Headlines

    गायिका अलका यागनिक को सुनना हुआ बंद | Alka Yagnik Latest News Hindi

    alaka yagnik latest news
    Spread the love

    Alka Yagnik : भारत की मशहूर गायिकाओं में से एक अलका यागनिक (Alka Yagnik) वर्तमान मे एक ऐसी बीमारी से जूझ रही हैं, जिसकी वजह से उन्हे सुनना बंद हो चुका है। और इस बीमारी की जानकारी खुद अलका यागनिक ने एक पोस्ट के ज़रिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है। आइए जानते हैं आखिर क्या है ये बीमारी और किन लोगों को हो सकती है।

    Alka Yagnik Latest News

    alka yagnik latest news

    90’s मे अगर पुरुष गायकों में कुमार सानु का दबदबा रहा है, तो महिला गायिकाओं में अलका यागनिक 90’s की एक ऐसी गायिका रही हैं, जो बाकी महिला गायिकाओं से काफी आगे थीं। उस दौर मे इनकी आवाज़ हर दूसरे-तीसरे गाने मे सुनने को

    मिल जाया करती थी। और आगे चलकर अलका यागनिक कई बड़े सिंगिंग कॉन्टेस्ट शो में एक जज के तौर पर भी नज़र आईं हैं। लेकिन बात अगर अभी की करें तो अलका यागनिक को सुनना बंद हो गया है। और इसकी जानकारी किसी और ने नहीं

    बल्कि खुद अलका यागनिक ने अपने फैंस को दी है। दरअसल अलका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बीमारी की जानकारी अपने फैंस को दी है। अलका ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है और साथ मे एक लंबी पोस्ट लिखी है, आइए जानते हैं अलका यागनिक ने आखिर क्या लिखा है।

    अपनी पोस्ट मे Alka Yagnik ने क्या लिखा

    Alka Yagnik ने अपनी पोस्ट मे लिखा, ‘मेरे सभी चाहने वालों, दोस्तों, फॉलोवर्स और शुभचिंतकों के लिए। कुछ सप्ताह पहले, जैसे ही मे एक हवाई जहाज़ से बाहर निकली तो मुझे अचानक एहसास हुआ कि मैं कुछ सुन नहीं पा रही हूँ। और अब कुछ

    सप्ताह बाद मे हिम्मत एकत्रित कर के उन सभी दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए चुप्पी तोड़ना चाहती हूँ जो मुझसे ये पूछ रहे हैं कि मैं कहाँ गायब हूँ। मुझे मेरे डॉक्टर ने बताया कि मुझे एक दुर्लभ सेंसरी न्यूरल नर्व हेयरिंग लॉस हुआ है। जिससे मेरे सुनने की

    क्षमता कम हुई है, इस बीमारी ने मुझे पूरी तरह से हैरान कर दिया है। मैं इसे स्वीकारने की कोशिश कर रही हूँ, आप सभी से निवेदन है कि आप मुझे अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें। मैं अपने फैंस और अपने युवा कलीग्स को एक सलाह देना चाहूँगी कि

    बहुत लाउड आवाज़ मे सुनने के समय सावधानी बरतें और हेड्फोन का उपयोग करें। मैं अपने पेशेवर जीवन के स्वास्थ्य संकटों को शेयर करने की इच्छा रखती हूँ। आप सबके प्यार और समर्थन के साथ जल्द ही आपके पास आने की आशा कर रही हूँ।

    किन लोगों को हो सकती है ये बीमारी

    • बुज़ुर्ग लोगों मे हो सकती है
    • विटामिन डी की कमी के कारण हो सकती है
    • डायबिटीज के मरीजों में हो सकती है
    • तेज़ आवाज़ के कारण हो सकती है
    • जो लोग लंबे समय तक हेडफोन का इस्तेमाल करते हैं

    ये भी अवश्य पढ़ें : Swara Bhaskar शाकाहारी लोगों पर कटाक्ष करने पर हुईं ट्रोल

    ये भी अवश्य पढ़ें : 31 वर्षीय अभिनेत्री Noor Malabika ने अपने फ्लैट मे पंखे से लटककर की आत्महत्या

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *