Headlines

    Csk vs lsg मैच मे सीएसके को एलएसजी से मिली हार पर क्या कहा भारतीय और पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर्स ने

    csk vs lsg
    Spread the love

    Csk vs Lsg : कल आईपीएल 2024 मे चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायएंट्स के बीच मैच खेला गया था। जिसमे एक बड़ा टोटल खड़ा करने के बावजूद Csk की टीम को हार का सामना करना पड़ा। Csk जैसी टीम को उन्ही के होम ग्राउन्ड पर हराकर, और उसमे भी एक बड़े लक्ष्य को चेस कर के Lsg ने इतिहास रच दिया।

    भारतीय और पाकिस्तान पूर्व क्रिकेटर्स ने क्या कहा Csk की इस हार पर

    csk loss vs lsg

    आईपीएल के इतिहास मे चेन्नई सुपर किंग (Chennai Super King) को उन्ही के होम ग्राउन्ड पर हराना, विपक्षी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होती है। Csk चाहे लक्ष्य को चेज़ कर रही हो या फिर लक्ष्य को डिफ़ेंड कर रही हो, उसे हराना दूसरी टीम के

    लिए हमेशा से ही मुश्किल रहा है। और कल CSK को उसके होम ग्राउन्ड पर ही, एक ऐसे मुक़ाबले मे हार का सामना करना पड़ा, जिसमे उसकी जीत लगभग निश्चित लग रही थी। क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, लखनऊ सुपर

    जायएंट्स को 211 लक्ष्य दिया, जिसे LSG ने 3 गेंदे रहते जीत लिया। IPL के इतिहास मे चेपोक पर सर्वाधिक लक्ष्य को चेज़ करने का रिकॉर्ड अब लखनऊ सुपर जायएंट्स के नाम हो गया है। पहले ये रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम ही था, सीएसके

    ने वर्ष 2012 मे इसी ग्राउन्ड पर रॉयल्स चेलेंज बंगलोर के खिलाफ 206 रन का लक्ष्य चेज़ किया था। सीएसके को मिली इस हार पर भारतीय और पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेट्स ने क्या कहा आइए जानते हैं।

    • हरभजन सिंह ने क्या कहा

    हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स को चेन्नई मे पराजित करना और वो भी चेज़ करते हुए हराना और उसमे भी 210 से लक्ष्य को हासिल करना, लगभग नामुमकिन सा हो जाता है। लेकिन मार्कस स्टॉइनिस की शानदार

    पारी ने इस लक्ष्य को हासिल करवा दिया। हरभजन ने कहा कि स्टॉइनिस के साथ-साथ निकोलस पूरन की जो छोटी सी पारी आई, वह भी काफी महत्वपूर्ण थीं। और अगर पूरन आउट ना होते तो, शायद ये मैच एक ओवर पहले ही खत्म हो जाता।

    हरभजन ने कहा कि दीपक हूडा की भी एक छोटी पारी थी, लेकिन एक अहम मौके पर उनकी ये पारी एक मैच जिताऊ पारी थी। वह आखिर तक मार्कस स्टॉइनिस के साथ पिच पर खड़े थे, और बाद मे स्टॉइनिस इस मैच मे अपनी टीम को विजयी बना

    दिया। और इस मैच को एक यादगार मैच बना दिया, इस मैच को LSG के सभी मेंबर्स लंबे वक़्त तक याद रखेंगे।

    • आकाश चोपड़ा ने क्या कहा

    आकाश चोपड़ा ने कहा कि सीएसके के कप्तान ऋतुराज गाइकवाड़ की पारी एक बेहतरीन पारी थी। उन्होंने किर्केटिंग शॉट्स खेले और 180 स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए, जो वाकई मे लाजवाब था। आकाश ने कहा कि क्या इन्हे टी20 वर्ल्ड कप ले जाना

    चाहिए, ऋतुराज के बारे मे कोई बात नहीं कर रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि उनके बारे मे भी सोचना चाहिए। क्योंकि ऋतुराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शतक लगाया था और अब आईपीएल मे भी लगाया है। शिवम दुबे पर आकाश ने कहा

    कि जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनकी तो टिकट बुक हो जानी चाहिए। ये स्पिन को बहुत अच्छा खेलते हैं, इनके सामने स्पिनर आने से डरते हैं। और उन्होंने तेज़ गेंदबाजों पर भी काफी रन बनाए और उन्हे टी20 वर्ल्ड कप के लिए ले जाना ही

    चाहिए। आकाश ने आगे कहा, ऋतुराज और शिवम दुबे की बल्लेबाजी की बदौलत CSK ने एक अच्छा लक्ष्य दिया। मार्कस स्टॉइनिस ने वो कर के दिखा दिया, जो कि असंभव लग रहा था। स्टॉइनिस ने एक बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और

    उन्होंने जो क्रीच मे खड़े-खड़े छक्के लगा कर शक्ति प्रदर्शन किया, वो वाकई मे लाजवाब था। खासतौर से जब लास्ट 5 ओवर्स मे 15 का रन रेट चाहिए हो और उसमे भी मथीशा पथीराना और मुस्ताफिज़ूर रहमान जैसे गेंदबाजों के 2-2 ओवर्स पड़े हों।

    अकाशन ने आगे कहा, निकोलस पूरन की छोटी सी पारी और 200 के स्ट्राइक रेट से, वह भी काफी अहम पारी थी। पूरन को अब गेंदबाज उनके करीब गेंद नहीं कर रहे हैं, लेकिन फिर वह कवर और पॉइंट पर सिक्स लगा रहे हैं। और अंत मे दीपक

    हूडा कीपारी भी काफी महत्वपूर्ण पारी थी, उन्होंने जो 2-3 चौके लगाए, वह काफी अहम बॉउन्ड्रीस थीं। और आखिर मे स्टॉइनिस ने एक विनिंग शॉट लगाया और पहली बार चेन्नई सुपर किंग IPL 2024 मे टॉप 4 से बाहर हो गई है।

    • पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने क्या कहा

    कामरान अकमल ने कहा कि जब चेन्नई सुपर किंग ने बोर्ड पर 210 रन लगाए थे, तो ऐसा लग रहा था कि ये रन काफी सेफ होंगे, खासकर जिस तरह की CSK की गेंदबाजी है। लेकिन इस वर्ष आईपीएल मे 200-200 रन कई बार बने हैं और चेज़ भी हुए

    हैं। और ये एक अच्छी बात है, क्योंकि सामने वाली टीमें हार नहीं मान रही हैं। कामरान ने आगे कहा कि, जिस तरह से आईपीएल मे 200 रन बन रहे हैं, हो सकता है कि ऐसा ही आने वाले टी20 विश्व कप मे भी देखने को मिले। और ऐसा हो सकता

    है कि ये स्कोर सेफ ना हो, टीमों को ये स्कोर डिफेन्ड करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी। क्योंकि टीमें काफी क्लियर माइन्ड सेट के साथ खेल रही हैं और उनमे एक अप्रोच भी दिख रही है। कामरान ने आगे कहा, ऋतुराज गाइकवाड़ ने एक

    अच्छा शतक लगाया, लेकिन उनके इस शानदार शतक को उनके गेंदबाजों ने खराब कर दिया। शिवम दुबे की तारीफ करते हुए, कामरान ने कहा कि क्या लाजवाब खिलाड़ी है दुबे, मेरे ख्याल से भारतीय टीम के लिए ये परफ़ेक्ट खिलाड़ी है, जो कि नंबर

    5-6 खेल सकता है। क्योंकि 5-6 नंबर पर अगर ऐसा खतरनाक बल्लेबाज खेल रहा हो, तो सामने वाली टीम प्रेसर मे रहती है। कमरान ने आगे कहा, चेन्नई सुपर किंग ने जिस तरह का टोटल बनाया वह वाकई मे लाजवाब था, क्योंकि लखनऊ सुपर

    जायएंट्स की भी गेंदबाजी काफी अच्छी है। लेकिन बाद मे मार्कस स्टॉनीस से जिस तरीके से मैच को खत्म किया है, वह देखने लायक था। और उस तरह के बल्लेबाज जब फेल होते हैं तो टीमें उनका इंतज़ार करती है कि फ़ॉर्म मे आए। क्योंकि जब ऐसे

    खिलाड़ी खेलते हैं तो अपनी टीम को मैच जितवाते हैं। और जिस तरह से लखनऊ की टीम ने बल्लेबाजी की वह काफी शानदार था।

    • राशिद लतीफ़ ने क्या कहा

    राशिद लतीफ़ ने कहा की मार्कस स्टॉइनिस ने जो पारी खेली वह एक क्लासिक पारी थी, वह भी चेजिंग मे। और वह भी सामने जब पथीराना और मुस्तफिज़ूर जैसे गेंदबाज, बोलिंग कर रहे है हों। दोनों ही गेंदबाज आखिर के ओवर्स मे बल्लेबाज को काफी

    अच्छी गेंदबाजी करते हैं और रन नहीं बनाने देते हैं। और उनके सामने रन बनाना, छक्के लगाना, वह देखने लायक था। लेकिन उसके साथ ही दीपक हूडा ने जो साथ दिया 6 गेंदों मे 17 रन बनाए, उन्हे भी काफी क्रेडिट जाता है। और एक मैच के नजरिए

    से काफी अच्छा मैच हुआ, दोनों ही टीमों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। पूरन और स्टॉइनिस जैसे बल्लेबाज जब बल्लेबाजी कर रहे हों तो मुमकिन होता है कि 18 से 20 रन एक ओवर मे बना दें। और ऐसा ही कल देखने को मिला पहले पूरन और स्टॉइनिस

    और फिर दीपक हूडा और स्टॉइनिस। और जब कोई एक खिलाड़ी लंबी पारी खेलेते हुए आखिर तक पिच पर रहता है तो अक्सर देखा जाता है कि वह खिलाड़ी अपनी टीम को मैच जितवा दे और ऐसा ही कल भी देखने को मिला।

    Csk vs Lsg मैच के बाद अब पॉइंट टेबल पर दोनों टीमें किस पायदान पर

    ipl 2024 points table

    कल का मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स, IPL 2024 मे पहली बार अंक तालिका मे टॉप 4 से बाहर हो गई है। CSK अब 8 मैचों मे 8 अंकों के साथ 5वें पायदान पर है। और वहीं लखनऊ की टीम कल का मैच जीतने के बाद चौथे पायदान पर आ गई

    है। LSG के 8 मैचों मे 10 अंक है, लखनऊ सुपर जायएंट्स का अगला मैच अब 27 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स है। और चेन्नई सुपर किंग को अपना अगला मैच 28 अप्रैल को संराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है।

    ये भी पढ़ें : MI vs RR आईपीएल के 38वें मैच में ये खिलाड़ी पड़ सकते हैं सामने वाली टीम पर भारी

    FAQ

    Q : IPL के इतिहास मे चेन्नई मे सबसे ज़्यादा रन चेज क्या है?

    Ans : IPL मे चेन्नई मे सबसे ज़्यादा टोटल को जिस टीम ने किया है वह टीम LSG। इस टीम ने 23 अप्रैल 2024 को CSK के खिलाफ 210 रन चेज किए।

    Q : LSG से पहले चेन्नई मे किस टीम ने सबसे बड़ा टोटल चेज किया था?

    Ans : LSG से पहले CSK ने वर्ष 2012 मे RCB के खिलाफ 206 रन चेज किए थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *