Dinesh Karthik : रॉयल चेलेंजर्स बंगलोर कल राजस्थान रॉयल्स से हारकर IPL 2024 से बाहर हो गई। इस हार के बाद आरसीबी के खिलाड़ी भावुक दिखे। और इन खिलाड़ियों में आरसीबी के सबसे अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक भी थे। और इस हार के बाद दिनेश कार्तिक ने IPL से संन्यास ले लिया।
Dinesh Karthik Retirement

कल राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चेलेंजर्स बंगलोर को हराकर आईपीएल 2024 की ट्रॉफी की रेस से आरसीबी को बाहर कर दिया। और इस हार के बाद अगर आरसीबी का कोई खिलाड़ी सबसे भावुक लग रहा था तो वह थे आरसीबी के विकेटकीपर
बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)। कार्तिक ने मैच के बाद सभी फैंस की तरफ हाथ हिलाकर उनका धन्यवाद किया। और वहीं आरसीबी के सभी खिलाड़ियों ने कार्तिक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और ये सब दृश्य देखकर लग रहा था कि
दिनेश कार्तिक का कल आखिरी आईपीएल मैच था। हालाँकि मैच से पहले अपने संन्यास को लेकर उन्होंने कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी थी। लेकिन मैच खत्म होने के कुछ देर बाद आईपीएल के ब्रॉडकास्टर ने इस बात की पुष्टि की कि दिनेश कार्तिक ने इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास ले लिया है।
दिनेश कार्तिक IPL करियर (Dinesh Karthik IPL Career)
दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर कि बात करें तो दिनेश कार्तिक ने अपना आईपीएल डैब्यू साल 2008 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ़ से खेलते हुए किया था। अपने आईपीएल के 17 साल के करियर में दिनेश ने कुल 257 मैच खेले और इन मैचों में उन्होंने 26.32 के औसत से 4842 रन बनाए। इस दौरान दिनेश कार्तिक का स्ट्राइक रेट 135.36 रहा और आईपीएल करियर में उन्होंने 22 अर्धशतक लगाए, जिसमे उनका सर्वाधिक स्कोर रहा 97 रन। अपनी 234 इनिंग्स में दिनेश 50 बार नोट आउट गए और इन इनिंग्स में उन्होंने 466 चौके और 161 छक्के लगाए।
किन-किन टीमों से खेले (Dinesh Karthik IPL Teams)
अपने 17 साल के आईपीएल करियर में दिनेश कार्तिक 6 टीमों से खेले। सबसे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे। और उसके बाद पंजाब किंग्स, गुजरात लायन्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और आखिर में रॉयल्स चेलेंजर्स बंगलोर का हिस्सा रहे। और साल 2013 के सीज़न की विजेता टीम मुंबई इंडियंस का दिनेश कार्तिक हिस्सा रहे थे।
IPL मे कप्तानी भी की Dinesh Karthik ने
Caption This! pic.twitter.com/bxCGWaNMal
— DK (@DineshKarthik) September 29, 2021
गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक ने आईपीएल जैसे बड़े मंच पर कप्तानी का भी भार संभाला। दिनेश साल 2018 से लेकर 2020 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के तौर पर नज़र आए थे। और उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 37 मैच खेली, जिसमे से 16 मैचों में केकेआर को जीत मिली।
Dinesh Karthik का IPL 2024 में कैसा रहा प्रदर्शन

अगर आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन कि बात करें तो दिनेश ने इस सीज़न में 15 मैच खेले, जिसमे उन्होंने 36.22 की औसत और 187 के स्ट्राइक रेट से कुल 326 रन बनाए। और उनका सीज़न का सर्वाधिक स्कोर रहा 83 रन। इस सीज़न
दिनेश ने 27 चौके और 22 छक्के भी लगाए और विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने 4 कैच पकड़ी और 1 स्टामपिंग भी की। एक फिनिशर के तौर पर दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम आरसीबी के लिए इस सीज़न अच्छा परफ़ॉर्म किया।
ये भी अवश्य पढ़ें : Travis Head करना चाहते हैं सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर फोकस
ये भी अवश्य पढ़ें : कोलकत्ता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी Ramandeep Singh पर BCCI ने मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया
FAQ
Q : क्या दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास लिया?
Ans : जी हाँ, एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी की हार के बाद दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है।
Q : आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक ने कितने रन बनाए?
Ans : आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक ने 326 रन बनाए।
Q : आईपीएल 2024 मे दिनेश कार्तिक ने कितने छक्के लगाए?
Ans : आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक ने 22 छक्के लगाए।