IPL 2024 : आईपीएल 2024 मे रनों की बरसात देखने को मिल रही है, हर दूसरे तीसरे मैच मे टीमें 200 रनों के स्कोर को छू रही हैं। और यही वजह है कि IPL 2024 मे छक्कों की बारिश देखने को मिल रही है। और कल के मैच मे भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, कल RCB vs SRH मैच मे भी दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगा दिया।
कल RCB vs SRH मैच मे लगा रनों का अंबार

ऐसा लगता है कि RCB अपनी ग़लतियों से सीखने नहीं वाली, क्योंकि कल एक बार फिर उसने दूसरी टीम से रनों की बारिश करवा दी। रॉयल चैलेंज बंगलोर का हर गेंदबाज, संराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों के सामने पानी माँगते हुए नज़र आया। कल के मैच मे ऐसा
लगा कि RCB के किसी भी गेंदबाज के पास, SRH के बल्लेबाजों को रोकने के लिए को भी प्लान तैयार नहीं था। आरसीबी के एक भी गेंदबाज का इक्नॉमि 10 से कम का नहीं था, इसे पता लगता है कि Sunrisers Heydrabad के बल्लेबाजों ने किसी भी
गेंदबाज को नहीं बख्शा। कह सकते हैं कि कल के मैच मे SRH के बल्लेबाजों ने छक्कों की बारिश कर दी, क्योंकि पूरी टीम ने कुल 22 छक्के मारे।
IPL 2024 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा SRH की टीम ने

ऐसा मालूम होता है कि SRH की टीम IPL 2024 मे एक नई सोच और एक नए जुनून के साथ आई है। क्योंकि हर मैच मे संराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज, प्रतिद्वंदी टीम के गेंदबाजों पर हावी होते हुए दिखाई दे रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने
आईपीएल के इसी संस्करण मे किसी भी टीम के सर्वाधिक स्कोर को तोड़ा था, जो कि रॉयल चैलेंज बंगलोर के नाम था। दरअसल RCB के नाम किसी भी टीम के द्वारा बनाए गया सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड था। RCB ने वर्ष 2013 मे पुणे वॉरियर्स के
खिलाफ़ 263 रन का स्कोर बनाया था, और इस स्कोर को SRH की टीम ने कुछ दिन पहले ही तोड़ा था। SRH ने मुंबई इंडियन के खिलाफ़ 3 विकेट्स खोकर 277 रन का स्कोर खड़ा किया था, जो कि IPL के इतिहास मे किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया
सर्वाधिक स्कोर हो गया था। लेकिन किस को पता था कि ये रिकॉर्ड IPL 2024 मे ही टूट जाएगा और तोड़ने वाली टीम भी एक बार फिर से SRH होगी। क्योंकि कल के मैच मे ऐसआरएच की टीम ने RCB के खिलाफ़ 20 ओवर्स मे 3 विकट्स खोकर 287
का एक नया रिकॉर्ड बना दिया। जो कि अब आईपीएल के इतिहास का किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर हो गया है।
ट्रेविस हेड, हेनरिच क्लासेन और अब्दुल समद ने RCB के गेंदबाजों को धोया

287 जैसा विशालकाय स्कोर खड़ा करने मे जिन्ह बल्लेबाजों की अहम भूमिका रही, वे थे ट्रेविस हेड, हेनरिच क्लासेन और अब्दुल समद। हालाँकि SRH के सभी बल्लेबाजों ने ग़ज़ब की बल्लेबाजी की, लेकिन ट्रेविस हेड, हेनरिच क्लासेन और अब्दुल
समद की तरफ से कुछ अलग ही स्तर की बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिला। ट्रेविस हेड ने 41 गेंदों मे 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 102 रनों की धमाकेदार पारी खेली। ट्रेविस ने आईपीएल इतिहास के सबसे तेज़ शतक जड़ने वालों की
लिस्ट मे भी अपना नाम शुमार किया, ट्रेविस अब सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची मे चौथे स्थान पर आ गए हैं। उनसे ऊपर क्रिस गेल, यूसुफ पठान और डेविड मिलर हैं। SRH का पहला विकेट गिरने के बाद आए उनके विकेटकीपर
बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन ने भी RCB के गेंदबाजों को रुलाने मे कोई कसर नहीं छोड़ी। क्लासेन ने 31 गेंदों मे 7 छक्कों और 2 चौकों की सहायता से 67 रनों की शानदार पारी खेली। क्लासेन के द्वारा लगाए गए 7 छक्कों मे एक छक्का 106 मीटर का भी
था। कल का मैच तो ऐसा लग रहा था जैसे कि SRH के बल्लेबाज ये सोच के आ रहे थे कि बहती गंगा मे हाथ धो लिए जाएं। क्योंकि RCB को मैच से पूरी तरह से बाहर करने मे संराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अब्दुल समद ने एक ताबड़तोड़ और
विस्फोटक पारी खेली। अब्दुल समद ने कुल 10 गेंदों का सामना किया, जिसमे उन्होंने 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 37 रन बनाए।
एक पारी मे सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया SRH ने
एक पारी मे सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड तो SRH ने दो बार तोड़ ही दिया है। पहली बार तो RCB का और दूसरी बार खुद का। लेकिन इसके साथ-साथ SRH ने RCB का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। और ये रिकॉर्ड है, एक पारी मे सर्वाधिक छक्कों का,
दरअसल कल के मैच मे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कुल 22 छक्के लगाए, जो कि अब आईपीएल के इतिहास मे किसी भी टीम के द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड RCB के नाम था, आरसीबी ने वर्ष 2013 मे पुणे वॉरियर्स के खिलाफ़ 21 छक्के लगाए थे।
RCB ने ईंट का जवाब पत्थर से देने की कोशिश की, लेकिन रहे नाकामयाब
टी20 मैच मे 288 जैसे विशालकाय लक्ष्य का पीछा करना, लगभग नामुमकिन हो जाता है। लेकिन RCB की टीम ने इस बड़े लक्ष्य को हासिल करने मे अपनी एड़ी चोटी का जोड़ लगाया दिया। क्योंकि टीम के सलामी बल्लेबाज, यानि कि फ़ैफ़ डू
प्लेससीस और विराट कोहली ने अच्छी पारियाँ खेलीं। विराट कोहली ने 20 गेंदों मे 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। और वहीं RCB के कप्तान फ़ैफ़ डू प्लेससीस ने 28 गेंदों मे 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेली।
विराट कोहली के रूप मे रॉयल चैलेंज बंगलोर का पहला विकेट गिरने के बाद RCB के तीन विकेट कुछ ही देर के अंदर गिर गए। जिसके बाद कहीं ना कहीं RCB की टीम पूरी तरह से मैच से लगभग बाहर हो गई। लेकिन इन विकटों के गिरने के बाद
आए, RCB के अनुभवी फिनिशर दिनेश कार्तिक ने कुछ अलग ही स्तर की बल्लेबाजी का नज़ारा दिखाया। हालाँकि कि वह अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला सके, लेकिन अपनी टीम को एक बड़ी और बुरी हार से बचाने मे कामयाब रहे। दिनेश
कार्तिक ने 83 रनों की एक धमाकेदार और विस्फोटक पारी खेली, जिसके लिए उन्होंने मात्र 35 गेंदों का सामना किया। उनकी इस लाजवाब पारी मे 7 छक्के और 5 चौके शामिल थे। दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी के बदौलत ही RCB ये मैच 25 रनों से
हारी, नहीं तो हो सकता था कि ये मैच RCB 65-70 रनों से हारती।
RCB के लिए अब टॉप 4 मे जगह बनाना हुआ बेहद मुश्किल
RCB vs SRH मैच मे RCB के हारने के बाद, अब RCB का टॉप 4 मे जगह बनाना बेहद मुश्किल हो गया है, या यूं कहें कि नामुमकिन सा हो गया है। क्योंकि टीम अपने 7 मैचों मे सिर्फ 1 मैच को जीतने मे कामयाब हो पाई है। और IPL 2024 मे
आरसीबी का बोलिंग अटैक जिस तरह का दिखाई दे रहा है, उसे देखकर लगता नहीं कि वो टीम अपने आने वाले मैचों मे ज्यादातर जीत हासिल कर सकेगी।
कल के मैच के बाद RCB और SRH अंक तालिक मे किस पायदान पर
कल के मैच के बाद अंक तालिका मे आरसीबी की टीम 7 मैच खेलकर 2 पॉइंट के साथ दसवें स्थान पर है। और वहीं SRH की टीम 6 मैच खेलकर 8 पॉइंट के साथ 4 चौथे नंबर पर है।
ये भी पढ़ें : Rajasthan Royals vs Gujarat Titans मैच मे GT ने RR को 2024 IPL मे लगातार 5वीं जीत दर्ज करने से रोक