें : KKR vs RR 2024 मैच मे जोस बटलर के शतक ने सुनील नारायण का शतक किया खराब

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *