Headlines

    Anurag Kashyap ने कहा, सच कहूँगा तो अभय मुँह दिखाने लायक नहीं रहेगा | Anurag Kashyap On Abhay Deol

    anurag kashyap on abhay deol
    Spread the love

    Anurag Kashyap On Abhay Deol : फ़िल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की एक नई वेब सीरीज़ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 20 जून 2024 को रिलीज़ हुई है। इस सीरीज़ मे अनुराग कश्यप ने एक अभिनेता के तौर पर काम किया है। और इसी सीरीज़ के प्रमोशन के लिए अनुराग इन दिनों काफी इंटर्व्यूज़ दे रहे हैं। और हाल ही मैं अनुराग ने अपने एक इंटरव्यू मे अभिनेता अभय देओल (Abhay Deol) को लेकर ऐसी बात कही जो कि इन दिनों सुर्खियों मे है। दरअसल अनुराग ने अभय देओल की बात के जवाब मे अपनी बात रखी, जिन्होंने अनुराग को अपने एक इंटरव्यू मे टॉक्सिक कहा था।

    Anurag Kashyap ने अभय देओल पर किया पलटवार

    anurag kashyap ne abhay deol par kya kaha

    पिछले साल ‘मिड्डे इंडिया’ यूट्यूब चैनल को दिए अपने इंटरव्यू मे अभिनेता अभय देओल ने फ़िल्म देव डी के निर्देशक अनुराग कश्यप को टॉक्सिक कहा था। और अब अनुराग कश्यप ने अपने इंटरव्यू मे अभय देओल को लेकर अपनी बात रखी है।

    दरअसल अपनी वेब सीरीज़ बैड कॉप (Bad Cop) के प्रमोशन को लेकर अनुराग ने ‘जेनिस सिकेरा’ नाम के यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया। और इस इंटरव्यू मे बातचीत के दौरान शो की होस्ट जेनिस ने अनुराग कश्यप से पूछा कि क्या वह रीलैशन्शिप

    निभाने मे ठीक नहीं है। क्योंकि पंकज झा ने कहा कि अनुराग डरपोक है और अभय देओल ने आपको टॉक्सिक कहा। और अभय देओल को लेकर अनुराग ने क्या कहा आइए जानते हैं।

    Anurag Kashyap ने क्या कहा (Anurag Kashyap On Abhay Deol)

    अनुराग कश्यप ने कहा कि, ‘अभय देओल मुझसे ‘देव डी’ की शूटिंग से नहीं मिले हैं और वह फ़िल्म के प्रमोशन पर भी नहीं आए थे। और उन्होंने मुझसे तब से बात नहीं की है और अगर वह मुझे टॉक्सिक के रहा है, तो ठीक है,ये उसकी कहानी की

    साइड है। लेकिन सच बोला नहीं सकता है, क्योंकि अगर मैंने सच कहा तो अभय चेहरा दिखाने लायक नहीं रहेगा। और मैं इस बारे में ज़्यादा बात नहीं करना चाहूँगा क्योंकि इससे अभय देओल बकवास लगेगा।

    Abhay Deol ने अनुराग कश्यप को लेकर क्या कहा था

    अभय देओल ने पिछले साल अपने एक इंटरव्यू मे Anurag Kashyap को लेकर कहा था कि, ‘अनुराग ने मेरे बारे मे सार्वजनिक रूप से झूठ बोला कि मैंने उनसे एक होटल के कमरे की माँग की थी। बल्कि वास्तव मे अनुराग मेरे पास आए थे

    और उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम हमारे साथ नहीं ठहर सकते हो, क्योंकि तुम देओल हो। इसलिए मैं तुम्हें एक होटल के रूम रखूँगा’। अभय देओल ने अपनी बात मे आगे कहा, ‘अनुराग ने सचमुच मुझसे यही कहा था, मैं आपको कैमरे पर कह रहा हूँ।

    और वैसे भी क्या उन्होंने प्रेस को बताया कि मैंने होटल के रूम की माँग की थी। इसलिए स्पष्ट रूप से बहुत कुछ चल रहा था जो कि पेशेवर नहीं था। इसलिए वह मेरे लिए सीखने के लिए एक अच्छा सबक था। इसलिए बाद मे मैं इससे बचा क्योंकि मुझे

    अपनी ज़िंदगी मे ज़हरीले लोगों की ज़रूरत नहीं है। हम जानते ही हैं कि जीवन वैसे भी बहुत छोटा है और खोजने के लिए बहुत कुछ है। लेकिन निश्चित रूप से अनुराग कश्यप एक ज़हरीला व्यक्ति है और मैं लोगों को उसके बारे मे चेतावनी दूंगा।

    ये भी पढ़ें : Sunny Leone का डांस शो विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने करवाया रद्द

    ये भी पढ़ें : Swara Bhaskar शाकाहारी लोगों पर कटाक्ष करने पर हुईं ट्रोल

    ये भी पढ़ें : गायिका अलका यागनिक को सुनना हुआ बंद | Alka Yagnik Latest News Hindi

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *