Headlines

    Chidambaram Stadium मे आज होगा Csk और Lsg के बीच आईपीएल का 39वां मैच

    chidambaram stadium
    Spread the love

    आज चेन्नई सुपर किंग के होम ग्राउन्ड, यानि कि Chidambaram Stadium मे चेन्नई सुपर किंग और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पिछला मुक़ाबला 19 अप्रैल को खेला गया था, जिसे लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 8 विकेट से जीत लिया था। लेकिन पिछली बार CSK की टीम LSG के घर मे खेली थी और इस बार LSG को चेन्नई सुपर किंग से उनके घर मे मुक़बला करना है, जो कि काफी दिलचस्प रहने वाला है।

    Chidambaram Stadium मे एक बार फिर धोनी-धोनी का शोर गूँजेगा

    ms dhoni in chennai chidambaram stadium

    चेन्नई सुपर किंग और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच 19 अप्रैल को जब मैच हुआ था, तो उस मैच को LSG ने बड़ी ही आसानी से जीत लिया था। केएल राहुल की टीम ने उस मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया था, और कहीं ना कहीं लखनऊ की टीम

    को घर मे खेलने का फायेदा हुआ था। लेकिन अब Lsg चेन्नई सुपर किंग के गढ़ मे मैच खेलने जा रहा रही, और IPL का इतिहास इस बात का गवा है, कि यहाँ पर Csk को हराना बेहद मुश्किल हो जाता है। चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम

    (Chidambaram Stadium) मे चेन्नई सुपर किंग, एक अलग ही टीम नज़र आती है। इसलिए इस टीम को इसके होम ग्राउन्ड पर हराना, विपक्षी टीम के लिए हमेशा से मुश्किल रहा है। चेन्नई की पिच सीएसके की टीम को सूट तो करती ही है, लेकिन

    इसके साथ-साथ दर्शकों का जो साथ टीम को मिलता है, उससे टीम की दाकत दोगुनी हो जाती है। और पिछले साल से तो इस टीम को हर स्टेडियम मे ही अलग तरह का सपोर्ट मिल रहा है। और इसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग के पूर्व कप्तान ‘महेंद्र

    सिंह धोनी’। चिदंबरम स्टेडियम मे पिछली बार जब धोनी (Dhoni) केकेआर के सामने बल्लेबाजी करने के लिए आए थे, तो शोर मीटर 124 डेसीबल तक जा पहुँचा था। उस मैच मे स्टेडियम मे इतना शोर हुआ था कि केकेआर के ऑल राउंडर आंद्रे रस्सल

    को अपने कान बंद करने पड़ गए थे। इसलिए LSG के लिए आज का मैच काफी मुश्किल भरा होने वाला है, देखना होगा कि मैच के अंत मे कौन सी टीम विजयी होती है।

    कैसा रहेगा चेन्नई मे तापमान (Temperature in Chennai)

    आज चेन्नई मे किस तरह का तापमान रहने वाला है, इसकी बात करें तो हम आपको बता दें कि चेन्नई मे आज का दिन काफी गर्म रहने वाला है। अनुमान है कि चेन्नई मे आज तापमान 28 डिग्री से 36 डिग्री तक रह सकता है। और ये भी हो सकता है कि

    आज के मैच मे बारिश मैच के दौरान परेशान करे, क्योंकि 5 से 7 प्रतिशत इस बात की संभावना है कि बारिश हो। और टॉस के दौरान अगर बारिश आने की आशंका लगती है, तो दोनों ही टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का निर्णय ही लेंगी।

    एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई पिच रिपोर्ट ( Chidambaram Pitch Riport)

    एम ए चिदंबरम की पिच हर बार कि तरह ही इस बार भी स्पिन गेंदबाजों को मदद करने वाली है। और ऐसा ही आज Csk vs Lsg मैच मे दिखने वाला है। अब देखना होगा कि आज किस टीम के स्पिन गेंदबाज इस पिच का ज़्यादा फायेदा उठाते हैं।

    क्योंकि दोनों ही टीमों के पास अच्छे स्पिनर हैं, Chennai Super King के पास अगर रविंद्र जड़ेजा, महीस थीकशना और मोईन अली जैसे स्पिनर हैं। तो वहीं एलएसजी के पास करुणाल पाण्ड्या, रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा जैसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज हैं।

    LSG को CSK के इन खिलाड़ियों के लिए करनी होगी प्लानिंग

    csk key players

    वैसे तो चेन्नई सुपर किंग मे कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कि किसी भी दिन अपने दम पर अपने टीम को मैच जिता सकते हैं। लेकिन फिर भी LSG को चेन्नई के कुछ खिलाड़ियों पर खास प्लानिंग करनी होगी। सबसे पहले तो इन खिलाड़ियों मे रचीन रविंद्र का

    नाम आता है। हालाँकि पिछले कुछ मैचों से रचिन उस फॉर्म मे नहीं दिख रहे हैं, जिस फॉर्म मे वह शुरु के दो मैचों मे दिखे थे। लेकिन इसके बावजूद केएल राहुल की टीम को इस खिलाड़ी पर नज़र रखनी होगी। क्योंकि रचिन ऐसे बल्लेबाज हैं, जो कि

    पवार प्ले मे ही लखनऊ की टीम से मैच छीन सकते हैं। इसके बाद लखनऊ की टीम को शिवम दुबे से सावधान रहना होगा, क्योंकि शिवम एक दो गेंद खेलने के बाद ही हीटिंग करने लगते हैं। शिवम एक खराब स्थिति मे भी अपनी टीम को एक अच्छी

    स्थिति मे ले जाने का हुनर रखते हैं। शिवम दुबे के बाद लखनऊ के गेंदबाजों को महेंद्र सिंह धोनी से खासतौर से सतर्क रहने की ज़रूरत हैं। क्योंकि धोनी एक दो ओवर के लिए ही बल्लेबाजी करने आते हैं, लेकिन जिस क्लियर माइन्ड के साथ धोनी आते हैं,

    वह दूसरी टीम के लिए काफी खतरनाक हो जाता है। और ऐसा हम पिछले कुछ मैचों मे देख चुके हैं, धोनी हर मैच मे 250 से 300 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। और उनकी इस तरह की बल्लेबाजी ही आखिर मे हार जीत कर अंतर कर

    तय कर देती है और ऐसा हम चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस वाले मैच मे देख चुके हैं। इसलिए लखनऊ की टीम को धोनी को रोकने के लिए कोई खास प्लान लाना ही होगा। धोनी के बाद जिस खिलाड़ी से Lsg को सावधान रहना होगा, वह हैं ऑल

    राउंडर रविंद्र जड़ेजा। जड़ेजा अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से अपनी टीम को मैच जितवा सकते हैं। और उसमे भी खासतौर से अपनी गेंदबाजी से, क्योंकि चेन्नई की पिच का जड़ेजा को काफी अनुभव हो चुका है। इसलिए लखनऊ के बल्लेबाजों को

    उनकी गेंदों को सही से खेलना होगा। रविंद्र जड़ेजा CSK की टीम मे एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कि अपनी बल्लेबाजी, अपनी गेंदबाजी और अपनी फील्डिंग से अपनी टीम को मैच जितवा सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग के जिस गेंदबाज से लखनऊ सुपर

    जाएंट्स के बल्लेबाजों को सावधान रहने की ज़रूरत है, उस गेंदबाज का नाम है मथीशा पथीराना। पथीराना एक ऐसे गेंदबाज हैं जिसे CSK अपनी गेंदबाजी के दौरान, मैच की किसी भी स्टेज पर इस्तेमाल कर सकती है। पथीराना की गेंदबाजी किसी पिच की

    मुहताज नहीं है, इसी वजह से वह एक खतरनाक गेंदबाज हो जाते हैं। पथीराना के बाद दीपक चाहर के रूप मे भी CSK के पास एक अच्छा गेंदबाज है, हालाँकि पिछले कुछ मैचों मे वह खेले नहीं हैं। लेकिन पिछले मैच मे वह खेले थे, और उनका

    प्रदर्शन काफी खराब रहा था। लेकिन दीपक चाहर एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो कि पावर प्ले मे दूसरी टीम के 2 से 3 विकेट गिरा सकते हैं, इसलिए लखनऊ की टीम को दीपक की गेंदों को बेहतर तरीके से खेलना होगा। मुस्तफिज़ूर रहमान ने चेन्नई सुपर

    किंग के गेंदबाजी अटैक को और मज़बूत किया है। मुस्तफिज़ूर एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो कि पथीराना के साथ डेथ ओवर्स मे विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने देते हैं। इसलिए लखनऊ सुपर जाएंट्स को इन्हे भी अच्छे से खेलना होगा।

    CSK vs LSG Head To Head Ricord

    चेन्नई सुपर किंग और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच अभी तक 4 मुक़ाबले हुए हैं, जिसमे लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 2 मैच जीते हैं। और वहीं चेन्नई सुपर किंग को 1 मैच मे जीत मिली हैं और एक मैच का रिजल्ट निकलकर नहीं आ सका था। अब आज

    देखना होगा कि चेन्नई सुपर किंग की टीम इस रिकॉर्ड को 2-2 की बराबरी पर कर पाती है या नहीं।

    ये भी पढ़ें : MI vs RR आईपीएल के 38वें मैच में ये खिलाड़ी पड़ सकते हैं सामने वाली टीम पर भारी

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *