आरसीबी केकेआर के बीच जब भी कोई मैच होता है, तो खिलाड़ियों के साथ-साथ इन टीमों के फैंस के बीच भी एक रोमांच पैदा होता है। और कल इन दोनों टीमों के बीच जो मैच हुआ, उसने इन दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के साथ, इनके फैंस को भी नाखून कुतरने पर मजबूर कर दिया। मैच आखिरी गेंद तक गया और आरसीबी इस मैच को 1 रन से हार गई।
आरसीबी केकेआर मैच मे दिखा भरपूर रोमांच

IPL मे जिस तरह से चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस के बीच एक तगड़ी राइवलरी देखने को मिलती है। उसी तरह से विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच राइवलरी देखने को मिलती है। और इन दोनों की वजह से ही इस बार आरसीबी और
केकेआर के बीच भी काफी अच्छी राइवलरी देखने को मिली। हालाँकि गौतम गंभीर एक मेन्टर के तौर पर KKR के साथ जुड़े हैं, लेकिन जिस तरह से डगआउट मे गौतम पूरे जोश के साथ नज़र आते हैं, वह देखने लायक होता है। और विराट कोहली तो
अपने जोश के लिए जाने ही जाते हैं। कल का मैच जब शुरु हुआ तो सब को उम्मीद थी कि ये मैच एक अच्छा मैच होगा और हुआ भी वैसा ही। RCB के कप्तान फाफ़ डू प्लेससीस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और केकेआर ने
20 ओवर मे 222 रन बोर्ड पर लगा दिए। और आखिरी ओवर मे RCB को 21 रनों की ज़रूरत थी, जो कि नामुमकिन सा लग रहा था। क्योंकि बल्लेबाज के तौर पर सिर्फ लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ही क्रीच पर थे और सामने थे KKR के अनुभवी गेंदबाज
मिचल स्टार्क। लेकिन कर्ण शर्मा ने दिखा दिया कि क्यों उनके बारे मे कहा जाता है कि वह ठीक ठाक बल्लेबाजी कर लेते हैं। कर्ण ने आखिरी ओवर मे स्टार्क की गेंदों पर 3 छक्के लगाए, जिससे आरसीबी केकेआर मैच मे एक जबरदस्त रोमांच पैदा हो
गया। लेकिन फिर स्टार्क ने तगड़ी वापसी करते हुए कर्ण को आउट किया , और अंत मे केकेआर की टीम ये मैच एक रन से जीत गई।
KKR आर के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
कल के मैच मे जब केकेआर की टीम बल्लेबाजी करने आई और जिस तरह से KKR की सलामी जोड़ी ने शुरुआत की, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि इस सीज़न मे एक बार फिर कोई टीम 250 रन से ऊपर बोर्ड पर लगाने वाली है। KKR की सलामी
जोड़ी ने शुरु के 4 ओवर्स मे बोर्ड पर 55 रन लगा दिए थे। हालाँकि इस जोड़ी मे अहम योगदान फिलिप सॉल्ट का था, क्योंकि इन 55 रनों मे से 48 रन फिलिप सॉल्ट के थे। सॉल्ट 14 गेंदों मे 48 रन बनाकर आउट हुए, अपनी पारी मे उन्होंने 7 चौके और
3 छक्के लगाए। कल के मैच मे सुनील नारायण बिल्कुल भी टच मे नहीं लगे, सुनील ने 15 गेंदों मे 10 रन बनाए, जिसमे कि 2 चौके शामिल थे। सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद केकेआर की टीम कुछ लड़खड़ाती हुई नज़र आई, क्योंकि सलामी जोड़ी
के आउट हो जाने के बाद, टीम ने अंगकृष रघुवंशी और वेंकतेश अय्यर के रूप मे अपने दो विकेट और गवां दिए। लगभग 100 रन पर 4 विकेट गिर जाने के बाद ऐसा लग रहा था कि केकेआर की टीम शायद 200 का आंकड़ा नहीं छू पाएगी। लेकिन फिर
कप्तान श्रेयस अय्यर और फिनिशर रिंकू सिंह ने ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ली। और मुसीबत के समय मे एक अच्छी साझेदारी की, रिंकू सिंह 16 गेंदों मे 24 रन बनाकर आउट हुए, जिसमे 2 चौके और 1 छक्का शामिल था। और वहीं टीम के कप्तान
श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों मे 50 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमे कि 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। हालाँकि कल के मैच मे आरसीबी आन्द्रे रस्सल के लिए एक अच्छी प्लानिंग कर के आई थी, लेकिन इसके बावजूद भी रस्सल ने 20 गेंदों मे 27 रन
बनाए जिसमे 4 चौके शामिल थे। कल के दिन रस्सल की भूमिका, केकेआर के बल्लेबाज रमनदीप सिंह ने निभाई, उन्होंने 9 गेंदों मे 24 रन बनाए, जिसमे 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे। और इसी छोटी सी आक्रामक पारी की वजह से केकेआर बोर्ड
पर 20 ओवर्स मे 222 रन लगाने मे कामयाब हो पाया।
एक बार फिर आरसीबी की गेंदबाजी बेअसर दिखी
आईपीएल का कोई भी सीज़न हो आरसीबी का गेंदबाजी अटैक हमेशा से बाकी टीमों के मुक़ाबले कमज़ोर ही नज़र आता है। और ऐसा ही इस बार भी लग रहा है, इसी सीज़न मे आरसीबी के खिलाफ संराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 287 रन बोर्ड पर
लगा दिए थे, जो कि किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर हो गया है। आरसीबी के सामने जब कोई टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो RCB के गेंदबाज एक बड़ा स्कोर बनवा देते हैं और अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB बोर्ड पर एक
अच्छा टोटल लगाती है, तो गेंदबाज उस टोटल को डिफेन्ड नहीं कर पाते हैं। और कल के मैच मे भी आरसीबी के गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। क्योंकि गेंदबाजों ने सामने वाली टीम से 222 रन बनवा दिए। ग्रीन और कर्ण शर्मा को छोड़कर,
सभी गेंदबाज काफी महँगे साबित हुए। मुहम्मद सिराज ने 4 ओवर मे 40 रन दिए और एक विकेट लिया, और यश दयाल ने 4 ओवर्स मे 56 रन दिए और 2 विकेट लिए। और लॉकी फर्गुसन ने अपने 4 ओवर्स मे 47 रन दिए और 1 विकेट लिया। लेग
स्पिनर कर्ण शर्मा ने अपने 4 ओवर्स मे 33 रन दिए, उनके हिस्से मे कोई विकेट नहीं आया। ऑल राउंडर ग्रीन ने 4 ओवर्स मे 35 रन दिए और 2 विकेट भी झटके। आरसीबी की गेंदबाजी यूनिट मे अक्सर देखा जाता है कि सारे गेंदबाज एक साथ अच्छा
प्रदर्शन नहीं करते हैं, कभी कोई अच्छा करता है तो कभी कोई। और इसी का नुकसान पूरी टीम को होता है, कहीं ना कहीं कोचिंग स्टाफ़ को इसके बारे मे गहराई से सोचना होगा।
आरसीबी के बल्लेबाजों ने दिखाया लड़कपन

आरसीबी की गेंदबाजी बेशक बेदम नज़र आ रही हो, लेकिन बल्लेबाजी तो भी अच्छा लग रही है। टीम के बल्लेबाजों ने अधिकतर मैचों मे अच्छा प्रदर्शन किया है। और ऐसा ही कल के मैच मे भी देखने को मिला, जब 222 के लक्ष्य को हासिल करने
के लिए सलामी बल्लेबाज फ़ाफ डू प्लेससीस और विराट कोहली ने 2 ओवर मे ही बोर्ड पर 27 रन जोड़ दिए। लेकिन टीम को तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर विराट कोहली के रूप मे पहला झटका लगा, विराट कोहली को हर्षित राणा ने आउट किया।
विराट 7 गेंदों मे 18 रन बनाकर आउट हुए, उनकी इस पारी मे 1 चौका और 2 छक्के शामिल थे। इसके बाद चौथे ओवर की पहली गेंद पर आरसीबी को कप्तान फ़ाफ डू प्लेससीस के रूप मे दूसरा झटका लगा। फ़ाफ 7 गेंदों मे 7 रन बनाकर पवेलीयन
लौटे, उन्हे वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया। आरसीबी के दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद ऐसा लगा मानो आरसीबी इस मैच को बहुत बड़े अंतर से हारने वाली है। लेकिन फिर विल जैक्स और रजत पाटीधर ने चौकों और छक्कों की ऐसी बारिश की,
जिससे केकेआर के गेंदबाजों का पसीना निकल गया। विल जैक्स 32 गेंदों मे 55 रन बनाकर आउट हुए, उनकी इस पारी मे 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। और वहीं रजत पाटीधर ने 23 गेंदों मे ताबड़तोड़ 52 रन बनाए, जिसमे 3 चौके और 5 छक्के
शामिल थे। रजत और जैक्स के विकेट लगभग एक साथ ही गिरे, जिससे केकेआर ने गेम मे फिर से वापसी की। और इसके बाद कैमरॉन ग्रीन भी आते ही चलते बने, उन्होंने 4 गेंदों मे 6 रन बनाए । ग्रीन के आउट होने के बाद महिपाल लोमरोर भी ग्रीन
की तरह ही आते ही चलते बने, महिपाल ने 3 गेंदों मे 4 रन बनाए। आरसीबी के 4 विकेट कुछ ही अंतराल पर गिर जाने के बाद, एक बार फिर ऐसा लगा कि आरसीबी की टीम लक्ष्य से काफी पीछे रह जाएगी। लेकिन फिर सुयश प्रभुदेसाई और दिनेश
कार्तिक ने अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाने के लिए पूरी कोशिक की। प्रभुदेसाई ने 18 गेंदों मे 24 रन बनाए, जिसमे 3 चौके शामिल थे। और दिनेश कार्तिक ने 18 गेंदों मे 25 रन बनाए, उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। दिनेश
कार्तिक के आउट होने के बाद, ऐसा लगा कि अब मैच मे कुछ भी रोमांच नहीं बचा है। क्योंकि लास्ट ओवर मे आरसीबी को जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी। और पिच पर कर्ण शर्मा और मुहम्मद सिराज मौजूद थे और सामने थे दुनिया के बेहतरीन
गेंदबाजों मे से एक मिचल स्टार्क। लेकिन मैच मे अभी असली रोमांच आना बाकी था, क्योंकि Karn Sharma ने मिचल स्टार्क की पहली 4 गेंदों मे से 3 गेंदों पर 3 छक्के लगा दिए। और अब आरसीबी को 2 गेंदों मे 3 रनों की जरूरत थी, लेकिन सेकंड
लास्ट बॉल पर कर्ण शर्मा, मिचल स्टार्क के हाथों कॉटन बोल्ड हो गए, स्टार्क ने एक बहुत अच्छी कैच पकड़ी। इसके बाद आरसीबी को 1 गेंद मे 3 रनों की जरूरत थे और सामने बल्लेबाज थे लॉकी फर्गुसन। कल ऐसा लग रहा था कि शायद इस
सीज़न मे पहली बार सुपर ओवर देखने को मिलेगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं क्योंकि, आखिर गेंद पर दो रन लेने के चक्कर मे फर्गुसन आउट हो गए और आरसीबी ये मैच 1 रन से हार गया।
आरसीबी के लिए अब टॉप 4 मे जगह बनाना हुआ लगभग नामुमकिन
आरसीबी की टीम अपने 8 मैचों मे से 7 मैच हार चुकी है, और अंक तालिका मे 2 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर है। और टीम का प्रदर्शन जिस तरह से रहा है, खासकर गेंदबाजों का, उसे देखकर लगता है कि ये टीम टॉप 4 मे जगह नहीं बना
पाएगी। टीम को टॉप 4 मे जगह बनाने के लिए अपने सारे मैच जीतने पड़ेंगे और उसके बाद भी टीम को दूसरी टीमों के मैचों के रिजल्ट पर निर्भर होना पड़ेगा। इसलिए आरसीबी के लिए अब टॉप 4 मे जगह बनाना नामुमकिन सा हो गया है।
ये भी पढ़ें : Abhishek Sharma और Travis Head ने DC के खिलाफ की छक्कों और चौकों की बारिश