T20 World Cup : क्रिकेट मे जब विश्व कप की बात आती है, तो ऑस्ट्रेलिया का नाम सबसे ऊपर आता है। कोई सा भी विश्व कप हो, हर एक क्रिकेट का जानकार इस टीम को विश्व कप का दावेदार ज़रूर बताता है। और ऐसा ही आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) को लेकर भी ऑस्ट्रेलिया की टीम एक मज़बूत दावेदार बताई जा रही है। और इसकी झलक ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच मे दिखा दी है।
T20 World Cup मे बाकी टीमें हो जाएं ऑस्ट्रेलिया से सावधान

आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट हो, ऑस्ट्रेलिया की टीम फ़ेवरेट ही मानी जाती है और हर बार इस टीम का संतुलन अच्छा लगता है। और इस बार T20 World Cup मे भी ऑस्ट्रेलिया की टीम का संतुलन काफी अच्छा दिख रहा है। और यही वजह है कि ये
टीम फ़ेवरेट मानी जा रही है। भारत और इंग्लैंड के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया को भी इस टी20 विश्व कप मे मज़बूत दावेदार माना जा रहा है। और जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने वॉर्मअप मैच मे नामीबिया के खिलाफ खेली है, उसे देखकर लगता है
कि बाकी टीमों को ऑस्ट्रेलिया से तगड़ी चुनौती मिलने वाली है। अपने वॉर्मअप मैच मे ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला किया और नामीबिया को 20 ओवर्स मे सिर्फ 119 रनों के स्कोर पर रोक दिया। और जब इस लक्ष्य को
हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम आई, तो 119 के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 10 ओवर्स मे हासिल कर लिया।
David Warner ने दिलाई एक तेज़ शुरुआत

आईपीएल के इस सीज़न मे बहुत कम मैच खेलने वाले डेविड वॉर्नर ने नामीबिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच मे शानदार बल्लेबाजी की। 119 के लक्ष्य को हासिल करने मे डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक अहम भूमिका निभाई। वॉर्नर ने
सिर्फ 21 गेंदों मे 54 रनों की पारी खेली, इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 257.14 का रहा। वॉर्नर ने अपनी पारी मे 6 चौके और 3 छक्के लगाए, उन्होंने मिशेल मार्श के साथ 19 गेंदों में 39 रनों ओपनिंग साझेदारी की। मार्श 14 गेंदों में 18 रन बनाकर
रन आउट हुए, मार्श के आउट हो जाने के बाद जोश इंग्लिस सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टिम डेविड के साथ मिलकर 23 गेंदों में 46 रनों की साझेदारी की। टिम डेविड ने 16 गेंदों मे 23 रन
बनाए, जिसमे 3 चौके और 1 छक्का शामिल था। मैच को खत्म डेविड वॉर्नर और मैथ्यू वेड ने किया, दोनों के बीच 10 गेंदों मे 29 रनों की साझेदारी हुई, वेड ने 5 गेंदों मे 12 रन बनाए। और एक शानदार पारी खेलने के लिए डेविड वॉर्नर प्लेयर ऑफ द मैच बने।
जोश हेज़लवूड की गेंदबाजी मे दिखी धार
No 'warm-up' mentality for Josh Hazlewood! #T20WorldCup pic.twitter.com/zlEq6UeKb6
— cricket.com.au (@cricketcomau) May 29, 2024
119 के रन के स्कोर तक रोकने मे ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज जोश हेज़लवूड और लेग स्पिनर एडम ज़म्पा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालाँकि एडम ज़म्पा ने हेज़लवूड से एक विकेट ज़्यादा लिया, लेकिन हेज़लवूड की गेंदबाजी मे एक अलग ही
बात दिखी। उन्होंने अपने 4 ओवर्स मे सिर्फ और सिर्फ 5 रन दिए और विकेट लिए और इन पाँच रनों मे एक रन नो-बॉल का भी था। अपने 4 ओवर्स मे हेज़लवूड ने 3 ओवर तो मेडिन डाले, यानि कि 5 रन उन्होंने सिर्फ एक ही ओवर मे दिए। देखना होगा कि
T20 World Cup 2024 मे बड़ी टीमों के खिलाफ हेज़लवूड किस तरह का प्रदर्शन कर पाते हैं। बात अगर एडम ज़म्पा की गेंदबाजी की करें, तो उन्होंने अपने 4 ओवर्स मे 25 रन देकर 3 विकेट लिए। और वहीं नैथन एलिस और टिम डेविड एक-एक विकेट लेने मे कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें : KKR के बल्लेबाज रिंकू सिंह क्यों अच्छे फिनिशर है, ये उनकी सकारात्मकता से पता चलता है
ये भी पढ़े : Shikhar Dhawan ने Mithali Raj से शादी करने की अफवाह पर लगाया पूर्ण विराम