Headlines

    CSK vs LUCKNOW मैच दर्शकों को MS Dhoni का विंटेज रूप देखने को मिला, MS ने बनाए 9 गेंदों मे 28 रन

    csk vs lucknow
    Spread the love

    Csk vs Lucknow : कल शुक्रवार को Csk vs Lsg के बीच मैच खेला गया, जिसमे चेन्नई सुपर किंग (Chennai Super King) के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने एक आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। धोनी की बल्लेबाजी को देख उनके फैंस स्टेडियम मे काफी खुश दिखाई दिए। हालाँकि धोनी (Dhoni) की ये पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

    Csk vs Lucknow मैच मे MS Dhoni का दिखा पुराना जलवा

    dhoni vs lsg

    कल के मैच मे एक समय ऐसा था जब लग रहा था कि CSK की टीम 150 या 155 रन ही बना पाएगी। लेकिन आखिरी ओवर्स मे इम्पैक्ट डालने वाले CSK के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक छोटी सी एक आक्रामक पारी खेली, जिसकी वजह से चेन्नई

    सुपर किंग का कुल स्कोर 176 तक जा पहुँचा। 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर मोईन अली के आउट होने के बाद Ms Dhoni बल्लेबाजी करने के लिए आए और आते ही Dhoni ने एक आक्रामक रूप दिखाया। धोनी ने सिर्फ 9 गेंदों पर नाबाद 28 रन

    बनाए, जिसमे 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। हालाँकि धोनी (Dhoni) की ये आक्रामक छोटी सी पारी Chennai Super King को जीत नहीं दिला पाई।

    एक अच्छे स्कोर के बावजूद आसानी से हारी CSK

    lsg opener

    लखनऊ सुपर जायंट्स को 177 का लक्ष्य देने के बाद ऐसा लग रहा था कि केएल राहुल की टीम को ये लक्ष्य हासिल करने मे काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी के दौरान एक बार ही ऐसा नहीं लगा

    कि LSG को कोई परेशानी हो रही है। LSG के सलामी बल्लेबाज कप्तान केएल राहुल और कुईंटन डी कॉक ने अपनी टीम को एक ठोस शुरुआत दी। जिसकी वजह से 19 ओवर मे ही LSG ने 177 का लक्ष्य हासिल कर लिया। केएल राहुल ने 53 गेंदों मे

    82 रनों की पारी खेली, जिसमे 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। और वहीं कुईंटन डी कॉक ने 43 गेंदों मे 54 रनों की पारी खेली, जिसमे 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया निकोलस पूरन और मार्कस स्टॉनिस

    ने। पूरन ने 12 मे गेंदों मे 23 रनों की पारी खेली जिसमे 3 चौके और 1 छक्का शामिल था। और स्टॉनिस ने 7 गेंदों मे 8 रन बनाए, जिसमे 1 चौका शामिल था।

    CSK की लड़खड़ाती पारी को Ravindra Jadeja ने बचाया

    चेन्नई सुपर किंग के 2 विकेट्स जल्दी गिर जाने के बाद ऑल राउंडर रविंद्र जड़ेजा बल्लेबाजी करने लिए आए। जड़ेजा ने शुरुआत मे पिच पर जमने के लिए टाइम लिया, लेकिन बाद मे जब-जब उन्हे बॉउन्ड्रीस मारने का अवसर मिला, उस अवसर

    को उन्होंने बेकार नहीं जाने दिया। ऐसा लग रहा था कि लखनऊ की पिच जड़ेजा की बल्लेबाजी को सूट कर रही है। उन्होंने 40 गेंदों मे सीएसके के लिए 57 रनों की एक महत्वपूर्ण पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का

    लगाया। जड़ेजा के अलावा CSK के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और मोईन अली ने अहम पारियाँ खेली। रहाणे ने 24 गेंदों मे 36 रन बनाए, जिसमे 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। और मोईन अली ने 20 गेंदों 30 रनों की पारी खेली, जिसमे 3 छक्के

    शामिल थे। टीम को 176 के स्कोर तक पहुँचाने मे धोनी और मोईन अली की पारियों ने अहम भूमिका निभाई।

    CSK vs LSG मैच मे CSK के फैंस को CSK के गेंदबाजों ने किया निराश

    अटल बिहारी क्रिकेट स्टेडियम की पिच जिस तरह से स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है, उसे देखकर लग रहा था कि कल चेन्नई सुपर किंग 176 रनों को डिफेन्ड कर लेगी। और कल तो मोईल अली के रूप मे CSK की टीम ने एक अतिरिक्त स्पिन

    गेंदबाज भी खिलाया था। LSG की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को एक आसान जीत दिलाने मे एक अहम किरदार निभाया। LSG का पहला विकेट 15 ओवर मे डी कॉक के रूप मे गिरा। CSK को पहली सफलता तेज़ गेंदबाज मुस्तफिज़ूर ने दिलाई। कल के मैच

    मे CSK के तेज़ गेंदबाज एकदम बेअसर दिखाई दिए। अनुभवी गेंदबाज दीपक चाहर ने 3 ओवर किए, जिसमे उन्हे एक भी सफलता हासिल नहीं हुई, इन 3 ओवर्स मे उन्होंने 26 रन दिए। और वहीं मुस्तफिज़ूर रहमान ने 4 ओवर डाले, जिसमे उन्होंने

    43 रन दिए, उनके हिस्से मे 1 विकेट आया। चेन्नई सुपर किंग की तरफ़ से जिस गेंदबाज ने अच्छी गेंदबाजी की वह थे मथीशा पथिराना, उन्होंने 4 ओवर मे सिर्फ 29 रन दिए और एक विकेट भी झटका। जिस तरह से कल के मैच मे CSK के गेंदबाजों का

    प्रदर्शन रहा, वह कहीं ना कहीं टीम के लिए चिंता का विषय बन सकता है। क्योंकि लखनऊ की पिच गेंदबाजों को सपोर्ट करती है, लेकिन उसी पिच पर Chennai Super King के गेंदबाज एकदम फीके नज़र आए। देखना होगा कि अब चेन्नई सुपर किंग

    के गेंदबाज किस तरह से अगले मैच मे वापसी करते हैं।

    CSK और LSG कल के मैच के बाद IPL 2024 की Point Table पर किस पायदान पर

    कल के मैच के बाद IPL 2024 की अंक तालिका मे चेन्नई सुपर किंग अब भी तीसरे पायदान पर बनी हुई है, और इसकी वजह से टीम का अच्छा रन रेट। और अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें कि ये टीम अंक तालिका मे किस पायदान पर है, तो

    ये टीम 5वें पायदान पर है। LSG ने 7 मैचों मे से 4 मैचों मे जीत हासिल की है और पॉइंट के मामले मे ये टीम Chennai Super King के ही बराबर है। लेकिन CSK का रन रेट अच्छा होने की वजह से अंक तालिका मे LSG से ऊपर है। इस समय चार टीमों

    के 8 पॉइंट्स हैं, जिसमे CSK, KKR, SRH और LSG है। इनमे KKR का रन रेट सबसे अच्छा है इसलिए वह टीम दूसरे पायदान पर है।

    ये भी पढ़ें : GT vs DC मैच मे ऋषभ पंत की टीम ने शुभमन गिल की टीम को आसानी से हराया

    Q : Ms Dhoni के IPL मे कितने अर्धशतक हैं?

    Ans : धोनी के आईपीएल मे वर्तमान मे 24 अर्धशतक हैं।

    Q : धोनी ने टेस्ट मैच मे कब डैब्यू किया था?

    Ans : धोनी ने 2 नवंबर 2005 मे एमए चिदंबरम स्टेडियम मे श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डैब्यू किया था।

    Q : एमएस धोनी के आईपीएल मे कुल कितने छक्के लगाएं हैं?

    Ans : एमएस धोनी ने आईपीएल मे वर्तमान मे अभी तक कुल 247 छक्के लगाएं हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *