Headlines

    Anurag Kashyap ने बताया कि क्यों नहीं की अभी तक शाहरुख खान के साथ कोई फ़िल्म

    anurag kashyap shahrukh news
    Spread the love

    Anurag Kashyap : हिन्दी फिल्मों के नामचीन निर्देशकों मे से एक अनुराग कश्यप ने कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है। जिनमे मनोज बाजपयी, नवाज़ूद्दीन सिद्दीकी, के के मेनन, रणबीर कपूर, अभय देओल और जॉन अब्राहिम जैसे स्टार अभिनेता हैं। लेकिन अनुराग कश्यप ने अभी तक अपने करियर मे किंग ख़ान कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख ख़ान के साथ कभी काम नहीं किया है। अनुराग ने शाहरुख के साथ अभी तक काम क्यों नहीं किया है, इसका कारण अनुराग ने हाल ही मे अपने एक इंटरव्यू मे बताया।

    Anurag Kashyap ने कहा शाहरुख के साथ फिल्म करना बहुत मुश्किल

    हिन्दी सिनेमा मे शाहरुख ख़ान एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनके साथ बड़े से बड़ा निर्देशक काम करना चाहता है। और वहीं निर्देशकों मे अनुराग कश्यप एक ऐसे निर्देशक हैं, जिनकी फिल्मों मे लगभग हर अभिनेता अभिनय करना चाहता है। और बात

    अगर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की करें कि क्या वह कभी शाहरुख के साथ काम करेंगे, तो ये फ़िलहाल ना मुमकिन सा लग रहा है। क्योंकि खुद अनुराग कश्यप ने, यूट्यूब चैनल ह्यूमन्स ऑफ सिनेमा को दिए अपने इंटरव्यू मे कहा है कि, “शाहरुख के साथ काम करना नामुमकिन सा है”।

    Anurag Kashyap डरते हैं शाहरुख के फैंस से

    इंटरव्यू मे अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने कहा कि, “मैं शाहरुख ख़ान को काफी पसंद करता हूँ, लेकिन मैं उनके फैंस से बहुत डरता हूँ। आज सोशल मीडिया के दौर मे मुझे स्टार ऐक्टर्स के प्रशंसकों से डर लगता है”। अनुराग ने अपनी बात मे

    आगे कहा, “कोई भी अभिनेता अगर टाइपकास्ट होता है, तो वह अपने फैंस के कारण होता है। क्योंकि ऐक्टर्स के फैंस को उन्हे एक ही तरह के रोल मे देखना पसंद होता है, और अगर उन्हे वैसा नहीं मिलता है, तो वह उस अभिनेता को रिजेक्ट कर देते हैं।

    और इसी वजह से कोई भी अभिनेता नए तरह के किरदार या कोई नई चीज करने से डरने लगता है। इसलिए मैं स्टार्स के साथ फिल्म नहीं बनाता हूँ, क्योंकि, मैं तो अपनी तरह की ही मूवी बनाऊँगा, फैंस के बारे मे, मैं नहीं सोचूँगा कि उन्हे क्या चाहिए।

    और तब उसका जो परिणाम निर्देशक पर आता है ना, वह काफी भारी पड़ता है। और शाहरुख ख़ान की जो छवि है, जो औरा है, मेरा नहीं ख्याल कि मैं उस चीज को केटर कर सकता हूँ। शाहरुख कि अगर ‘फ़ैन’ जैसी फिल्म हिट होती, तो हिम्मत भी कर

    सकता था कि मैं उनके साथ फिल्म करूँ। क्योंकि कोई भी निर्देशक तभी निर्णय लेता है ना कि किसी अभिनेता की किस तरह की फिल्में फैंस देखना चाह रहे हैं। इसलिए मैं फैंस की मुताबिक फिल्में बना ही नहीं सकता हूँ, मेरे अंदर वह कला है ही नहीं।

    मैं अपने बजट की फिल्मों में बेहद खुश हूँ और मैं अपनी फिल्में बनाना चाहता हूँ। और उस फिल्म से कम से कम एक दर्शक तो खुश होगा और वह होगा मैं (मज़ाक के अंदाज़ मे)। क्योंकि पहला दर्शक तो मैं ही हूँगा ना अपनी फिल्म का और अगर मैं ही

    अपनी मूवी से खुश नहीं हूँ। और लगातार सोच रहा हूँ कि ये फिल्म हिट होगी या नहीं, तो मेरे लिए तो ऐसी फिल्में बनाना बेहद मुश्किल है”।

    FAQ

    Q : अनुराग कश्यप की एक निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म कौन सी थी?

    Ans : अनुराग कश्यप के निर्देशन मे बनी पहली फिल्म “पाँच” थी, जो कि अभी तक रिलीज़ नहीं हुई है।

    Q : अनुराग कश्यप की पहली पत्नी कौन थी?

    Ans : अनुराग कश्यप की पहली पत्नी का नाम आरती बजाज है।

    Q : अनुराग कश्यप की कितनी संतान है?

    Ans : अनुराग कश्यप की एक बेटी है, जिसका नाम आलियाह कश्यप है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *