रणवीर सिंह ने अपने अभिनय से कई लोगों को अपना दीवाना बनाया है। अपने फ़िल्मी करियर मे रणवीर सिंह ने कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जिनमे उन्होंने जान फूँक दी थी। और ऐसा ही एक किरदार था फ़िल्म पद्मावत का, जिसमे उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था. इस किरदार को लेकर रणवीर सिंह ने कहा था कि वह एक डार्क फेज़ मे चले गए थे और उन्हे उस किरदार में से निकलने मे काफी मुश्किल हुई थी। रणवीर सिंह के इस बयान पर अभिनेता प्रशांत नारायण ने कहा था कि रणवीर झूठ बोल रहा है। और अब अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने Ranveer Singh का बचाव किया है, नवाज़ ने क्या कहा है आइए जानते हैं।
क्या कहा Nawazuddin Siddiqui ने रणवीर सिंह के सपोर्ट मे

अभिनेता रणवीर सिंह ने कुछ किरदारों को निभाने के लिए काफी मेहनत की है। जैसे कि फ़िल्म बाजीराओ मस्तानी मे बाजीराओ की भूमिका हो या फिर फ़िल्म 83 मे पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका हो या फिर फ़िल्म पद्मावत मे अलाउद्दीन
खिलजी का किरदार हो। और इन किरदारों में सबसे ज़्यादा जिस किरदार को लेकर बात हुई, वह किरदार था अलाउद्दीन खिलजी का। इस किरदार में Ranveer Singh का लुक बेहद खतरनाक था, अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका मे रणवीर काफी
खूँखार लगे थे। इस फ़िल्म मे रणवीर सिंह का लुक तो दर्शकों को खूब पसंद आया ही था, लेकिन इसके साथ-साथ दर्शकों को Ranveer Singh की ऐक्टिंग भी खूब पसंद आई थी। और अपने एक इंटरव्यू मे अपने इस किरदार को लेकर रणवीर ने कहा
था कि, “मैं अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाने के बाद एक डार्क फेज़ मे चल गया था। मुझे खिलजी के किरदार मे से निकलने मे काफी समय लग गया था’। Ranveer की इस बात पर अभिनेता प्रशांत नारायण ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि
रणवीर सिंह ने झूठ बोला था। और अब प्रशांत नारायण का नाम लिए बिना अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने रणवीर सिंह का बचाव किया है। नवाज़ ने कहा, “कोई भी इंसान किसी भी अभिनेता के प्रोसेस पर सवाल खड़ा नहीं कर सकता है कि वह अपने
किरदार को निभाने के लिए क्या कर रहा है या फिर क्या सोच रहा है। और एक मुश्किल भूमिका निभाते समय वह अपनी लाइफ़ कैसे जी रहा है। मुझे लगता है कि जिस भी अभिनेता ने Ranveer Singh को लेकर जो ये बात कही है वह वाकई गैर-ज़िम्मेदाराना है।
ये भी पढ़ें : Anurag Kashyap ने कहा, सच कहूँगा तो अभय मुँह दिखाने लायक नहीं रहेगा | Anurag Kashyap On Abhay Deol
Prashant Narayan ने क्या कहा था
सिद्धार्थ कनन ने अपने यूट्यूब चैनल पर प्रशांत नारायण से पूछा था कि, ‘आप कैसे रिस्पॉण्ड करेंगे कि जब Ranveer Singh जैसे अभिनेता कहते हैं कि वह अपनी ज़िंदगी मे डार्क फेज़ में चले गए थे अपनी फिल्म पद्मावत के किरदार अलाउद्दीन खिलजी
की वजह से’। सिद्धार्थ कनन के इस सवाल पर प्रशांत नारायण ने कहा था कि, ‘वह झूठ बोल रहा है, क्योंकि वह कोई माइन्ड ब्लोइंग अभिनेता नहीं है। या फिर अलाउद्दीन खिलजी कोई इतना बड़ा रोल नहीं है कि आपको बहुत कुछ करना पड़ रहा है’।
प्रशांत ने अपनी बात मे आगे कहा, डार्क फेज़ मे जाना या फिर बहुत कुछ करना। ये सब फालतू की बातें हैं, ये सब इसलिए बोला जाता है क्योंकि कहीं ना कहीं जस्टीफ़ाई तो करना पड़ेगा ना, क्योंकी करोड़ों रुपए मिल रहे हैं’।
ये भी पढ़ें : नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी राष्ट्रगान ना गाने की वजह से हुए ट्रोल | Nawazuddin Siddiqui National Anthem