Headlines

    RR vs GT के बीच आज मुक़ाबला, Gujarat Titans को जीत के लिए करनी पड़ेगी कड़ी मेहनत

    Spread the love

    RR vs GT : आज आईपीएल 2024 मे राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच मैच खेला जाना है। इस सीज़न मे दमदार प्रदर्शन करती आ रही राजस्थान रॉयल्स से गुजरात टाइटन्स को एक चुनौती देखने को मिल सकती है।

    IPL 2024 मे 24वां मैच RR vs GT के बीच

    rr vs gt match

    RR vs GT : हर आईपीएल सीज़न की तरह, इस बार भी IPL का क्रेज काफी देखा जा रहा है। और अभी तक IPL 2024 मे 23 मैच खेले जा चुके हैं। और धीरे-धीरे आईपीएल उस स्टेज पर जा रहा है, जहाँ टीमों ने अपने प्रदर्शन को नहीं सुधारा तो काफी

    देर हो जाएगी। और आज आईपीएल 2024 का 24वां मैच खेला जाना है, जो कि राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जाना है। इस सीज़न मे राजस्थान रॉयल्स काफी दमदार प्रदर्शन करती आ रही है। RR ने अभी तक इस

    सीज़न मे 4 मैच खेलें है और चारों मैचों मे टीम ने जीत हासिल की है, और पॉइंट टेबल पर नंबर एक की पोजीशन पर बनी हुई

    है। वहीं GT ने इस सीज़न मे अभी तक 5 मैच खेलें हैं, जिसमे इस टीम को 2 मैचों मे जीत मिली है। GT पॉइंट टेबल पर 7वें पायदान पर है।

    बारिश डाल सकती है मैच मे खलल

    RR vs GT का मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम मे खेला जाएगा, और मुमकिन है कि इस मैच मे बारिश खलल डाल सकती है। बारिश की वजह से टॉस होने मे भी देरी हो सकती है और मैच शुरु होने के बाद भी बारिश मैच का मज़ा किरकिरा

    कर सकती है। और इस वजह से हो सकता है कि जो टीम टॉस जीते, वह टीम पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले।

    गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों को करनी होगी शानदार गेंदबाजी

    गुजरात टाइटन्स को अगर राजस्थान रॉयल्स को इस मैच मे हराना है, तो GT के गेंदबाजों को एक शानदार प्रदर्शन करना होगा। खासकर उमेश यादव और मोहित शर्मा को, क्योंकि दोनों ही इस सीज़न मे अपनी गेंदबाजी से कुछ खास कमाल नहीं कर पाएं

    हैं। मोहित शर्मा से GT को काफी उम्मीदें होंगी, क्योंकि मोहित पिछले दो सीज़न मे गुजरात टाइटन्स के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन इस सीज़न मे मोहित शर्मा ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। GT को ये मैच जीतना है तो टीम को गेंदबाजी

    अच्छी करनी ही पड़ेगी, क्योंकि अब RR के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर भी फॉर्म मे आ चुके हैं। और टीम के बाकी बल्लेबाजों ने समय-समय पर अपनी टीम का बखूबी साथ निभाया है।

    डेविड मिलर के चोटिल होने से GT बल्लेबाजी हुई कमज़ोर

    ऐसा नहीं नहीं है कि गुजरात टाइटन्स को सिर्फ गेंदबाजी मे ही अच्छा प्रदर्शन करना है, बल्कि टीम को अपनी बल्लेबाजी मे भी सुधार करना होगा। पिछले मे मैच मे अगर टीम कुछ मिस किया तो वह थे टीम के धाकड़ फिनिशर डेविड मिलर। डेविड मिलर

    अपनी टीम को कई बार मुश्किल समय से निकालने मे कामयाब हुए हैं। और पिछले मैच मे एक समय ऐसा था जब टीम अपनी फिनिशर डेविड मिलर को मिस कर रही थी। क्योंकि आखिर पलों मे GT के दूसरे फिनिशर राहुल तेवतिया अकेले पड़ते हुए

    दिखाई दिए थे। इसलिए कहीं ना कहीं GT के सभी बल्लेबाजों को अपनी टीम को जिताने के लिए जोर लगाना होगा।

    राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों का IPL 2024 मे दबदबा

    IPL 2024 मे मे राजस्थान रॉयल जिस तरह से प्रदर्शन करती आ रही है, उसे देखकर बाकी टीमों को कहीं ना कहीं उस टीम से डर तो लग रहा होगा। RR ने जिस तरह से अपने शुरु के 4 मैच जीते हैं, उसे देखकर लग रहा है, कि ये टीम इस सीज़न मे पॉइंट

    टेबल मे टॉप 2 की पोजीशन मे फ़िनिश करेगी। टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसमे महत्वपूर्ण भूमिका टीम के गेंदबाजों ने निभाई है। आर आश्विन, यूज़वेन्द्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, आवेश ख़ान और नंदरे बर्गर के रूप मे राजस्थान रॉयल्स के पास

    के पावरफुल गेंदबाजी यूनिट है। टीम के सभी गेंदबाज, रन रोकने के साथ-साथ, विकेट लेने मे भी काफी चतुर हैं। देखना होगा कि गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज इन गेंदबाजों को किस तरह से सामना करते हैं।

    गेंदबाजों के साथ Rajasthan Royals के बल्लेबाजों ने भी दिखाया दम

    राजस्थान रॉयल्स को मिली अभी तक 4 जीतों मे गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभाई है। हालाँकि टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जेसवाल अभी तक उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाएं हैं, जिस तरह का उनकी टीम उनसे

    कर रही होगी। लेकिन टीम के सभी बल्लेबाज अच्छे टच मे नज़र आ रहे हैं, खासकर, रियान पराग। और अब तो टीम के सलामी बल्लेबाजी जोस बटलर भी फॉर्म मे आ गए हैं, क्योंकि पिछले मैच मे बटलर ने एक शानदार शतक लगाकर अपनी टीम

    को जीत दिलाई। टीम के कप्तान संजु सैमसन और हेटमायर भी अच्छी फॉर्म मे नज़र आ रहे हैं, हालाँकि ध्रुव जुरेल ने अभी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। कुल मिलाके देखा जाए तो, RR जो किसी क्षेत्र मे ज़्यादा फिक्र करने की ज़रूरत नहीं है, बस अभी तक जिस तरह से टीम प्रदर्शन करती आ रही है, उसी को आगे बढ़ाना है।

    Q 1 : राजस्थान रॉयल का कोच कौन है?

    Ans : राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगकारा हैं।

    Q 2 : राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन है?

    Ans : राजस्थान रॉयल्स का मालिक द रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *