Headlines

    Delhi Capitals ने गुजरात टाइटन्स को एक रोमांचक मैच मे दी शिकस्त

    Delhi Capitals
    Spread the love

    Delhi Capitals : आईपीएल मे कल एक रोमांचक मैच हुआ, जो खेला गया था दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटन्स के बीच। इस मैच को ऋषभ पंत की टीम ने शुभमन गिल की टीम को 4 रन से हराते हुए अपने नाम किया। एक बड़ा लक्ष्य मिलने के बावजूद गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को एक कड़ी टक्कर दीl

    Delhi Capitals ने गुजरात टाइटन्स को किया परास्त

    delhi capitals bowling

    ऋषभ पंत की कप्तानी मे खेल रही दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 मे टॉप 4 मे जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी कायम रखी है। क्योंकि कल Delhi Capitals ने गुजरात टाइटन्स को एक रोमांचक मैच मे परास्त कर दिया। लेकिन मैच से

    पहले हर कोई गुजरात टाइटन्स को ही फेवरेट बता रहा था, मगर उन सब लोगों को दिल्ली कैपिटल्स ने ग़लत साबित कर दिया। एक बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए, गुजरात टाइटन्स की टीम ने पूरी कोशिश की, लेकिन आखिर मे उन्हे हार का मुँह देखना ही पड़ा।

    Delhi Capitals ने गुजरात टाइटन्स के सामने रखा एक बड़ा लक्ष्य

    delhi capitals batsman rishabh pant and axar patel

    शुभमन गिल ने टॉस जीतकर, ऋषभ पंत की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। जिसके बाद Delhi Capitals ने एक तेज़ तर्रार शुरुआत की, दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और जैक फ्रेजर ने लगभग तीन ओवर्स मे ही बोर्ड

    पर 34 रन लगा दिए। लेकिन चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर ही फ्रेजर को संदीप वॉर्यर ने आउट कर दिया। फ्रेजर ने 14 गेंदों मे 23 रन बनाए, जिसमे दो चौके और दो छक्के शामिल थे। और चौथे ओवर की ही पाँचवी गेंद पर संदीप ने पृथ्वी शॉ को भी

    आउट कर दिया था। पृथ्वी ने सात गेंदों मे ग्यारह रन बनाए, जिसमे दो चौके शामिल थे। पृथ्वी शॉ का विकेट लेने के बाद भी संदीप वॉर्यर का कहर जारी रहा, क्योंकि छठे ओवर की चौथी गेंद पर संदीप ने शाई होप को चलता किया। शाई होप सिर्फ पाँच

    रन ही बना सके, Delhi Capitals के तीन विकेट जल्दी गिर जाने के बाद, टीम को इस मुश्किल घड़ी से निकालने का काम कप्तान ऋषभ पंत और ऑल राउंडर अक्सर पटेल ने किया। इन दोनों के बीच 68 गेंदों मे 113 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई,

    जिसमे 62 रन अक्सर पटेल के थे और 48 रन ऋषभ पंत के।

    ऋषभ पंत ने खेली कप्तानी पारी

    दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी करने आए तो उस समय Delhi Capitals की हालत काफी नाज़ुक थी। और ऋषभ पंत ने अपनी टीम को इस नाज़ुक स्थिति से निकाला। पहले तो उन्होंने अक्सर पटेल के साथ 113 रनों की एक

    अहम साझेदारी की और फिर उसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स के साथ भी एक महत्वपूर्ण साझेदारी की। ऋषभ ने स्टब्स के 67 रनों की साझेदारी की, इन दोनों की साझेदारी ने Delhi Capitals को 224 के स्कोर तक पहुँचाने मे एक अहम भूमिका निभाई।

    क्योंकि इन दोनों के बीच जो साझेदारी हुई, उसमे काफी तेज़ी से रन आए। दोनों ने 18 गेंदों मे 67 रन की साझेदारी की, जिसमे ऋषभ पंत के 40 और स्टब्स के 26 रन थे। और ऋषभ ने आखिरी ओवर मे जो कि मोहित शर्मा ने डाला था, उसमे 31 रन जड़

    दिए। ऋषभ पंत ने 43 गेंदों मे 88 रनों की एक धुआंधार पारी खेली, उन्होंने अपनी इस पारी मे 5 चौके और 8 छक्के लगाए।

    एक अच्छी शुरुआत को गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज भुना नही सके

    gt bowler sandeep warrior

    पावर प्ले मे ही गुजरात टाइटन्स ने Delhi Capitals के 3 विकेट 44 रनों पर ही गिरा दिए थे। और उस समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स को 170 रन भी बनाने मे काफी मेहनत करनी पड़ेगी। क्योंकि तेज़ गेंदबाजी ने अपना काम बखूबी कर

    दिया था और अब राशिद ख़ान और नूर अहमद जैसे अच्छे स्पिन गेंदबाजों को उस सफलता को भुनाना था, जो की संदीप वॉर्यर ने दिलाई थी। लेकिन राशिद ख़ान और नूर अहमद ऋषभ पंत, अक्सर पटेल और स्टब्स के सामने बिल्कुल फीके दिखाई दिए।

    राशिद ख़ान ने अपने 4 ओवर मे 35 रन दिए और उनके हिस्से एक भी विकेट नही आया। और वहीं नूर अहमद ने अपने 3 ओवर्स मे 12 के इक्नॉमि के साथ 36 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट लेने मे कामयाब हो सके। पिछले साल अपनी गेंदबाजी से

    सबको प्रभावित करने वाले जीटी के गेंदबाज मोहित शर्मा इस वर्ष बिल्कुल भी फॉर्म मे नज़र नही आ रहे हैं। और ऐसा ही कल के मैच मे भी देखने को मिला, कल लास्ट ओवर मे मोहित शर्मा के ओवर मे ऋषभ पंत ने 31 रन जड़ दिए। मोहित ने 4 ओवर्स

    मे 73 रन दिए और उनके हिस्से मे एक भी विकेट नही आया। गुजरात टाइटन्स के सबसे सफल गेंदबाज संदीप वॉर्यर रहे, उन्होंने अपने तीन ओवर मे सिर्फ 15 रन दिए और 3 विकेट भी झटके।

    जीटी के गेंदबाजों की असफलता पर पर्दा डालने की कोशिश की जीटी के बल्लेबाजों ने

    गुजरात टाइटन्स को जब Delhi Capitals ने 225 का लक्ष्य दिया तो बहुत कम लोगों को उम्मीद थी कि ये मैच क्लोज जाएगा। लेकिन इस मैच को जीटी के बल्लेबाज काफी क्लोज ले गए, हालाँकि वह इस मैच को जीत तो नही पाए। लेकिन उनकी टीम ने

    अपने फैंस का दिल जीत लिया, क्योंकि जिस तरह से जीटी की टीम इस मैच को जीतने के लिए लड़ी, वह वाकई मे लाजवाब था। हालाँकि दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ही नोर्टजे ने कप्तान शुभमन गिल को आउट कर दिया। और तब ऐसा लगा कि

    बिना शुभमन के ये टीम 200 का आँकड़ा भी नही छू पाएगी। लेकिन फिर रिद्दीमन साह और साई सुदर्शन के बीच 49 गेंदों मे 82 रन की साझेदारी हुई। दोनों की साझेदारी को कुलदीप यादव ने साहा का विकेट लेकर तोड़ा, साहा ने 25 गेंदों मे 39 रन

    बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने ओमरज़ई कुछ नही कर सके, वह 2 गेंदों मे 1 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद डेविड मिलर ने अपनी टीम के लिए एक बेहतरीन पारी खेली, उन्होंने पहले साई सुदर्शन के साथ 15 गेंदों मे 23 रनों की साझेदारी की

    । और फिर उसके बाद उन्होंने शाहरुख ख़ान के साथ 9 गेंदों मे 18 रनों की साझेदारी की। और फिर उसके बाद मिलर ने राशिद ख़ान के 9 गेंदों मे 29 रनों की बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी की। डेविड मिलर ने 23 गेंदों मे 55 रन बनाए जिसमे कि 6

    चौके और 3 छक्के शामिल थे। मिलर के आउट हो जाने के बाद सारी ज़िम्मेदार ऑल राउंडर राशिद ख़ान और साई किशोर पर आ गई थी। और इस जिम्मेदारी को दोनों ने बखूबी निभाया, दोनों के बीच 10 गेंदों मे 25 रनों की साझेदारी हुई। साई किशोर

    19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए, उन्हे राशिख सलाम ने आउट किया। गुजरात टाइटन्स को आखिरी 6 गेंदों मे 19 रनों की ज़रूरत थी, जो कि काफी मुश्किल लक्ष्य था। क्योंकि क्रीच पर राशिद ख़ान ही बल्लेबाज के तौर पर थे, लेकिन राशिद

    ने 2 चौके और 1 छक्का लगाकर मैच का रोमांच बढ़ा दिया। लेकिन अंत मे वह अपनी टीम को मैच नही जीता सके और Delhi Capitals ने ये मैच 4 रनों से जीत लिया।

    ये भी पढ़ें : Csk vs lsg मैच मे सीएसके को एलएसजी से मिली हार पर क्या कहा भारतीय और पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर्स ने

    FAQ

    Q : आईपीएल मे दिल्ली की टीम का सर्वाधिक टोटल क्या है?

    Ans : दिल्ली की टीम ने वर्ष 2011 मे पंजाब के खिलाफ 231 रन बनाए थे, जो कि दिल्ली का अभी तक सर्वाधिक टोटल है।

    Q : लास्ट पाँच ओवर मे आईपीएल मे किस टीम ने सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं?

    Ans : आरसीबी ने वर्ष 2016 मे बैंगलुरु मे गुजरात लायन्स के खिलाफ लास्ट पाँच ओवर मे 112 रन बनाए थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *