Headlines

    Ajit Agarkar ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बताया Shivam Dube का किस वजह से हुआ टी20 विश्व कप के लिए चयन

    ajit agarkar on rinku singh
    Spread the love

    Ajit Agarkar : पिछले मंगलवार को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और उनकी टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का चयन का ऐलान किया। भारतीय टीम के स्क्वाड मे चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज शिवम दुबे भी हैं। आज मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई मे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। और भारतीय टीम से जुड़े प्रश्नों का इन दोनों ने जवाब दिया। और इसी दौरान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया कि आखिर शिवम दुबे को टी20 विश्व कप के लिय क्यों चुना गया है।

    Ajit Agarkar ने शिवम दुबे के चयन का कारण बताया

    agarkar ne shivam dube ko lekar kya kaha

    पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है। भारतीय टीम का जो स्क्वाड है वह काफी संतुलित लग रहा है। और इस स्क्वाड मे चेन्नई सुपर किंग्स के धुरंधर बल्लेबाज शिवम दुबे को भी जगह दी गई है। आज रोहित शर्मा और चयनकर्ता अजीत अगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस मे Ajit Agarkar ने बताया कि क्यों शिवम दुबे का विश्व कप के लिए चयन किया गया है।

    अजीत अगरकर ने क्या कहा

    अजीत अगरकर ने कहा, “हमारी टीम मे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज एक अच्छे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर सकते हैं। और हमारी सोच ये थी कि बीच के ओवर्स मे भी हमारे पास इस तरह की बल्लेबाजी करने वाला बल्लेबाज हो, जिसे फ्री होकर खेलने का लाइसेन्स मिले। और इसी वजह से हमने IPL के प्रदर्शन को ध्यान मे रखते हुए शिवम दुबे को इस टीम मे जगह दी है। हालाँकि अभी इस बारे मे कुछ नहीं कहा जा सकता कि हमारी अंतिम ग्यारह क्या होगी।

    रिंकू सिंह को क्यों नहीं लिया टीम मे Ajeet Agarkar ने बताया

    Rinku singh t20 world cup me kyo nahi hai

    टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड मे जिस एक खिलाड़ी का ना होना, अधिकतर लोगों को खल रहा है, तो वह हैं रिंकू सिंह। रिंकू सिंह पिछले दो आईपीएल सीज़न से अच्छा कर रहे हैं। और पिछले सीज़न के प्रदर्शन की वजह से ही

    उन्हे भारतीय टीम मे भी जगह भी मिली थी। रिंकू को जितने भी मौके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे खेलने को मिले। उन मौकों पर रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया और यही वजह है कि रिंकू सिंह का टी20 विश्व कप के स्क्वाड मे ना होना, क्रिकेट फैंस को

    और क्रिकेट एक्सपर्ट को खल रहा है। और आज मुंबई मे प्रेस कॉन्फ्रेंस मे चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया कि आखिर रिंकू सिंह को टीम क्यों नहीं रखा गया है। अजीत ने कहा, “रिंकू सिंह ने कुछ भी खराब या ग़लत नहीं किया है। कप्तान रोहित शर्मा

    को कलाई स्पिन गेंदबाज के रूप मे अधिक विकल्प चाहिए थे। इसलिए हमें रिंकू सिंह को बाहर रखना पड़ा, हमारे लिए ये फ़ैसला करना काफी मुश्किल था।

    विराट कोहली के चयन पर क्या कहा अजीत अगरकर ने

    virat kohli ke strike rate par kya kaha agarkar ne

    इस प्रेस कॉन्फ्रेंस मे एक पत्रकार ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाते हुए प्रश्न किया। जिसके जवाब मे Ajit Agarkar अगरकर ने कहा कि, “हम लोग विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर ज़्यादा नहीं सोच रहे हैं। वह आईपीएल के

    इस सीज़न मे एक ग़ज़ब की फॉर्म मे हैं और काफी रन बना रहे हैं। हम लोगों के लिए इस विश्व कप मे अनुभव काफी महत्वपूर्ण हैं। भारतीय टीम काफी संतुलित है, इसलिए विराट के स्ट्राइक रेट पर हम लोगों ने विचार भी नहीं किया। लोग उनके स्ट्राइक

    रेट पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट मे खिलाड़ियों पर काफी दबाव होता है। और ऐसे बड़े टूर्नामेंट मे अनुभव ही काम आता है, इसलिए इस टीम मे विराट कोहली को भी शामिल किया गया है।

    हार्दिक पाण्ड्या की फॉर्म पर AJIT AGARKAR ने क्या कहा

    hardik pandya ko lekar kya kaha ajit agarkar ne

    प्रेस कॉन्फ्रेंस मे हार्दिक पाण्ड्या की फॉर्म को लेकर भी प्रश्न किया, जो कि इस विश्व कप मे एक उप कप्तान की भूमिका निभाएंगे। अजीत अगरकर ने हार्दिक पाण्ड्या की फॉर्म के प्रश्न के उत्तर मे कहा कि, “हार्दिक पाण्ड्या एक क्रिकेटर और ऑल

    राउंडर के तौर पर क्या कर सकते हैं, ये हम सभी को पता है। वह एक लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रहे हैं, और वह अपने कप्तान को कई विकल्प देते हैं। उन जैसे खिलाड़ी का अभी तो कोई विकल्प नहीं है। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी बल्लेबाजी,

    गेंदबाजी और फील्डिंग से भारतीय टीम को मैच जितवाने का हुनर रखते हैं। और आशा करते हैं हार्दिक अपनी फिटनिस और बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर मेहनत कर रहे होंगे। वह सही मायने मे एक ऑल राउंडर हैं और वह जिस तरह से बॉलिंग किया

    करते हैं, वह अपने कप्तान रोहित शर्मा को ऑफशन और टीम को संतुलन देंगे।

    ये भी पढ़ें : Dhoni अगले साल IPL खेलेंगे या नहीं, इस पर सुरेश रैना ने क्या कहा

    ये भी पढ़ें : Abhishek Sharma और Travis Head ने DC के खिलाफ की छक्कों और चौकों की बारिश

    FAQ

    Q : क्या शिवम दुबे गेंदबाजी करते हैं?

    Ans : जी हाँ, शिवम दुबे गेंदबाजी करते हैं।

    Q : शिवम दुबे की पत्नी का क्या नाम है?

    Ans : शिवम दुबे की पत्नी का नाम अंजुम ख़ान है।

    Q : शिवम दुबे की लंबाई कितनी है?

    Ans : शिवम दुबे की लंबाई 1.94 मीटर है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *