Headlines

    Dwayne Bravo टी20 विश्व कप के लिए अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाजी सलाहकार बने, इंस्टा पोस्ट के ज़रिए बताया

    dwayne bravo
    Spread the love

    Dwayne Bravo : टी20 क्रिकेट में कोई भी छोटी टीम किसी बड़ी टीम को हराने का दम रखती है। और ऐसी ही टीमों मे से एक टीम है अफ़गानिस्तान की टीम। और आने वाले टी20 विश्व कप मे वेस्टइंडीज के पूर्व ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो, अफ़गानिस्तान के गेंदबाजों को गेंदबाजी की टिप्स देते नज़र आएंगे।

    Dwayne Bravo बने गेंदबाजी सलाहकार

    bravo afganistan coach news

    ऐसा लगता है कि अफ़गानिस्तान क्रिकेट बोर्ड 2024 के टी20 विश्व कप में अपनी तरफ से कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता है। क्योंकि बॉर्ड ने अफ़गानिस्तान टीम की गेंदबाजी को धार-धार बनाने के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व प्रसिद्ध महान ऑलराउंडर ड्वेन

    ब्रावो को गेंदबाजी सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है। इस जानकारी को स्वयं Dwayne Bravo ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट ज़रिए शेयर किया और पोस्ट के साथ ब्रावो ने कैप्शन भी लिखा।

    Dwayne Bravo ने कैप्शन मे क्या लिखा

    मैं इस बात की पुष्टि करता हूँ कि मैं आने वाले टी20 विश्व कप में अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ काम करने वाला हूँ। मुझ पर विश्वास करने के लिए और मुझे इतने प्रतिभासाली प्लेयर्स के साथ काम करने के लिए बहुत धन्यवाद। मैं इस नई चुनौती का इंतज़ार कर रहा हूँ और इसे शुरु करने के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकता।

    Afghanistan क्रिकेट टीम पहुँची अमेरिका

    आपको बता दें कि अफ़गानिस्तान क्रिकेट टीम फ़िलहाल सेंट किट्स और नेविस पहुँच चुकी है। और टीम T20 World Cup 2024 के लिए दस दिन के कैंप की शुरुआत करेगी। और मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस कैंप के दौरान Dwayne Bravo

    अफ़गानिस्तान टीम के साथ जुडने वाले हैं। और अपने अनुभवों को और अपनी गेंदबाजी गुणों अफ़गानिस्तान टीम के गेंदबाजों के साथ बाटेंगे।

    T20 क्रिकेट मे Dwayne Bravo को है तगड़ा अनुभव

    dj bravo t20 career

    ड्वेन ब्रावो का टी20 क्रिकेट मे अच्छा खासा अनुभव रहा है। ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर, कई टी20 क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी टीम को कई मैच जिताने मे और चैंपियन बनाने अहम भूमिका निभाई है। यहाँ तक

    Dwayne Bravo टी20 विश्व कप की दो बार विजेता रही वेस्टइंडीज टीम के भी सदस्य रहे हैं। और विश्व कप 2021 के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। हालाँकि Bravo ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद दुनियाभर की

    टी20 लीग्स में खेलना जारी रखा। और अभी तक Dwayne Bravo कुल 573 टी20 मैच खेलें हैं, जिनमे उन्होंने 625 विकेट्स हासिल किये हैं। और इसके साथ ही ब्रावो दुनियाभर में टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। और वर्तमान

    मे ब्रावो इंडियन प्रीमियर लीग में पाँच बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच हैं। और कोचिंग से पहले ब्रावो ने एक खिलाड़ी के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

    ये भी पढ़ें : HardiK Pandya पर धीमी ओवर गति के चलते लगा 1 मैच का बैन

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *