KKR vs RR : कल आईपीएल 2024 का 31वां मैच खेला गया, जो कि KKR और RR के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच मे रनों का अंबार लग गया। केकेआर की तरफ से सुनील नारायण ने शतक जड़ा, तो वहीं RR की तरफ से जोस बटलर ने एक मैच जिताऊ शतक जड़ा। और मैच का रिजल्ट मैच की आखिरी बॉल पर आया, कुल मिलाकर कल के मैच ने क्रिकेट प्रेमियों को खूब मज़ा दिलाया।
KKR vs RR मैच मे Jos Buttler के शतक ने दिलाई RR को ऐतिहासिक जीत

कल के मैच मे जब KKR ने RR के सामने 224 का लक्ष्य रखा, तो ऐसा लगा कि RR इस सीज़न का अपना दूसरा मैच हारने वाली है। लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने एक बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दिलाने मे
कामयाब रहे। हालाँकि राजस्थान रॉयल्स एक तरफ से थोड़े-थोड़े अंतराल पर अपने विकेट गिराते जा रही थी, लेकिन बटलर मैच की आखिरी गेंद तक टिके रहे। एक समय ऐसा लग रहा था कि राजस्थान रॉयल्स के हाथ से मैच निकल गया है, क्योंकि
एक समय पर RR को हर ओवर मे 15 रन बनाने थे। और टीम के मुख्य बल्लेबाजों मे सिर्फ जोस बटलर और रोवमन पॉवेल ही बचे हुए थे। मैच के अंतिम पलों मे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रोमन पॉवेल ने एक छोटी, लेकिन मैच जिताऊ तेज़ तर्रार पारी
खेली। पॉवेल ने 13 गेंदों मे 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए, पॉवेल की इस पारी ने जोस बटलर के ऊपर से प्रेशर हटाने का काम किया। हालाँकि जब पॉवेल आउट हुए तो लगा कि शायद जोस बटलर अब अकेले पड़ जाएंगे। लेकिन
जोस बटलर को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो वो कसम खा कर आए हैं कि आज वह अपनी टीम को मैच जिताकर ही जाएंगे। मैच के आखिरी ओवर मे RR को 9 रनों की ज़रूरत थी, और इस ओवर को डालने के लिए केकेआर के कप्तान ने
वरुण चक्रवर्ती को चुना। और वरुण की पहली ही गेंद पर Jos Buttler ने एक शानदार छक्का लगाया, जिसके बाद वरुण ने तीन डॉट बॉल्स फेंकी। मैच की सेकंड लास्ट बॉल पर बटलर ने दो रन लिए और आखिरी बॉल पर सिंगल लेकर अपनी टीम को
एक ऐतिहासिक जीत दिलाई। बटलर ने 60 गेंदों मे 107 रनों की पारी खेली, और उनकी इस पारी मे 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे। बटलर के इस शतक ने सुनील नारायण का शतक खराब कर दिया और अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत
जोस बटलर प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।
पूरे मैच मे रहा Sunil Narayan का जलवा
KKR vs RR मैच मे, राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने टॉस जीतकर, पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया। और जब मैच शुरु हुआ तो ऐसा लगा कि RR ने पहले गेंदबाजी चुनकर सही फ़ैसला किया है। क्योंकि चौथे ओवर मे ही आवेश ख़ान ने
केकेआर के सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट को पवेलियन का रास्ता दिखाया। KKR टीम के एक तरफ से थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट्स गिर रहे थे, लेकिन दूसरी तरफ से सुनील नारायण चौकों और छक्कों की बारिश कर रहे थे। उनकी बल्लेबाजी
देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे उन्हे रोकने के लिए RR के पास कोई भी प्लान नहीं है। दूसरी छोर से विकेट्स गिरने के बावजूद भी Sunil Narayan की बल्लेबाजी की रफ़्तार मे कोई कमी नहीं आई। सुनील लगातार अपने बल्ले से शानदार शॉट्स खेलते
जा रहे थे, जिसकी वजह से वह अपने IPL करियर मे अपना पहला शतक लगाने मे कामयाब हुए। सुनील नारायण ने अपनी पारी मे कुल 56 गेंदों का सामना किया, जिसमे उन्होंने 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 109 रनों की पारी खेली। इस पारी
के दौरान सुनील का स्ट्राइक रेट 194.64 का रहा।
एक बेहतरीन पारी खेलने के बाद सुनील नारायण ने गेंदबाजी से भी दिखाया दम

एक शानदार शतक लगाने के बाद, ऑलराउंडर Sunil Narayan ने अपनी गेंदबाजी से भी अपनी टीम के लिए एक अहम किरदार निभाया। जहाँ KKR के सभी गेंदबाजों रन लुटा रहे थे, वहीं सुनील नारायण अपनी गेंदबाजी से RR के बल्लेबाजों को
एक-एक रन के लिए कड़ी मेहनत करवा रहे थे। हालाँकि सुनील ने पूरे मैच मे शानदार गेंदबाजी की, लेकिन एक अहम मौके पर सुनील ने काफी रन लुट दिए। दरअसल सुनील जब अपना आखिरी, यानि कि चौथा ओवर करने आए, तो उस ओवर मे
रोमन पॉवेल ने एक चौका और दो छक्के लगा दिए। हालाँकि उसी ओवर मे सुनील ने पॉवेल को आउट भी कर दिया था। लेकिन उन नाज़ुक पलों मे सुनील से जो रन दिए, उससे RR एक बार फिर मैच मे आ गई। क्योंकि उस वक्त ऐसा लग रहा था कि RR
के हाथ से मैच निकल चुका है। वैसे सुनील ने पूरे मैच मे अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने अपने 4 ओवरों मे कुल 30 रन दिए और 2 विकेट भी लिए।
KKR और RR अब IPL 2024 Point Table पर किस पायदान पर

कल के मैच के बाद अब KKR और RR अंक तालिका मे किस पायदान पर है उसकी बात की जाए तो आपको बता दें कि RR बड़ी मज़बूती के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है। राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका मे 12 अंकों के साथ पहले नंबर पर है।
और KKR की बात की जाए तो केकेआर अंक तालिका मे 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है। राजस्थान रॉयल्स जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है, उसे देखकर लगता नहीं है कि उसे टॉप 4 मे जगह बनाने मे कोई परेशानी होगी। और वहीं KKR
जिस तरह की टीम है और जिस तरह का अभी तक उस टीम ने प्रदर्शन किया है, उसे देखकर लगता है कि KKR भी टॉप 4 मे जगह बना ही लेगी। हालाँकि ये दोनों टीमें टॉप 4 मे किस पायदान पर रहती हैं, इसके बारे मे फ़िलहाल टिप्पणी करना बहुत मुश्किल होगा।
ये भी पढ़ें : IPL 2024 मे SRH vs RCB मैच मे लगा रनों का अंबार, और SRH ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें : Rajasthan Royals vs Gujarat Titans मैच मे GT ने RR को 2024 IPL मे लगातार 5वीं जीत दर्ज करने से रोक
Q : IPL के इतिहास मे किस बल्लेबाज ने सबसे ज़्यादा शतक लगाएं हैं?
Ans : IPL के इतिहास मे सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, उन्होंने IPL मे 8 शतक लगाएं हैं।
Q : IPL के इतिहास मे कौन-सा खिलाड़ी सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट हुआ है?
Ans : IPL के इतिहास मे ग्लेन मेक्सवेल, दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं, ये तीनों खिलाड़ी 17 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।
Q : सुनील नारायण ने IPL मे कितने विकेट्स लिए हैं?
Ans : सुनील नारायण ने IPL मे 170 विकेट्स लिए हैं।