Headlines

    Abhishek Sharma और Travis Head ने DC के खिलाफ की छक्कों और चौकों की बारिश

    abhishek sharma
    Spread the love

    Abhishek Sharma और Travis Head के रूप मे इस साल SRH को मिली नहीं सलामी जोड़ी ने SRH को लगभग हर मैच मे एक आक्रामक शुरुआत दी है। और ऐसा ही कुछ कल के मैच मे भी देखने को मिला। कल के मैच मे अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने अपनी टीम को एक ऐसी धमाकेदार शुरुआत दी, जिसके चर्चे हर तरफ़ हो रहे हैं।

    Abhishek Sharma और Travis Head ने की चौकों और छक्कों की बारिश

    abhishek sharma and travis head

    IPL 2024 मे किसी टीम की सलामी जोड़ी अगर सबसे खतरनाक और आक्रामक लग रही है, तो वह टीम है संराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)। आईपीएल 2024 मे SRH की टीम ने सलामी जोड़ी के रूप मे अभिषेक शर्मा

    (Abhishek Sharma) और ट्रेविस हेड (Travis Head) को आज़माया। और इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम को और अपने कप्तान को निराश नहीं किया। क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी हर मैच मे अपनी टीम को एक ऐसी शुरुआत दे रहे हैं, जिससे आने

    वाले बल्लेबाजों को ज़्यादा कुछ सोचना नहीं पड़ रहा है। अभिषेक और ट्रेविस अपनी टीम को एक तेज़ शुरुआत देते हैं और फिर जो भी बल्लेबाज क्रीच पर आता है, वह आते ही एक अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाता है। अभी तक IPL 2024 मे अपनी

    टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने वाले अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने कल के मैच मे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम मे चौकों और छक्कों की ऐसी बारिश की, जिसकी चर्चा हर जगह हो रहे हैं। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने

    पावर प्ले मे ही अपनी टीम का स्कोर 125 रन कर दिया था, जो कि IPL के इतिहास मे पावर प्ले मे किसी भी टीम का सर्वाधिक स्कोर है। कल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ Travis Head ने 32 गेंदों मे 82 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली, उनकी इस पारी मे

    11 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इस पारी के दौरान ट्रेविस हेड का स्ट्राइक रेट 278.12 का रहा। और वहीं Abhishek Sharma ने 12 गेंदों मे 46 रनों की विस्फोटक पारी खेली, उनकी इस पारी मे 2 चौके और 6 छक्के शामिल थे। और स्ट्राइक

    रेट के मामले मे अभिषेक शर्मा अपने पार्टनर ट्रेविस हेड से कदम आगे रहे। अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक रेट 383.33 का रहा, इन दोनों की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था, मानो किसी मैच की हाईलाइट चल रही हो।

    SRH 2024 IPL मे बना रही है नए-नए रिकॉर्ड्स

    ऐसा लगता है कि Sunrisers Hyderabad के बल्लेबाज IPL 2024 मे नए-नए रिकॉर्ड्स बनाने के इरादे से मैदान पर उतरते हैं। इसी सीज़न मे MI के खिलाफ SRH की टीम ने आईपीएल के इतिहास मे किसी भी टीम के द्वारा बनाए गए सर्वाधिक स्कोर

    के रिकॉर्ड को तोड़ था। SRH ने MI के खिलाफ हैदराबाद मे 277 रन बनाए थे, उससे पहले ये रिकॉर्ड आरसीबी के नाम था। आरसीबी ने साल 2013 मे पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बेंगलुरू मे 263 रन बनाए थे। SRH टीम के द्वारा सर्वाधिक स्कोर का

    रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद, हर कोई सोच रहा था कि पता नहीं अब ये रिकॉर्ड कब और कौन सी टीम तोड़ेगी। लेकिन किसी को क्या पता था कि इस रिकॉर्ड को भी SRH की टीम ही तोड़ेगी और वो भी इसी सीज़न मे। संराइजर्स हैदराबाद ने अपने

    ही रिकॉर्ड को इसी सीज़न मे RCB के खिलाफ तोड़ा, टीम ने बेंगलुरू मे RCB के खिलाफ 287 का स्कोर खड़ा कर दिया था, जो कि अब किसी भी टीम का सर्वाधिक स्कोर है। और कल जैसी शुरुआत SRH की टीम को मिली थी, उसे देखकर तो ऐसा ही

    लग रहा था कि एक बार फिर ये टीम अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है, लेकिन पहले अभिषेक शर्मा और फिर ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद SRH की टीम उस रफ्तार से रन नहीं बना सकी, जिस रफ्तार से अभिषेक और हेड बना रहे थे। इसी सीज़न

    मे जब संराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ 287 रन बनाए थे, उसी मैच मे SRH की टीम ने कुल 22 छक्के लगाए थे, जो कि किसी भी टीम के द्वारा लगाए गए सबसे ज़्यादा छक्के थे। और इसी रिकॉर्ड को SRH टीम कल के मैच मे तोड़ने से सिर्फ

    एक सिक्स दूर रह गई, क्योंकि टीम ने कल DC के खिलाफ भी 22 छक्के लगाए। और इसके साथ ही ये टीम आईपीएल इतिहास मे पॉवर प्ले मे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली टीम भी बन गई है, कल इस टीम ने पावर प्ले मे 125 रन बना दिए थे, जो

    कि अब पावर प्ले का सबसे सर्वाधिक स्कोर है। SRH के बल्लेबाज जिस सोच के साथ इस सीज़न मे बल्लेबाजी के लिए उतर रहे हैं, अगर ये टीम बल्लेबाजी मे कुछ और रिकॉर्ड इसी सीज़न बना देती है, तो शायद ही किसी को हैरानी हो।

    Delhi Capitals को SRH के खिलाफ मिली बड़ी हार

    T20 क्रिकेट मे 267 जैसे बड़े लक्ष्य को हासिल करना नामुमकिन सा हो जाता है। और ऐसा ही कल के मैच मे भी देखने को मिला, इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी DC की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। क्योंकि पहले ओवर की 5वीं

    गेंद पर ही Delhi Capitals ने अपना पहला विकेट पृथ्वी शॉ के रूप मे गिरा दिया, उन्हे वाशिंगटन सुंदर ने आउट किया। हालाँकि इसी ओवर की पहली 4 गेंदों पर पृथ्वी ने 4 चौके लगाए, जिसे देखकर लगा कि शायद डीसी इस मैच मे SRH की टीम

    को कड़ी टक्कर देने वाली है। पृथ्वी के आउट जाने के बाद दूसरे ओवर की छठी गेंद पर ही डीसी के दूसरे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। सलामी जोड़ी के इतनी जल्दी आउट हो जाने के बाद किसी को भी

    उम्मीद नहीं थी कि इस मैच मे कुछ रोमांच बचा है। लेकिन सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद, डीसी के दो बल्लेबाज जैक फ्रेजर और अभिषेक पोरेल ने जिस तरह की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, उसे देखकर लगा कि डीसी इस मैच मे कुछ कमाल

    कर सकती है। जैक फ्रेजर ने 18 गेंदों पर 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, उनकी इसी पारी मे 5 चौके और 7 छक्के शामिल थे। और वहीं अभिषेक पोरेल ने 22 गेंदों मे 42 रनों की पारी खेली, पोरेल ने अपनी इस पारी मे 7 चौके और 1 छक्का लगाया

    था। इन दोनों की शानदार पारी पर पूर्ण विराम लगाया, मयंक मार्कंडे ने। फ्रेजर और पोरेल के आउट होने के बाद Delhi Capitals के किसी भी बल्लेबाज से वैसी बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली, जिस तरह की बल्लेबाजी फ्रेजर और पोरेल ने की थी।

    हालाँकि बाद मे कप्तान ऋषभ पंत ने 35 गेंदों मे 44 रन बनाए, लेकिन पंत अपनी पारी की शुरुआत मे काफी धीरे खेलेते हुए दिखाई दिए और आखिर मे दिल्ली कैपिटल्स इस मैच को 67 रनों से हार गई।

    ये भी पढ़ें : CSK vs LUCKNOW मैच दर्शकों को MS Dhoni का विंटेज रूप देखने को मिला, MS ने बनाए 9 गेंदों मे 28 रन

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *